टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26, टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की एक CSR पहल है, जिसका उद्देश्य वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले मेधावी छात्रों को सशक्त बनाना है। टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप प्रोग्राम ट्रांसजेंडर छात्रों, दिव्यांग व्यक्तियों, महिलाओं और एससी/एसटी समुदायों से आने वाले उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है जो कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, मैनेजमेंट, डेटा साइंस, स्टैटिस्टिक्स, रिस्क मैनेजमेंट, बी.कॉम, बी.एससी., बीबीए, बीबीआई, बीए आदि जैसे प्रोफेशनल क्षेत्रों में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं। पात्र छात्रों को उनकी शैक्षणिक यात्रा में सहायता के लिए प्रति वर्ष 15,000 रुपये की निश्चित छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: संक्षिप्त विवरण
| स्कॉलरशिप का नाम | टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 |
| किसके द्वारा | टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड |
| किसके लिए | ट्रांसजेंडर छात्र, दिव्यांग व्यक्ति, महिला और एससी/एसटी समुदायों के छात्रों हेतु |
| लाभ | प्रति वर्ष 15,000 रुपये की निश्चित छात्रवृत्ति राशि |
| आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2025 |
| आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से |
| शैक्षणिक सत्र | 2025 |
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: अंतिम तिथि
इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31दिसंबर 2025 है। इच्छुक योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025 – प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: पात्रता
टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं –
- आवेदकों का नामांकन कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, मैनेजमेंट, डेटा साइंस, स्टैटिस्टिक्स, रिस्क मैनेजमेंट, बी.कॉम, बी.एससी., बी.बीए, बी.बीआई, बी.ए. आदि जैसे प्रोफेशनल क्षेत्रों के किसी स्नातक पाठ्यक्रम में होना आवश्यक है।
- यह छात्रवृत्ति ट्रांसजेंडर छात्रों, दिव्यांग व्यक्तियों, महिला छात्रों तथा एससी/एसटी समुदाय के छात्रों हेतु उपयुक्त है।
- विद्यार्थियों के परिवार की कुल वार्षिक आय (सभी स्रोतों से) 5,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम पूरे भारत (पैन इंडिया) के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है।
- बड्डी4स्टडी और टाटा AIA के कर्मचारियों के बच्चे इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र नहीं हैं।
Mahindra Saarthi Abhiyaan 2025-26: कमर्शियल ड्राइवर्स की बेटियों के लिए स्कॉलरशिप!
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: लाभ
चयनित छात्रों को टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप 2025-26 के तहत प्रति वर्ष ₹15,000 की एकमुश्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
(नोट – स्वीकार्य खर्चों में शैक्षिक शुल्क, परीक्षा शुल्क और अन्य शैक्षणिक‑संबंधित व्यय शामिल हैं, जबकि यात्रा, भोजन, उपकरण (मोबाइल/लैपटॉप आदि) या इसी प्रकार के गैर‑शैक्षणिक खर्च स्वीकार्य नहीं हैं।)
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: आवश्यक दस्तावेज
टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ
- पहचान प्रमाण (दोनों तरफ़ की प्रति)
- कक्षा 10 एवं 12 की अंकसूची
- पारिवारिक आय का नवीनतम प्रमाणपत्र
- स्कूल/कॉलेज की नवीनतम फीस रसीद
- विद्यार्थी पहचान प्रमाण (आईडी कार्ड/बोनाफाइड छात्र प्रमाणपत्र/स्कूल से जारी पत्र)
- फीस संरचना
- बैंक पासबुक (केवल छात्र के खाते या छात्र एवं अभिभावक के संयुक्त खाते की)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- मृत्यु प्रमाणपत्र/तलाक़ डिक्री/कोई शपथपत्र (यदि लागू हो)
- अनाथ प्रमाणपत्र/अनाथालय से जारी पत्र (यदि लागू हो)
- ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाण/किसी एनजीओ द्वारा जारी पत्र (यदि लागू हो)
राजीव गांधी डिजिटल योजना – राजस्थान के मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप पाने का सुनहरा मौका!
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: आवेदन प्रक्रिया
टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
- स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: संपर्क विवरण
टाटा एआईए पारस स्कॉलरशिप 2025-26 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क कर सकते हैं।
फ़ोन – 011-430-92248 (एक्सटेंशन: 335) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक (IST))
ईमेल – parasscholarship@buddy4study.com
देवनारायण गुरुकुल योजना 2025-26: विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवासीय शिक्षा!
TATA AIA Paras Scholarship Program 2025-26: FAQs
प्रश्न 1: टाटा AIA पारस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
टाटा AIA पारस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए स्कॉलर्स का चयन एक बहु‑स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है। सबसे पहले प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग निर्धारित पात्रता मानदंड और शैक्षणिक प्रदर्शन व आर्थिक स्थिति के आधार पर की जाती है। इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाता है और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों का टेलीफोनिक इंटरव्यू लिया जाता है। अंतिम चयन और छात्रवृत्ति स्वीकृति पूरी तरह स्कॉलरशिप प्रदाता के विवेक और निर्धारित मानकों पर निर्भर करती है।
प्रश्न 2: चयनित होने पर मुझे टाटा AIA पारस स्कॉलरशिप की राशि कैसे मिलेगी?
यदि आपका चयन हो जाता है, तो स्वीकृत छात्रवृत्ति राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसलिए आवेदन के समय सक्रिय बैंक खाता और सही बैंक विवरण देना अत्यंत आवश्यक है।
प्रश्न 3: क्या टाटा AIA पारस स्कॉलरशिप पढ़ाई के अगले वर्षों के लिए भी जारी रहेगी?
हाँ, यह स्कॉलरशिप प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के लिए नवीनीकृत की जा सकती है, बशर्ते आप कार्यक्रम द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों, जैसे न्यूनतम अकादमिक प्रदर्शन और अन्य आवश्यक मानदंडों को लगातार पूरा करते रहें।
प्रश्न 4: मैं LGBTQ+ कम्युनिटी से आता हूँ, क्या मैं टाटा AIA पारस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
हाँ, टाटा AIA पारस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 ट्रांसजेंडर छात्रों, दिव्यांग व्यक्तियों, महिलाओं तथा SC/ST समुदाय से संबंधित छात्रों के लिए उपलब्ध है। यदि आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न 5: टाटा एआईए का विस्तृत परिचय क्या है?
टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (टाटा AIA) टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और एआईए ग्रुप लिमिटेड (AIA) द्वारा गठित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। टाटा एआईए लाइफ, भारत में टाटा की प्रमुख नेतृत्वकारी स्थिति को एआईए की एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 18 बाज़ारों में फैली, विश्व की सबसे बड़ी स्वतंत्र सूचीबद्ध पैन-एशियन लाइफ इंश्योरेंस समूह के रूप में उपस्थिति के साथ जोड़ती है।
समृद्ध भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध यह कंपनी समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालकर अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) को भी पूरा करती है, और यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम ऐसी ही पहलों में से एक है।
यह भी पढ़ें – Aspire Leaders Program 2026 – सीमित आय वाले युवाओं के लिए वैश्विक नेतृत्व का अवसर!