Home छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 
Scholarship for Minorities

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 

by Sadhana Soni

भारत सरकार, भारत में विभिन्न धर्म के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए योजनाएं चलाती है। मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदायों को सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में माना गया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ माइनॉरिटी अफेयर्स, MOMA) द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्यक्रमों को नियंत्रित किया जाता है। इन समुदायों के लिए कुछ विकासात्मक योजनाओं का उल्लेख नीचे किया गया है।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण स्कॉलरशिप का विवरण, उद्देश्य, स्कॉलरशिप राशि, योग्यता मानदंड व आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी विस्तारपूर्वक नीचे दी गई हैं। इस लेख के माध्यम से हम जिन Scholarship for Minorities की जानकारी देने वाले हैं वे अलग- अलग स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए है। सरकार हर साल यह स्कॉलरशिप प्रदान करती है ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के माता-पिता के लिए शिक्षा के वित्तीय बोझ को कम किया जा सके। शिक्षा की बढ़ती लागत के कारण, विद्यार्थियों के स्कूल छोड़ने की दर में वृद्धि हुई है। Scholarship for Minorities का उद्देश्य इस बढ़ती ड्रॉप-आउट दर को कम करना है। 

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – उद्देश्य

Table of Contents

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऐसी कई Scholarship for Minorities की घोषणा की गई है, जिसके लिए केवल अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके। इन स्कॉलरशिप योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अल्पसंख्यकों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दर में वृद्धि होगी और उनकी रोजगार क्षमता को मजबूती मिलेगी। यह उन सभी विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति है जो अल्पसंख्यक पिछड़ी जातियों के अंतर्गत आने वाले हैं व Scholarship for Minorities के लिए पात्रता रखते हैं। 

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – संक्षिप्त विवरण

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम अल्पसंख्यकों के लिए स्कॉलरशिप (Scholarship for Minorities)
स्कॉलरशिप की संख्या चार
योग्यता स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न
लाभ वित्तीय सहायता
आवेदन मोड ऑनलाइन
राष्ट्रीयता भारतीय
द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार
ऑफिशियल वेबसाइट http://www.scholarships.gov.in
आवेदन की समय सीमा 31 अक्टूबर 2022

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – स्कॉलरशिप का नाम

  1. एन एस पी प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज  2022-23
  2. एन एस पी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23
  3. एन एस पी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सी एस (माइनॉरिटीज) 2022-23
  4. बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2022-23

एन एस पी प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23

यह Scholarship Minority समुदायों के पहली से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी जा रही है। यह Scholarship सरकारी या निजी स्कूल में अध्ययन के लिए प्रदान की जाएगी जिसमें आवासीय सरकारी संस्थान और पात्र निजी संस्थान शामिल हैं जिनका संबंधित राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से चयन किया गया है व मान्यता दी गई है। इस योजना का उद्देश्य Minority समुदाय के विद्यार्थियों के माता-पिता को अपने स्कूल जाने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना, स्कूली शिक्षा पर उनके वित्तीय बोझ को कम करना और अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए प्रयासरत रहना है। चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश/ट्यूशन शुल्क और रखरखाव भत्ता प्राप्त होगा।

एन एस पी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23

यह स्कॉलरशिप कक्षा 11वीं से पीएच.डी. तक के अल्पसंख्यक समुदायों के विद्यार्थियों लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई एक पहल है। यह Scholarship for Minorities भारत में सरकारी या निजी स्कूल में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे प्रोफेशनल और तकनीकी कोर्स को आगे बढ़ा सकें। Scholarship for Minorities के तहत विद्यार्थियों को प्रवेश/ट्यूशन शुल्क और रखरखाव भत्ता प्राप्त होगा।

एन एस पी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सी एस (माइनॉरिटीज) 2022-23

अल्पसंख्यक समुदाय के ऐसे विद्यार्थी जो ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं उन्हें अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (MoMA), भारत सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। Scholarship for Minorities का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए उपयुक्त वित्तीय सहायता प्रदान करना है। चयनित उम्मीदवारों को कोर्स फीस व रखरखाव भत्ता प्राप्त होगा। 

बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2022-23

यह स्कॉलरशिप 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (एम ओ एम ए), भारत सरकार द्वारा की जा रही एक पहल है। Scholarship for Minorities का उद्देश्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यकों से संबंधित उन छात्राओं को पहचानना, बढ़ावा देना और उनकी सहायता करना है जो पैसों की कमी के कारण अपनी शिक्षा जारी नहीं रख सकती हैं। चयनित उम्मीदवारों को 6,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलेगी। 

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – अंतिम तिथि

आवेदकों को Scholarship for Minorities का लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे।

स्कॉलरशिप का नाम अंतिम तिथि
एन एस पी प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज  2022-23 31 अक्टूबर 2022
एन एस पी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23 31 अक्टूबर 2022
एन एस पी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सी एस (माइनॉरिटीज) 2022-23 31 अक्टूबर 2022
बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2022-23 31 अक्टूबर 2022

