Home छात्रवृत्ति MPTAAS Scholarship Portal 2025 – पात्रता, लाभ व आवेदन प्रक्रिया

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – पात्रता, लाभ व आवेदन प्रक्रिया

by Sadhana Soni

 मध्य प्रदेश ट्राइबल अफेयर्स एंड शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑटोमेशन सिस्टम (MPTAAS), मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बनाया गया एक पोर्टल है। इस पोर्टल पर निम्न वर्ग के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य के आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा योजनाएं उपलब्ध है।

इस लेख के माध्यम से हम विद्यार्थियों को MPTAAS पोर्टल पर आवेदन कैसे करें?, MPTAAS login सहित अन्य जानकरी देने जा रहे हैं। विद्यार्थी हितग्राही प्रोफाइल पर रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। MPTAAS स्कॉलरशिप 2025 के लिए पात्रता, दस्तावेज़, लाभ व आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – उद्देश्य

MPTAAS पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं का मुख्य उद्देश्य एससी, एसटी के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन को सुविधाजनक बनाकर उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। MPTAAS पोर्टल पर जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग (MPTAASC) द्वारा क्रियान्वित योजनाओं एवं प्रक्रियाओं को पूर्ण कम्प्यूटरीकृत किया गया है। इससे योजना का फायदा सीधे लिया जा सकता है। पोर्टल पर सभी हितग्राहियो को अपनी एक अलग प्रोफाइल आईडी बनानी होती है।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – संक्षिप्त विवरण

विषय MPTAAS Portal 2025
द्वारा जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र.
किसके लिए मध्यप्रदेश राज्य के उम्मीदवारों के लिए
योजना का उद्देश्य पोर्टल द्वारा सभी योजनाओं को सरल रूप में क्रियान्वित करना
लाभार्थी एससी एवं एसटी जाति के उम्मीदवार
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in
शैक्षिक वर्ष 2025

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – विवरण

MPTAASC का पूरा नाम (Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System) मध्‍यप्रदेश ट्रायबल अफेयर एवं शेड्यूल कास्ट वेलफेयर आटोमेशन सिस्‍टम है। MPTAAS Portal, जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की कम्प्यूटरीकृत प्रणाली है।  जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग बड़े स्तर पर कार्यरत होकर अनेक प्रकार की योजनाओं का पारदर्शी संचालन करता है। MPTAAS Portal, पर योजनाओं के ऑनलाइन संचालन से कम समय में आसानी से योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना संभव हुआ है। MPTAAS के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं जैसे – आकांक्षा योजना, कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन, प्रतिभा योजना, UPSC कोचिंग योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, हॉस्टल प्रबंधन प्रणाली, आवास सहायता आदि योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथियां

MPTAAS के लिए आवेदन प्रक्रिया आम तौर पर जुलाई में शुरू होती है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि MPTAAS पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने व अंतिम तिथि से जुड़ी जानकरी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – लाभ

  • MPTAAS Portal पर योजनाओं के कंप्यूटरीकरण हेतु Software और Functional रिक्वायरमेंट स्पेसिफिकेशन मॉड्यूल पीएमयू टीम द्वारा तैयार किया गया है। जिसका चयन नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज Inc (NICSI) द्वारा किया गया है।
  • योजनाओं की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • पीआईयू (MAPIT) द्वारा योजनाओं और सम्बंधित मॉड्यूल, प्रक्रियाओं के ऑनलाइन एप्लीकेशन (सॉफ्टवेयर) का निर्माण किया गया है ।
  • पोर्टल को सरलता के लिए आधार UIDAI, ई-डिस्ट्रिक्ट, समग्र पोर्टल, SRDH, NPCI, माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल, IFMIS, HRMIS, CCTNS आदि से लिंक किया गया है।
  • MPTAASC Portal के अधीन कुल 18 मॉड्यूल्स बनाए गए हैं।
  • MPTAASC के हितग्राहियों को आधार बेस्ड DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने मात्र से ही आसानी से उनके बैंकअकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  • MPTAAS Portal पर हितग्राही प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन, login (mptaas login) कर खुद ही आवेदन कर सकते हैं व MPTAAS Application Status देख सकते हैं।

 पोर्टल पर उपलब्ध स्कॉलरशिप से सम्बंधित लाभ

हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स को अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि दी जाती है। MPTAAS Scholarship में निम्नलिखित समूह शामिल हैं।

