Home छात्रवृत्ति Nursing Scholarship 2025 – चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने का अवसर
नर्सिंग स्कॉलरशिप 2023

Nursing Scholarship 2025 – चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने का अवसर

by Sadhana Soni

नर्सिंग के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के लिए विभिन्न सरकारी व प्राइवेट संस्थाओं द्वारा दी जा रही कई स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं। इन स्कॉलरशिप की मदद से विद्यार्थी भारत में या विदेश में नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते हैं। विभिन्न Nursing Scholarship  की पात्रता, लाभ, अंतिम तिथि व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से जुड़ी जानकारी निम्नलिखित है।

Nursing Scholarship 2025 संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय Nursing Scholarship 2025
किसके द्वारा? विभिन्न सरकारी व प्राइवेट संस्थाएं
किसके लिए? चिकित्सा के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए
अंतिम तिथि स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न
लाभ वित्तीय सहायता
आवेदन  ऑनलाइन/ऑफलाइन
वर्ष 2025

Nursing Scholarship 2025 उद्देश्य

विद्यार्थियों को चिकित्सा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी पैसों की जरूरत होती है। अक्सर देखा गया है कि धन सम्बन्धी परेशानियों के चलते विद्यार्थी अपनी मनचाही शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संस्थाओं द्वारा नर्सिंग के विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में वित्तीय सहायता देकर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से Nursing Scholarship 2025 प्रदान की जा रही हैं। विद्यार्थी अपनी योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Nursing Scholarship 2025 – लिस्ट

योग्यतानुसार विद्यार्थी Nursing Scholarship 2025 के लिए Online apply कर सकते हैं। नर्सिंग के क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कुछ स्कॉलरशिप की लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन 2025
  2. फिलिप्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025
  3. मदर टेरेसा स्कॉलरशिप (एन टी एस), केरला 2025
  4. विनी सन स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर गर्ल चाइल्ड 2025
  5. लीला पूनावाला फाउंडेशन स्कॉलरशिप
  6. कैसला फैमिली ब्रांड्स हेल्थ स्कॉलरशिप्स

स्कॉलरशिप का नाम नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन 2025  

विवरणयह Nursing Scholarship 2025 उन विद्यार्थियों के लिए है, जिन्हें कुष्ठ रोग है या उनके माता-पिता में से कम से कम कोई एक इस बीमारी से पीड़ित है। इस स्कॉलरशिप के तहत ऐसे विद्यार्थी जो बी.एस.सी नर्सिंग (बेसिक) और जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के विद्यार्थी हैं व स्व-बसित कुष्ठ कॉलोनी में रह रहे हैं, वे आवेदन कर वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

लाभ चयनित विद्यार्थियों को मासिक या वार्षिक वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

आवेदन समयावधि /अंतिम तिथि जून

ऑफिशियल वेबसाइट – Nursing Scholarship, Sasakawa India Leprosy Foundation 2024

 स्कॉलरशिप का नाम फिलिप्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025

विवरण इस Nursing Scholarship 2025 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थी जो एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, बी.फार्मा, बीएएमएस, बीएचएमएस या किसी भी हेल्थकेयर से संबंधित कोर्स कर रहे हैं,  वे आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए व पारिवारिक वार्षिक आय 6,00,000  रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाभ चयनित विद्यार्थियों को 50,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी।

आवेदन समयावधि /अंतिम तिथिजनवरी

ऑफिशियल वेबसाइट – Philips Scholarship Program 2025

 स्कॉलरशिप का नाममदर टेरेसा स्कॉलरशिप (एम टी एस), केरला 2025

विवरण यह Nursing Scholarship 2025 अल्पसंख्यक (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी, जैन) समुदाय के उन विद्यार्थियों के लिए है जो केरल के मूल निवासी हैं। इसके तहत नर्सिंग डिप्लोमा/पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 8,00,000 रुपए से कम होना चाहिए।

लाभ चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 15,000 रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

आवेदन समयावधि /अंतिम तिथि –  नवंबर 

ऑफिशियल वेबसाइट – Mother Teresa Scholarship (MTS), Kerala 2025

 स्कॉलरशिप का नाम विनी सन स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर गर्ल चाइल्ड 2025

