Home छात्रवृत्ति Military School Admission 2025 – प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत!
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023-24

Military School Admission 2025 – प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत!

by Sadhana Soni

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल द्वारा सीईटी (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा के माध्यम से, इसके अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 और 9 में प्रवेश दिया जाता है। मिलिट्री स्कूल में एडमिशन के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना के कार्यरत या भूतपूर्व जेसीओ/ओआर (जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स/अदर रैंक्स) व अधिकारियों के बच्चे, कार्रवाई में शहीद सेवा कर्मियों के बच्चे अथवा सामान्य नागरिकों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं।  

शुरूआती समय में रक्षा कर्मियों के बेटों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों को किंग जॉर्ज के रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूलों के रूप में स्थापित किया गया था। 1952 में, इन स्कूलों को पब्लिक स्कूल की तर्ज पर पुनर्गठित करते हुए रक्षा सेवा अधिकारियों और नागरिकों के बेटों को भी प्रवेश दिया जाने लगा। वर्तमान में ये स्कूल इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस (IPSC) का सक्रिय सदस्य है। इन्हें “राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल” के नाम से जाना जाता है। यह स्कूल सीबीएसई पाठ्यक्रम (कोर्स) का अनुसरण करते हैं।  

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों के नाम इस प्रकार हैं।

  • राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैल
  • राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बैंगलुरु
  • राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर
  • राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेलगाम
  • राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर

Military School Admission 2025 संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

लेख का विषय मिलिट्री स्कूल एडमिशन 2025
किसके लिए रक्षा सेवा अधिकारियों और नागरिकों के बच्चों के लिए
किसके द्वारा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल द्वारा
आवेदन शुरू होने की तिथि  नवंबर 
आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर
प्रवेश परीक्षा  दिसंबर
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rashtriyamilitaryschools.edu.in/

Military School Admission 2025 उद्देश्य 

राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए तैयार करना” है।

Military School Admission 2025 पात्रता मानदंड 

कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों द्वारा निर्धारित मानदंडों का विवरण नीचे दिया गया है। 

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए31 मार्च 2024 तक 10-12 वर्ष की आयु में शामिल लड़के और लड़कियाँ (01 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2014 के बीच जन्में उम्मीदवार, दोनों दिन सम्मिलित माने जाएंगे) आवेदन के पात्र हैं। आवेदक आरएमएस में प्रवेश की तारीख से पहले पांचवी कक्षा उत्तीर्ण (पास) होना चाहिए।

कक्षा 9 में प्रवेश के लिए31 मार्च 2024 तक 13-15 वर्ष तक की आयु के केवल लड़के (01 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच की जन्मतिथि वाले उम्मीदवार, दोनों दिन सम्मिलित माने जाएंगे) आवेदन के पात्र हैं। छात्र को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश की तिथि से पहले सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Military School Admission 2025 अंतिम तिथि 

Rashtriya Military Schools Admissions के लिए सीईटी 2025 ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि नीचे दी गई है। 

सीईटी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने हेतु  नवंबर माह में आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक सभी विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

Military School Admission 2025 प्रवेश प्रक्रिया

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश उपलब्ध सीटों के आधार पर होता है। माता-पिता/छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सभी प्रवेश केवल बोर्डर्स (Boarders) की श्रेणी में हैं। डे स्कॉलर्स को प्रवेश की अनुमति नहीं है। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया के निम्नलिखित चरण हैं। 

लिखित परीक्षा –  प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देना होता है। कक्षा 6 और 9 के लिए ऑप्टिकल मार्क रीडर (ओएमआर)-आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। ओएमआर आधारित परीक्षा ओएमआर शीट की मदद से आयोजित की जाती है। कक्षा 6 के लिए पेपर का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होता है जबकि कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी है।

साक्षात्कार – परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार के अंक व लिखित परीक्षा के अंक जोड़कर मेरिट सूची तैयार की जाती है।

मेडिकल टेस्ट – सफल उम्मीदवारों की मेरिट सूची और स्कूल आवंटन की घोषणा की जाएगी। सभी छात्रों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा और मेडिकल टेस्ट में फिट पाए गए छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

Military School Admission 2025परीक्षा का पैटर्न

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी)  विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा। सामान्य प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) आधारित होगी तथा बिना कंप्यूटर के मदद से ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 के लिए एक पेपर होगा, जबकि कक्षा 9 के लिए दो पेपर होंगे। दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न अलग-अलग है। अगले स्तर पर पहुँचने के लिए छात्रों को सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

कक्षा 6 के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम

आरएमएस कक्षा 6 के लिए सीईटी का प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा। इसमें अंग्रेजी, गणित, बुद्धिमत्ता परिक्षण और सामान्य ज्ञान विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

                            कक्षा 6
विषय  पूर्णांक  उत्तीर्ण होने के लिए अनिवार्य अंक प्रतिशत
अंग्रेजी  50 35%
गणित 50 40%
बुद्धिमत्ता परिक्षण (इंटेलिजेंस टेस्ट) 50 40%
सामान्य ज्ञान 50 40%
साक्षात्कार  20

