अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप अमेज़न की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य पूरे भारत में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और संबंधित पेशेवर शिक्षा हेतु अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली और वित्तीय रूप से जरूरतमंद छात्राओं का समर्थन कर उन्हें सक्षम बनाना है।
ये छात्राएं आम तौर पर ‘पहली पीढ़ी की शिक्षार्थी’ होती हैं, जो वंचित और आर्थिक पृष्ठभूमि से सम्बंधित होती हैं।
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप प्रोग्राम, फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (एफएफई) के साथ साझेदारी में अमेज़न द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (एफएफई) एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह वित्तीय बाधाओं का सामना कर रहे, अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली छात्रों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करता है।
बीपीएल श्रेणी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 2023 – शिक्षा के पथ में समृद्धि की दिशा
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 – संक्षिप्त विवरण
ब्यौरा | विवरण | |
स्कॉलरशिप का नाम | अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 | |
प्रदाता | फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (एफएफई) के साथ साझेदारी में अमेज़न | |
लाभार्थी | बी.ई./बी.टेक. कंप्यूटर साइंस या इससे सम्बद्ध पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्राएं | |
लाभ | ग्रेजुएशन पूरा होने तक प्रतिवर्ष 50,000 रुपए | |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2023 | |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से | |
शैक्षणिक सत्र | 2023-24 |
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24– अंतिम तिथि
स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। सभी पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।
नोट;- ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 – पात्रता मानदंड
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदडों को पूरा करना अनिवार्य है।
- बी.ई./बी.टेक. कंप्यूटर साइंस या इससे सम्बद्ध पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।
- छात्रा वर्तमान में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हो।
- छात्रा ने उच्चतर माध्यमिक/पूर्व-विश्वविद्यालय/इंटरमीडिएट/सीबीएसई/आईएससी या समकक्ष बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 के बाद उत्तीर्ण की हो।
- छात्रा ने राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातक में प्रवेश लिया हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
अहिल्याबाई निःशुल्क शिक्षा योजना 2023, छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन करना होगा आसान
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 – लाभ
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 के तहत चयनित छात्राओं को मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।
- स्नातक स्तर तक प्रति वर्ष 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि।
- पढ़ाई के प्रथम वर्ष में लैपटॉप
- तकनीकी कॅरिअर, कौशल-निर्माण के साथ-साथ नेटवर्किंग अवसरों के लिए मेंटरशिप
- अमेज़न इंटर्नशिप में शामिल होने का अवसर।
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 – आवश्यक दस्तावेज
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं की अंकसूची
- राज्य या केंद्रीय प्रवेश परीक्षा का रैंक प्रमाणपत्र
- सीट आवंटन हेतु परामर्श पत्र
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र या वेतन पर्ची (3 महीने की) या आईटी रिटर्न फॉर्म
- शैक्षणिक/छात्रावास/मेस फीस भुगतान की रसीदें
- ई-आधार या आधार कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी
- कॉलेज द्वारा जारी किया गया वास्तविक प्रमाण पत्र
- महाविद्यालय से प्राप्त अनुमानित व्यय का विवरण
- बैंक खाते के विवरण की पुष्टि हेतु बैंक पासबुक की प्रति
- अभिभावक घोषणा पत्र
बी वाय पी एल सशक्त स्कॉलरशिप 2023-24 – 30,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 – आवेदन प्रक्रिया
स्कॉलरशिप के लिए पात्र विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।
- आवेदन पत्र उपलब्ध होगा, प्रारंभिक आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें।
- मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन जमा करें।
अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 – संपर्क विवरण
स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर – 080-25201925 (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक)
ईमेल – enquiry@ffe.org
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – Amazon Future Engineer Scholarship 2023-24 हेतु आवेदन करने के लिए कौन से पाठ्यक्रम का चयन करना चाहिए?
बी.ई./बी.टेक, इंटीग्रेटेड एमटेक, एमबीबीएस, 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत आवेदन के पात्र हैं।
प्रश्न – अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलर्स का चयन कैसे किया जाएगा?
फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा स्कॉलर्स का चयन उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और पारिवारिक आय के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं –
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना
- आवेदक की शैक्षणिक प्रमाणों और पारिवारिक पृष्ठभूमि का ऑनलाइन सत्यापन
- चयन मानदंड के आधार पर अंतिम चयन
प्रश्न – विद्यार्थियों को Amazon Future Engineer Scholarship 2023-24 प्रोग्राम के तहत स्कॉलरशिप राशि कब प्राप्त होगी?
छात्रवृत्ति निधि का भुगतान फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा 31 मार्च 2024 से पहले कर दिया जाएगा।
प्रश्न – Amazon Future Engineer Scholarship 2023-24 प्रोग्राम के तहत मिलने वाली राशि कितनी है?
स्कॉलर्स को प्रति वर्ष प्रति विद्यार्थी 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि मिलेगी। छात्रवृत्ति का वार्षिक नवीनीकरण किया जाएगा बशर्ते विद्यार्थी एफएफई द्वारा निर्धारित शैक्षणिक और वित्तीय मानदंडों को पूरा करते हों।
प्रश्न – मैंने अपना आवेदन भर दिया है, लेकिन एफएफई (फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस) की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यदि आप आवेदन योग्य हैं, और आपने प्राथमिक दस्तावेज सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए हैं, तो आपको एफएफई टीम से 10 दिनों के भीतर एक कॉल प्राप्त होगा। इसके बाद आपका आवेदन चयनित हो जाएगा और आपको अतिरिक्त दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
प्रश्न – अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर स्कॉलरशिप 2023-24 प्रोग्राम के तहत कितने लोगों का चयन किया जाएगा?
सत्यापन और चयन के बाद पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर 500 पात्र स्कॉलर्स को लाभ प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – कन्या सुमंगला योजना 2023-24 – बालिकाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं समृद्धि हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की पहल