अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप का लक्ष्य अंडरग्रेजुएट में अध्ययनरत्त विद्यार्थियों के शिक्षण में मदद करना हैं। 12वीं कक्षा उतीर्ण होने के बाद, भारत में विद्यार्थी विभिन्न स्ट्रीम जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर, आर्ट्स / ह्यूमनिटीज, साइंस, कॉमर्स, आदि में अंडरग्रेजुएट कोर्स में नामांकन करवाते हैं। अंडरग्रेजुएट स्तर के कोर्स में अध्ययन करने में इन विद्यार्थियों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए अनेक संगठनों और संस्थाओं द्वारा अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जाता हैं। ये स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें अपनी सपनों की शिक्षा पूरी करने में वित्तीय कठिनाईयों को झेलना पड़ता हैं।
चाहे आप भारत में या फिर विदेश में अपनी अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, आपकी विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए हर तरह का अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इस आलेख में विस्तार से सभी प्रकार के राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारियों को शामिल किया गया है, जिसमें जरूरी जानकारियों जैसे योग्यता के मापदंड, आवेदन की समय सीमा, आवेदन की प्रक्रिया, अवार्ड का विवरण और अधिक सूचनाएँ शामिल हैं।
Undergraduate Scholarship 2025 – स्कॉलरशिप की सूची
भारत में विद्यार्थियों के लिए कौन – कौन से अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं? इस खंड में इस प्रश्न का उत्तर दिया गया है। भारत और विदेश में अंडरग्रेजुएट कोर्स को पूरा करने के लिए नीचे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के स्कॉलरशिप की सूची दी गई हैं, जो भारतीय विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावे, विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कॉलरशिप के सामने उसके लिए आवेदन करने की सांकेतिक समय – सीमा का भी उल्लेख किया गया हैं। यह नियत समय – सीमा के भीतर इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने में विद्यार्थियों की मदद करेगा।
Undergraduate Scholarship 2025 की सूची – राष्ट्रीय स्तर
*आवेदन के लिए उपरोक्त वर्णित समय – सीमा सांकेतिक और स्कॉलरशिप प्रदाता के स्वविवेकानुसार परिवर्तन का विषय है।
यह भी पढ़ें: 12 वीं पास करने के बाद छात्रवृत्ति, कॉलेज छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
Undergraduate Scholarship 2025 की सूची – अंतराष्ट्रीय स्तर
Undergraduate Scholarship 2025 – नेशनल लेवल स्कॉलरशिप
नेशनल लेवल के अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप में वैसे स्कॉलरशिप को शामिल किया गया हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के संस्थाओं और संगठनों द्वारा भारत में अंडरग्रेजुएट स्तर के विभिन्न कोर्सों में अध्ययन में मदद करने के लिए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। यहाँ नेशनल लेवल के स्कॉलरशिप की एक संक्षिप्त सूची के साथ उनसे संबंधित जानकारियों का विस्तार से वर्णन किया गया है ताकि आप स्कॉलरशिप से संबंधित जानकारी जैसे योग्यता के लिए मापदंड, अवार्ड का विवरण और अधिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।
लोरेअल इंडिया फॉर यंग वीमेन इन साइंस स्कॉलरशिप
लोरेअल इंडिया आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन युवा मेधावी बालिकाओं को यंग वीमेन इन साइंस स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं ताकि वे अपने पसंदीदा क्षेत्रों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, एप्लाइड साइंस और प्योर साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स में अध्ययन कर सकें।
अवार्ड: एकमुश्त INR 25 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती हैं
जी. पी. बिड़ला स्कॉलरशिप
यह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप केवल पश्चिम बंगाल के मेधावी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं, जो अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स के विभिन्न स्ट्रीम जैसे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग या मेडिसिन में अध्ययन करना चाहते हैं।