शिक्षा स्ट्रीम / समूह हॉस्टलर्स के लिए डे स्कॉलर्स के लिए
ग्रुप I – मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, एम.फिल, पीएचडी, यूजी, पीजी 1500 रुपए 550 रुपए
ग्रुप II फार्मेसी, नर्सिंग, एलएलबी जैसे यूजी / पीजी (बिजनेस कोर्स के अलावा) 820 रुपए 530 रुपए
ग्रुप III – स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जो समूह  I और II में शामिल नहीं हैं जैसे – बी.एस सी., बी ए 570 रुपए 300 रुपए
ग्रुप IV कक्षा 11वीं और 12वीं 380 रुपए 230 रुपए

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – योग्यता मानदंड

छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सम्बंधित योजना के लिए पात्रता शर्तों को जान लेना चाहिए। MPTAAS Scholarship के लिए पात्रता शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) जैसी आरक्षित श्रेणियों से संबंधित होना चाहिए।
  • पारिवारिक वार्षिक आय (सभी स्रोतों से) 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत नहीं होने चाहिए।
  • इस पोर्टल का लाभ मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवार ले सकते है।
  • इस पोर्टल पर विभिन्न स्तर के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की योजनाएं हैं। पहली से 12वीं कक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी के विद्यार्थी MPTAAS Registration कर सकते हैं।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – आवश्यक दस्तावेज

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार रखना अनिवार्य है।

  • आवेदक की पासपोर्ट के आकार की फोटो
  • आवेदक का आईडी प्रमाण (पहचान प्रमाण )
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • नवीनतम शुल्क रसीद और प्रवेश पत्र
  • आवासीय प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की बैंक पासबुक का विवरण

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – MPTAAS Registration सम्बन्धी निर्देश

  • आवेदन पत्र में मांगे गए सभी दस्तावेजों में आवेदक का विवरण जैसे – नाम, जन्म तारीख एक सामान होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा बैंक अकाउंट में लिंक कराए गए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक के बैंक खाते और आधार नंबर का लिंक होना अनिवार्य है।
  • Aadhar Bank Mapper की मदद से बैंक अकाउंट से आधार के लिंक होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

MPTAAS Portal पर ऑनलाइन MPTAAS Registration के लिए MPTAAS पोर्टल पर नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण करना होगा। इसके लिए MPTAAS Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

  • सबसे पहले MPTAAS Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब मेन मेनू में जाकर MPTAASC पर क्लिक करें।
  • MPTAAS Login फॉर्म खुलेगा।
  • अब हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी अपने आधार कार्ड के अनुसार भरें।
  • पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जाति प्रमाण पत्र नंबर भरें।
  • इसके बाद “सुरक्षित करें एवं आगे जाएं” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जाति एवं समग्र आईडी की जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की जानकारी भरें।
  • आपके द्वारा भरी गई जानकारी को ध्यान से चेक करें।
  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें, व भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – पोर्टल पर उपलब्ध प्रमुख योजनाएं

इच्छुक योग्य उम्मीदवार MPTAAS Login 2025 के माध्यम से पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। MPTAAS पोर्टल पर उपलब्ध योजनाएं निम्नलिखित हैं।

  • प्रतिभा योजना
  • आवास सहायता योजना
  • पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप योजना
  • सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • आकांशा योजना
  • UPSC कोचिंग योजना
  • हॉस्टल छात्रवृति योजना
  • विदेश अध्ययन योजना
  • दिल्ली आवास योजना
  • विद्यार्थी कल्याण स्कीम

MPTAAS Scholarship Portal 2025 – संपर्क विवरण

ऑफिशियल पोर्टल लिंक यहाँ क्लिक करें
टोल फ्री नंबर 1800 2333 951
हेल्प डेस्क helpdesk.tribal@mp.gov.in

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

MPTAASC पोर्टल का पूरा नाम क्या है?

MPTAASC पोर्टल का पूरा नाम- मध्‍यप्रदेश ट्रायबल अफेयर एंड शेडयूल्ड कास्ट वेलफेयर आटोमेशन सिस्‍टम (Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System) है।

MPTAASC पोर्टल क्या है?

MPTAASC पोर्टल, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित पोर्टल है। MPTAAS Portal पर स्कॉलरशिप, विभागीय उपयोगकर्ता प्रोफाइल पंजीकरण, हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण सहित अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं।

MPTAAS की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

एमपीटीएएएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS है।

यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY) 2023 – आवेदन प्रक्रिया, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन

You may also like