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – लाभ

अल्पसंख्यकों के लिए उपलब्ध इन Scholarship for Minorities से मिलने वाले लाभ कक्षा के स्तर के आधार पर अलग-अलग हैं। स्कॉलरशिप से मिलने वाले लाभों को विस्तार से नीचे दर्शाया गया है।  

स्कॉलरशिप का नाम स्कॉलरशिप राशि
एन एस पी प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज  2022-23
  • 6वीं से 10वीं कक्षा के लिए एडमिशन फीस 500 रुपए प्रति वर्ष, ट्यूशन फीस 350 रुपए प्रति माह (हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर दोनों) 
  • कक्षा 1 से 5 तक के लिए एक शैक्षणिक वर्ष (डे स्कॉलर्स) में 10 महीने के लिए प्रति माह 100 रुपए का रखरखाव भत्ता 
  • एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीने के लिए रखरखाव भत्ता – हॉस्टलर्स के लिए 600 रुपये प्रति माह और डे स्कॉलर्स के लिए 100 रुपये प्रति माह
एन एस पी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23
  • 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए एडमिशन और ट्यूशन फीस –    7,000 रुपए प्रति वर्ष (हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स के लिए)
  • 11वीं और 12वीं स्तर के टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्स (एक या अधिक वर्षों की अवधि के कोर्स) के लिए एडमिशन और कोर्स / ट्यूशन फीस   प्रति वर्ष 10,000 रुपये (हॉस्टलर और डे स्कॉलर दोनों के लिए)
  • यूजी और पीजी स्तर के लिए एडमिशन और ट्यूशन फीस –  3,000 रुपए प्रति वर्ष (हॉस्टलर और डे स्कॉलर दोनों के लिए)
एन एस पी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सी एस (माइनॉरिटीज) 2022-23
  • कोर्स फीस 20,000 रुपए प्रति वर्ष, (हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स दोनों के लिए)
  • मेंटेनेंस अलाउंस – हॉस्टलर्स के लिए 1,000 रुपए प्रति माह (दस महीने के लिए)
  • डे स्कॉलर के लिए 500 रुपए प्रति माह (दस महीने के लिए)
  • फुल कोर्स फीस –  85 चुनिंदा संस्थानों के लिए
बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2022-23
  • 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए – 5,000 रुपए
  • 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए – 6,000 रुपए

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – योग्यता 

स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए आवेदकों को कुछ विशेष योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा, योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही Scholarship for Minorities के लिए पात्र माने जाएंगे। प्रत्येक Scholarship for Minorities के लिए कुछ विशेष मानदंड तय किये गए हैं जिनका विवरण नीचे दिया गया है।

स्कॉलरशिप का नाम योग्यता मानदंड
एन एस पी प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज  2022-23
  • Minority समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी) से संबंधित विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक भारत में सरकारी या निजी स्कूल में पहली से 10वीं कक्षा का विद्यार्थी हो।
  • आवेदक ने पिछली परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों। 
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एन एस पी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23
  • Minority समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी) से संबंधित विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक कक्षा 11वीं ,12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स, एम.फिल. या पीएच.डी. डिग्री में अध्ययनरत हो। 
  • पिछली परीक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। 
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एन एस पी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सी एस (माइनॉरिटीज) 2022-23
  • Minority समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी) से संबंधित विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स कर रहा हो। 
  • पिछली परीक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। 
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2022-23
  • आवेदक Minority समुदाय जैसे – मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदायों की छात्रा हो।
  • आवेदक 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्रा हो। 
  • पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। 
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – आवश्यक दस्तावेज 

सभी आवेदकों को यह ज्ञात होना आवश्यक है कि आवेदन के समय कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं, जिनके न होने पर आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। प्रत्येक Scholarship for Minorities के लिए आवेदन करने हेतु मांगे गए दस्तावेज अलग-अलग हो सकते हैं। आवेदकों को आवेदन करने से पहले दस्तावेज सम्बन्धी तैयारी पहले से कर लेना चाहिए। Scholarship for Minorities से सम्बंधित दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है।