अवार्ड: INR 50,000 प्रति वर्ष के स्कॉलरशिप के साथ अतिरिक्त सुविधाएँ
सीएलपी इंडिया स्कॉलरशिप स्कीम
सीएलपी इंडिया ने 10वीं से 12वीं कक्षाओं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, वोकेशनल ट्रेनिंग और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए अपनी स्कॉलरशिप की योजनाएं पेश की हैं। यह स्कॉलरशिप केवल उन विद्यार्थियों को प्रदान किए जाते हैं, जो राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
अवार्ड: प्रति वर्ष INR 18,000 रूपये तक प्रदान किया जाता है
सीताराम जिंदल फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम
सीताराम जिंदल फाउंडेशन विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत्त विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप प्रदान करता है। यह विद्यार्थियों को अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के रूप में INR 1,000 प्रति माह की स्कॉलरशिप देता हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने के लिए, क्वालीफाइंग परीक्षा में विद्यार्थियों को कम से कम 60% अंक (लड़कों के लिए) और 55% अंक (लड़कियों के लिए) प्राप्त करना अनिवार्य हैं। यदि पश्चिम बंगाल या कर्नाटक के विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करता हैं, तो लड़कों और लड़कियों के लिए प्राप्त अंकों का प्रतिशत क्रमशः 70% अंक और 65% अंक (कर्नाटक राज्य के लिए) और क्रमशः 65% और 60% (पश्चिम बंगाल के लिए) होना चाहिए।
अवार्ड: INR 1000 रूपये प्रति माह
एनआईयू स्कॉलरशिप सह एडमिशन टेस्ट (एनएसएटी)
नोयडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट कोर्सों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्कॉलरशिप केवल निम्न कोर्सों जैसे बीटेक, बीटेक + एमबीए, बीटेक + एमटेक, एमबीए, बीबीए, बीबीए + एमबीए, बीएएलएलबी, बीएजेएमसी के लिए दिया जाता है और स्कॉलरशिप केवल एनएसएटी में विद्यार्थी के प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाता है।
अवार्ड: 70% तक ट्यूशन फीस माफ़ कर दिया जाता है
रमण कांत मुंजाल स्कॉलरशिप
यह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप हीरो समूह की एक पहल है, जिसके अधीन मेधावी विद्यार्थियों को व्यवसायिक और उच्च शिक्षा में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाता है। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदक की आयु आवेदन करने की तिथि को 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, तभी जाकर आवेदक को यह स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स के लिए प्राप्त होगा। इसके साथ ही उसे 12वीं कक्षा की परीक्षा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त किया होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय INR 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अवार्ड: 3 वर्षों की अवधि के लिए प्रति वर्ष INR 270,000 रूपये प्रदान किया जाता है।
डॉ. रेड्डीज फाउंडेशन सशक्त स्कॉलरशिप
यह भारत के सबसे लेकप्रिय अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप में से है। इसका लक्ष्य विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करना है। यह एक मेरिट आधारित स्कॉलरशिप है, जो नेचुरल या प्योर साइंस में बीएससी प्रोग्राम में अध्ययन करने के इच्छुक अत्यधिक मेधावी लड़कियों को प्रदान किया जाता है।
अवार्ड: अध्ययन के 3 वर्षों के दौरान INR 240,000 रूपया दिया जाता है
आईसीटीएस – एन. एन. भट्ट मेमोरियल एक्सीलेंस फेलोशिप प्रोग्राम
इंटरनेशनल सेंटर फॉर थ्योरेटिकल साइंसेज, बेंगलुरु, द्वारा भारतीय विद्यार्थियों के लिए इन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप को पेश किया गया है। यह स्कॉलरशिप साइंस, मैथमेटिक्स और इंजीनियरिंग विषयों में अंडरग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट में अध्ययनरत्त विद्यार्थियों को दिया जाता है। ये सभी स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को इंटरनेशनल सेंटर फॉर थ्योरेटिकल साइंसेज के पोस्ट – डोक्टोरल फेलो और फैकल्टी के साथ कार्य करने और शोध अध्ययन में भाग लेने का विशेष अवसर भी प्रदान करते हैं।