विवरण यह Nursing Scholarship 2025 लोटस पेटल फाउंडेशन द्वारा कंसेंट्रिक्स दक्ष सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में छात्राओं के लिए दिया जाने वाला एक स्कॉलरशिप अवसर है। इसके तहत एमबीबीएस/बीडीएस), इंजीनियरिंग, नर्सिंग और फार्मेसी के पहले और दूसरे वर्ष में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्रीय बोर्ड से कम से कम 70% अंकों के साथ 10वीं व 12वीं कक्षा पास की हो या 12वीं की परीक्षा दी हो। छात्रा की पारिवारिक वार्षिक आय 5,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाभ चयनित छात्राओं को पढ़ाई के दौरान कोर्स फीस, रहने का खर्च, यात्रा आदि के लिए प्रति वर्ष 65,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

आवेदन समयावधि /अंतिम तिथि -अक्टूबर 

ऑफिशियल वेबसाइट – Winnie Sun Scholarship Program for Girl Child 2025

 स्कॉलरशिप का नाम लीला पूनावाला फाउंडेशन स्कॉलरशिप

विवरण यह Nursing Scholarship 2025 लीला पूनावाला फाउंडेशन द्वारा नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को दिया जाने वाला एक अवसर है। इस स्कॉलरशिप के तहत 20 वर्ष से कम आयु की छात्राएं जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। यह स्कॉलरशिप केवल पुणे या वर्धा कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए है। आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 3,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाभपुणे में अध्ययन करने वाली छात्राओं को सालाना 1,00,000 रुपये और वर्धा की छात्राओं को सालाना 60,000 रुपये मिलेंगे।

आवेदन समयावधि /अंतिम तिथि अगस्त

ऑफिशियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें

 स्कॉलरशिप का नाम कैसला फैमिली ब्रांड्स हेल्थ स्कॉलरशिप्स 2025

विवरण यह Nursing Scholarship 2025 कैसला फैमिली ब्रांड्स, ऑस्ट्रेलिया द्वारा चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप है। कैसला फैमिली ब्रांड्स हेल्थ स्कॉलरशिप्स ऑस्ट्रेलिया से नर्सिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों को दिया जाने वाला एक अवसर है। इसके लिए बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का ए टी ए आर (ऑस्ट्रेलियाई टेरटिअरी एडमिशंस रैंक) स्कोर 65 या इससे अधिक होना चाहिए।

लाभ10,000 डॉलर की स्कॉलरशिप दो किश्तों में दी जाएगी।

आवेदन समयावधि /अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2025

ऑफिशियल वेबसाइट – यहाँ क्लिक करें

 नोट – स्कॉलरशिप के लिए दी गई अंतिम तिथि या समयावधि से जुड़ी जानकारी अस्थाई है। यह हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर तय की जाती है व बदली जा सकती है। 

 नर्सिंग स्कॉलरशिप 2025 आवश्यक दस्तावेज

किसी भी Nursing Scholarship 2025 के लिए आवेदन करने हेतु सामान्यतः नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होती है। दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार है।

  • पहचान पत्र (आई डी प्रूफ)
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • शुल्क रसीद
  • मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट (इंटरनेशनल स्कॉलरशिप के लिए)

नर्सिंग स्कॉलरशिप 2025 आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवारों को ऊपर दी गई Nursing Scholarship 2025 के लिए आवेदन करने हेतु स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चूँकि हर वेबसाइट पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भिन्न हो सकती है इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर आवेदन के लिए दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन कर सफलतापूर्वक आवेदन करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप उपलब्ध हैं?

नर्सिंग के क्षेत्र में उपलब्ध कुछ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलरशिप की लिस्ट इस प्रकार है।

  1. नर्सिंग स्कॉलरशिप, सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन 2025
  2. फिलिप्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025
  3. मदर टेरेसा स्कॉलरशिप (एन टी एस), केरला 2025
  4. विन्नी सन स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर गर्ल चाइल्ड 2025
  5. लीला पूनावाला फाउंडेशन स्कॉलरशिप
  6. कैसला फैमिली ब्रांड्स हेल्थ स्कॉलरशिप्स

 प्रश्न – क्या केरल में बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए कोई स्कॉलरशिप है?

हाँ, मदर टेरेसा स्कॉलरशिप (एमटीएस), केरल 2025 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, केरल सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के उन विद्यार्थियों को दिया जाने वाला एक अवसर है जो नर्सिंग डिप्लोमा/पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 15,000 रुपए की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

 प्रश्न – नर्स बनने पर कितने पैसे मिलते हैं?

नर्सिंग के कॅरिअर की शुरुआत में 10,000 से 15,000 रुपये मिल सकते है। हालाँकि अपने अनुभव और कार्यक्षेत्र में विशेषज्ञता के आधार पर प्रति माह 30,000 से 50,000 रुपए तक का वेतन प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – रॉल्स रॉयस उन्नति एस टी ई एम स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24, महिलाओं को सशक्त बनाने की एक पहल

You may also like