स्कॉलरशिप का नाम आवश्यक दस्तावेज 
एन एस पी प्री-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज  2022-23
  • आवेदक का फोटो
  • आवासीय / अधिवास प्रमाण पत्र
  • वर्तमान वर्ष की कोर्स फीस की रसीद
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
  • 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले आवेदक से एक स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र (नोट – नाबालिगों / 18 वर्ष से कम आयु के लिए माता-पिता / अभिभावक द्वारा प्रमाणित घोषणा पत्र आवश्यक है।)
  • पिछली परीक्षा की स्व-सत्यापित मार्कशीट 
  • बैंक अकाउंट विवरण 
  • आधार कार्ड और यदि आधार उपलब्ध नहीं है तो स्कूल / संस्थान से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक और आधार नामांकन आईडी की स्कैन की गई प्रतियां (यदि आधार के लिए आवेदन किया गया है)
  • स्कूल / संस्थान से वास्तविक छात्र प्रमाण पत्र (नोट – यदि स्कूल / संस्थान आवेदक के अधिवास राज्य / केंद्र शासित प्रदेश से अलग राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है।)
एन एस पी पोस्ट-मेट्रिक स्कॉलरशिप्स स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2022-23
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • छात्र का अल्पसंख्यक (Minority) समुदाय प्रमाण पत्र की स्व-घोषणा
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
  • वर्तमान वर्ष के कोर्स की फीस रसीद
  • आधार कार्ड नामांकन / आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी
  • नामित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के नाम पर बैंक खाते का प्रमाण या माता/पिता के साथ संयुक्त खाता
एन एस पी मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कोर्सेज सी एस (माइनॉरिटीज) 2022-23
  • अधिवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • छात्र का अल्पसंख्यक (Minority) समुदाय प्रमाण पत्र की स्व-घोषणा
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी
  • वर्तमान वर्ष के कोर्स की फीस रसीद
  • आधार कार्ड नामांकन / आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी
  • नामित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र प्राधिकरण द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के नाम पर बैंक खाते का प्रमाण या माता/पिता के साथ संयुक्त खाता
बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2022-23
  • आवेदक के माता-पिता/अभिभावक के संबंध में सक्षम प्राधिकारी से जारी आय प्रमाण पत्र 
  • आधार नामांकन आईडी (ईआईडी) पर्ची या आधार नामांकन के लिए किए गए अनुरोध की एक कॉपी 
  • 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र से स्व-प्रमाणित समुदाय प्रमाण पत्र व अन्य विद्यार्थियों के लिए माता-पिता/अभिभावक द्वारा प्रमाणित समुदाय प्रमाणपत्र 
  • फोटो के साथ बैंक पासबुक/राशन कार्ड/आयकर विभाग द्वारा जारी स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड या पासपोर्ट / स्कूल का पहचान प्रमाण पत्र /ड्राइविंग लाइसेंस या राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा निर्दिष्ट कोई अन्य दस्तावेज

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022-23 – आवेदन प्रक्रिया

एनएसपी पर उपलब्ध स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि, स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले, आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका वर्तमान शैक्षणिक संस्थान पोर्टल पर पंजीकृत (Register) हो। यदि संस्थान पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, तो उम्मीदवार किसी भी Scholarship for Minorities के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। पोर्टल में संस्थानों के लिए खुद को पंजीकृत करने की सुविधा भी दी गई है।

राष्ट्रीय स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से Scholarship for Minorities के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करना चाहिए।

चरण 1: संस्थान की खोज

  • एनएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • सर्च फॉर इंस्टिट्यूट’ बटन पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें और संस्थान की सूची प्राप्त करें।
  • यदि संस्थान पंजीकृत नहीं है, तो उम्मीदवार अपने संस्थानों से पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक  करके अनुरोध कर सकते हैं।

चरण 2: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल – Registration Form

  • सभी नए उपयोगकर्ताओं को पंजीकरण के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा।
  • एप्लीकेशन कार्नर पर जाकर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।

  • एनएसपी पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए दिशानिर्देश का एक पेज खुल जाएगा।

  • दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • आगे बढ़ने के लिए ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें।

  • आपको अपने द्वारा किये गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक उम्मीदवार  आवेदन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

 

चरण 3: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) लॉगिन

  • लॉगिन टैब पर क्लिक करें।

  • रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त आवेदन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।

चरण 4: पासवर्ड बदलें (अनिवार्य चरण)

  • सफल लॉगिन पर, आवेदक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी सत्यापित करें।

  • आवेदक को पासवर्ड बदलने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
  • पासवर्ड बदलें और जारी रखें।

चरण 5: डैशबोर्ड दर्ज करें

  • पासवर्ड बदलने के बाद, उम्मीदवार को आवेदक डैशबोर्ड पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन शुरू करने के लिए ‘एप्लीकेशन फॉर्म’ पर क्लिक करें।
  • सभी पंजीकरण विवरण, शैक्षणिक विवरण और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  • ‘सेव एंड कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  • संपर्क विवरण, योजना विवरण लिखें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘सेव एज ड्राफ्ट’ पर क्लिक करें (यह जांचने के लिए कि क्या आपने सही जानकारी दर्ज की है)
  • एक बार जांच लेने के बाद ‘फाइनल सबमिट’ टैब पर क्लिक करें।

नोट: अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन में कोई सुधार नहीं किया जा सकता है। इसलिए, आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अंतिम सबमिट पर क्लिक करते समय दोबारा आवेदन को जांच लें क्योंकि अंतिम सबमिशन के बाद जानकारी में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2022 

You may also like