अवार्ड: विभिन्न प्रकार का अवार्ड दिया जाता हैं
आईसीएआई कॉमर्स विज़ार्ड
दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा 9/ 10/ 11/ 12वीं और बी.कॉम/ बीबीए / बीएमएस / अलाइड विषयों के लिए यह स्कॉलरशिप दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य विद्यार्थियों को कॉमर्स स्ट्रीम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं।
अवार्ड: नगद पुरस्कार के रूप में INR 1 लाख रूपये प्रदान किया जाता है।
दी अनंत फेलोशिप
अनंत नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह फ़ेलोशिप सभी विषयों के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है। इन विषयों में आर्किटेक्चर, डिजाईन, प्लानिंग, एनवायर्नमेंटल साइंस और इंजीनियरिंग, सिविल और कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं। यह फेलोशिप विद्यार्थियों को भारत के साथ – साथ विश्व में प्रमुख्य आर्किटेक्चरल, डिजाईन, प्लानिंग, और सस्टेनेबिलिटी चुनौतियों से निटपने में सक्षम बनाता हैं।
अवार्ड: पोस्ट – ग्रेजुएट कोर्स में अध्ययन करने आर 80% तक शुल्क माफ़ कर दिया जाता है।
Undergraduate Scholarship 2025 – इंटरनेशनल लेवल स्कॉलरशिप
इंटरनेशनल लेवल अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को विदेशों में उनके अंडरग्रेजुएट की शिक्षा में मदद करने के उद्देश्य से दिया जाता है। विभिन्न देशों की सरकारें और उच्च शिक्षा के विभिन्न संस्थान भारतीय विद्यार्थियों को विदेशों में अंडरग्रेजुएट में अध्ययन में मदद करने के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध कराती हैं। नीचे इंटरनेशनल अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है –
जापानीज गवर्नमेंट (एमईएक्सटी) स्कॉलरशिप फॉर अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स
यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को दिया जाता है जो जापान के किसी यूनिवर्सिटी में ह्यूमनिटीज, सोशल साइंस, और नेचुरल साइंस में अंडरग्रेजुएट कोर्स में अध्ययन करना चाहते हैं। यह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप जापान सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन, स्पोर्ट्स, साइंस और टेक्नोलॉजी (एमईएक्सटी) द्वारा दिया जाता है।
अवार्ड: मासिक भत्ते के रूप में JPY117,000 प्रति माह के साथ – साथ अन्य सुविधाएँ जैसे यात्रा खर्च, पूरक क्षेत्रीय भत्ता, परिवहन भत्ता और अधिक प्रदान किया जाता है।
चाइनीज गवर्नमेंट स्कॉलरशिप
भारत सरकार और चीन सरकार के ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट विभाग द्वारा संचालित, इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य चीन के किसी यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट, पोस्ट – ग्रेजुएट या डोक्टोरल डिग्री प्रोगाम में अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को वित्तीय मदद उपलब्ध कराना है। अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों की आयु अवश्य ही 25 वर्ष से कम होनी चाहिए और उसे 12वीं कक्षा की परीक्षा उतीर्ण होनी चाहिए।
अवार्ड: संपूर्ण और आंशिक स्कॉलरशिप
दी रोड्स स्कॉलरशिप फॉर इंडिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड
यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो अपनी उच्च शिक्षा यूके में यानि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के माध्यम से पूरी करना चाहते हैं। यूके के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी रोड्स स्कॉलरशिप (रोड्स ट्रस्ट्स द्वारा वित्त पोषित) ग्रेजुएट या ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को पोस्ट – ग्रेजुएशन अध्ययन पूरा करने के लिए प्रदान किया जाता हैं।
अवार्ड: संपूर्ण ट्यूशन फीस के साथ अन्य लाभ
कोरियन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप प्रोग्राम (केजीएसपी)
यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के एमएचआरडी द्वारा रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया सरकार के सहयोग से प्रदान किया जाता है। अंडरग्रेजुएट और पोस्ट – ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य कोरिया में विद्यार्थियों को मास्टर, पीएचडी या रिसर्च प्रोग्राम में अध्ययन करने में मदद करना है।
