Home छात्रवृत्ति प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023, आवेदन प्रक्रिया व लाभ

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023, आवेदन प्रक्रिया व लाभ

by Sadhana Soni

देश में कन्याओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने हेतु ऐसे कई योजनाएं हैं जो उन्हें मदद प्रदान कर रही हैं ऐसी ही एक योजना की जानकरी हम इस लेख के माध्यम से देने जा रहे हैं। इस योजना का नाम प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप है। इसके तहत ऐसी छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं लेकिन उनके पास अपने इस सपने को पूरा करने के लिए पैसों की कमी हैं।

Pratibha kiran scholarship को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है जिससे मेधावी छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अपना हुनर दिखा सकें। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मदद से छात्राएं बिना किसी वित्तीय परेशानी के अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगी। प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकरी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 – विवरण

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी जिसका उद्देश्य गरीबी का सामना कर रहे परिवारों की बालिकाओं को उनकी उच्च शिक्षा को पूरा करने में मदद प्रदान करना है। प्रतिभा किरण स्कालरशिप के माध्यम से होनहार छात्राओं को प्रतिमाह 500 रुपए की स्कॉलरशिप स्वरूप आर्थिक मदद दी जाएगी जो उन्हें एक वर्ष में 10 महीनों के लिए प्राप्त होगी, यानि एक वर्ष में कुल 5000 रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। इस योजना से छात्राओं को शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राएं प्रतिभा किरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 – उद्देश्य

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप को शुरू करने के पीछे मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की मेधावी जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सहायता प्रदान करना है। Pratibha kiran scholarship की मदद से छात्राओं को पैसों की तंगी के चलते अपनी शिक्षा बीच में ही नहीं छोड़ना पड़ेगी।  Pratibha kiran scholarship छात्राओं को सक्षम बनाने व उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में मदद करेगी।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 – संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप
द्वारा मध्य प्रदेश सरकार
किसके लिए मध्य प्रदेश की 12वीं पास छात्राओं के लिए
उद्देश्य जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा के मदद प्रदान करना
ऑफिशियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in
वर्ष 2023
स्कॉलरशिप राशि 5000 रुपए प्रति वर्ष (500 रुपए महीना, 10 माह के लिए)
आवेदन का प्रकार   ऑनलाइन

 प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 – मानदंड

Pratibha kiran scholarship का लाभ लेने के लिए छात्राओं को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र की निवासी हो।
  • आवेदक ने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक के पास आय व जाति प्रमाण पत्र हो।
  • आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर व बीपीएल (गरीबी रेखा के नीचे) आने वाले परिवार की बालिका होनी चाहिए।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप मध्य प्रदेश सरकार की योजना है।
  • यह योजना केवल गरीबी रेखा में आने वाली जरूरतमंद लेकिन पढ़ाई में होशियार छात्राओं के लिए है।
  • चयनित छात्राओं को मिलने वाली राशि हर महीने 500 रुपए प्रदान की जाएगी।
  • यह स्कॉलरशिप एक वर्ष में केवल 10 महीने के लिए दी जाएगी।
  • छात्राओं को कुल 5000 रुपए हर साल प्राप्त होंगे।
  • मध्य प्रदेश की सभी बालिकाएं अपनी उच्च शिक्षा के लिए इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
  • Pratibha kiran scholarship बालिकाओं को मदद प्रदान कर उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करेगी।
  • ऐसी छात्राएं जिन्होंने 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे Pratibha kiran scholarship के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • Pratibha kiran scholarship का लाभ लेने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे।
  • स्कॉलरशिप राशि के वितरण के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाएगा।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 – महत्वपूर्ण दस्तावेज

उम्मीदवार को आवेदन के पहले ही आवेदन में लगने वाले दस्तावेज तैयार कर लेना चाहिए।  इससे आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।  आवेदन के समय लगने वाले अनिवार्य दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • शहरी आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023  – आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में सम्पूर्ण जानकरी नीचे दी गई है।
  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।

  • अब होम पेज पर स्टूडेंट कार्नर में क्लिक करके रजिस्टर योरसेल्फ के विकल्प को चुनें।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें अपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें।

  • अब प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एक ओटीपी नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • अब वेरीफाई ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) फॉर्म खुल जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन पेज पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, माता का नाम, समग्र आईडी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैटेगरी आदि ध्यान से भरें।
  • अब रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।

 

लॉगिन कैसे करें?

स्टूडेंट लोगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर स्टूडेंट्स लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुल जाएगा।

  • लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप स्टूडेंट लॉगिन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?

  • लॉगिन करने के बाद मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अप्लाई/न्यू एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म मांगी गई जानकारी भरें।
  • इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।

एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके बाद ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस में जाकर गांव की बेटी/ प्रतिभा किरण/ विक्रमादित्य योजना ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक नई पेज खुलेगा।

  • अब अपनी एप्लीकेंट आईडी, एकेडमिक ईयर व कैप्चा कोड भरें।
  • अब शो माय एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह एप्लीकेशन स्टेटस देख सकेंगे।

स्टूडेंट अपना रिकॉर्ड कैसे देखें ?

स्टूडेंट रिकॉर्ड सर्च करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब सर्च स्टूडेंट रिकॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा।

  • अब इस पेज पर स्टूडेंट का नाम, कैटेगरी, डिस्ट्रिक्ट, इंस्टिट्यूट का नाम तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद सर्च डिटेल के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह स्टूडेंट रिकॉर्ड ढूंढ पाएंगे।

स्कॉलरशिप कैलकुलेशन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब होम पेज पर कैलकुलेट योर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करें।
  • न्यू पेज खुलेगा।

 

  • अब मांगी गई जानकारी भरें, जैसे – एकेडमिक ईयर, स्कीम, कॉलेज कोड, कोर्स कोड, कोर्स ईयर, एडमिशन टाइप, ट्यूशन फीस विवर, एडमिशन डेट, जेंडर, एनुअल इनकम, हॉस्टल आदि।
  • अब शो स्कॉलरशिप डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह सम्बंधित जानकरी देख सकेंगे।

इंस्टिट्यूट लॉगिन प्रोसेस

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब इंस्टिट्यूट लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • अब अपना यूजर नेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह इंस्टीट्यूट लॉगिन कर पाएंगे।

Out of State Institute list देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब list of out of state institute के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने इंस्टिट्यूट की लिस्ट वाला पेज खुल जाएगा।

अपना इंस्टीट्यूट कोड कैसे पता करें ?

  • सबसे पहले प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • अब फाइंड योर इंस्टीट्यूट कोड के विकल्प पर क्लिक करें।
  • न्यू पेज खुलेगा।

  • अब राज्य, विभाग, जिला, संस्थान का नाम का चयन करें।
  • अब बाद शो इंस्टीट्यूट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह इंस्टीट्यूट कोड देख सकेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रतिभा किरण स्कालरशिप योजना क्या है?

राज्य सरकार की इस Pratibha Kiran Scholarship का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाशाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

प्रतिभा किरण योजना कब शुरू हुई?

वर्ष 2009 में प्रतिभा किरण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी।

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना किस राज्य मैं लागू की गई है?

यह छात्रवृत्ति योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य की छात्राओं के लिए लागू की गई है।

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

प्रतिभा किरण योजना में आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

You may also like