अवार्ड: सेटलमेंट भत्ता, मासिक भत्ता, शोध भत्ता, थीसिस प्रिंटिंग शुल्क, हवाई किराए और अन्य खर्चों की प्रतिपूर्ति।
ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन स्कॉलरशिप, आयरलैंड
क्या आप डबलिन यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन में अध्ययन करने के इच्छुक हैं? यदि हाँ, तो यह कॉलेज अंडरग्रेजुएट और पोस्ट – ग्रेजुएट कोर्सों में आवेदन करने वाले अंडरग्रेजुएट और पोस्ट – ग्रेजुएट विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है।
अवार्ड: यूरो 5000 तक ट्यूशन फीस माफ़ कर दिया जाता है
इटालियन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप
यह स्कॉलरशिप भारत सरकार के एमएचआरडी द्वारा इटालियन गवर्नमेंट के सहयोग से दिया जाता है। यह स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट और पोस्ट – ग्रेजुएट कोर्सों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इटली में मास्टर, पीएचडी या रिसर्च प्रोग्राम में अध्ययन करने में मदद के उद्देश्य से दिया जाता है। इसका लक्ष्य अंतराष्ट्रीय सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत बनाना है।
अवार्ड: यूरो 900 का मासिक भत्ता
मेक्सिकन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स
मैक्सिको सरकार की ओर से मेक्सिकन एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन (एएमईएक्ससीआईडी) द्वारा यह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप और पोस्ट – ग्रेजुएट स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को दिया जाता है जो मेक्सिकन भागीदारी वाले किसी संस्थान से मास्टर्स या पीएचडी का कोर्स करना चाहते हैं। यह बैचलर्स, मास्टर्स या पीचडी डिग्री वाले विद्यार्थियों के लिए एक मेरिट – आधारित स्कॉलरशिप है, जिसके लिए उनके पास 100 के स्केल पर न्यूनतम 80 जीपीए होना चाहिए।
अवार्ड: ट्यूशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस, इंश्योरेंस, मासिक स्टाईपेंड और वीजा
ब्राजीलियन गवर्नमेंट स्कॉलरशिप
अंडरग्रेजुएट एक्सचेंज प्रोग्राम के एक भाग के रूप में, ब्राजील सरकार द्वारा 18 से 23 वर्ष की आयु के 12वीं कक्षा उतीर्ण विद्यार्थियों को यह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप उपलब्ध कराया जाता है। इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य इंटरनेशनल एजुकेशनल कोऑपरेशन से संबंधित कार्यों और प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करना है।
अवार्ड: ट्यूशन फीस पूर्ण रूप से माफ़ कर दिया जाता है
इजरायल गवर्नमेंट स्कॉलरशिप
किसी इजरायली यूनिवर्सिटी में भारतीय विद्यार्थियों को अध्ययन और शोध कार्य के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा इजरायल सरकार के सहयोग से यह अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है। यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को दिया जाता है, जो या तो अपनी मास्टर्स डिग्री को पूरा कर रहे है या पूरा कर चुके हैं। यह स्कॉलरशिप निम्नलिखित स्ट्रीम के विद्यार्थियों को दिया जाता है, जिसमें केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मास कम्युनिकेशन, बायो – टेक्नोलॉजी, बिज़नस मैनेजमेंट और एनवायर्नमेंटल स्टडीज शामिल हैं।
अवार्ड: मासिक भत्ता, ट्यूशन फीस और हेल्थ इंश्योरेंस
डाकिन यूनिवर्सिटी मेरिट स्कॉलरशिप
यह ऑस्ट्रेलिया में अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय विद्यार्थियों के बीच सबसे लोकप्रिय स्कॉलरशिप में से एक हैं। यह स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट और पोस्ट – ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धि को प्रोत्साहित करना है। अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने के लिए, इच्छुक उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा न्यूनतम 65% अंकों के साथ उतीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार के पास आईईएलटीएस का समग्र स्कोर 6.0 होना इस स्कॉलरशिप के लिए अनिवार्य शर्त हैं।
अवार्ड: 25% तक ट्यूशन फीस माफ़ कर दिया जाता है