नोट:- उम्मीदवार को अंग्रेजी परीक्षा में सफल (क्वालीफाई) होना आवश्यक है। मेरिट लिस्ट के लिए अंग्रेजी के अंक नहीं गिने जाएंगे।

कक्षा 9 के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम

कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में दो पेपर होंगे। दोनों पेपर 100-100 अंकों के होंगे। प्रत्येक पेपर में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकृति के होंगे। इनमें अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा हिंदी विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

                          कक्षा 9
                            पेपर 1
विषय       पूर्णांक  उत्तीर्ण होने के लिए अनिवार्य अंक प्रतिशत
अंग्रेजी (50 अंक)       100 50%
हिंदी (20 अंक)
सामाजिक विज्ञान (30 अंक)
                              पेपर 2
विषय       पूर्णांक  उत्तीर्ण होने के लिए अनिवार्य अंक प्रतिशत
गणित (50 अंक)               100 50%
विज्ञान (50 अंक)
      50
साक्षात्कार (इंटरव्यू)

Military School Admission 2025 आरक्षित सीटें

आरएमएस द्वारा निर्धारित विभिन्न श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित सीटें इस प्रकार हैं। 

  • 70% सीटें सेना, नौसेना और वायु सेना में सेवारत और सेवानिवृत्त (रिटायर्ड) (जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स/अदर रैंक्स (जेसीओ/ओआर) के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
  • 30% सीटें अधिकारियों (ऑफिसर्स) और सामान्य नागरिकों (सिविलियन्स) के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
  • अधिकारी श्रेणी को छोड़कर प्रत्येक श्रेणी में क्रमशः 27%, 15% और 7.5% सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) गैर-क्रीमी लेयर (8 लाख प्रतिवर्ष से कम आय वाले), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
  • कार्रवाई में शहीद कर्मियों के बच्चों के लिए कुल 50 सीटें (किसी भी स्कूल में 15 से अधिक नहीं) आरक्षित हैं।

नोट:- अन्य जानकारी के लिए कृपया संबंधित स्कूलों से सीधे संपर्क करें।

Military School Admission 2025 शुल्क विवरण

राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित शुल्क संरचना इस प्रकार है

कैटेगरी ट्यूशन फीस (प्रतिवर्ष)  कॉशन मनी (एक बार) 
अदर रैंक्स (ओआर) व अन्य समकक्ष श्रेणी  12,000 रुपए 1200 रुपए
जेसीओ, नौसेना एवं इंडियन एयर फोर्स (IAF) में समकक्ष (पूर्व सैनिकों सहित) 18,000 रुपए 1800 रुपए
सेवारत ऑफिसर्स (आर्मी, नेवी, एवं एयर फाॅर्स) (पूर्व सैनिकों सहित) 25,000 रुपए 3800 रुपए
आम नागरिक (सिविलियन्स) 51,000 रुपए 6000 रुपए
एससी/एसटी के लिए  संबंधित वर्ग द्वारा शुल्क का 25% भाग

नोट:- स्कूल में प्रवेश के दौरान कॉशन मनी जमा कराई जाएगी और कैडेट को स्कूल से पढ़ाई पूरी होने के बाद स्कूल छोड़ते समय बिना ब्याज के वापस कर दिया जाएगा। 

स्कूल की वार्षिक फीस प्रवेश के दौरान एक बार भुगतान किया जाएगा। अधिकारियों के बच्चों, नौसेना और वायु सेना में जेसीओ/ओआर और उनके समकक्ष रैंक जो कार्रवाई में शहीद हुए हैं उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। संशोधित शुल्क संरचना शैक्षणिक वर्ष 2020-21 से अगले संशोधन तक प्रभावी रहेगी। 

छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) 

स्कूल में गैर-हकदार छात्रों (अर्थात सेवा अधिकारियों और नागरिकों के बेटे) में से 15% को साधन-सह-योग्यता (मेरिट-कम-मीन्स) छात्रवृत्ति सेना मुख्यालय द्वारा आयोजित एक सामान्य छात्रवृत्ति परीक्षा के आधार पर प्रदान की जाती है।

छात्रवृत्ति निम्नलिखित नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है:

  • उन छात्रों (कैडेटों) के मामले में स्कूल फीस की पूर्ण छूट जिनके माता-पिता की आय एक वित्तीय वर्ष में 3,00,000 रुपये से कम है। 
  • जिन छात्रों (कैडेटों) के माता-पिता की आय 3,00,000 रुपये से अधिक है लेकिन 4,50,000 रुपये से कम, उनसे आधी दरों पर स्कूल फीस लिया जाता है अर्थात उनका आधा स्कूल फीस माफ़ होगा। 

जेब खर्च (पॉकेट मनी)

मासिक जेब खर्च तथा यात्रा व्यय हेतु छात्रों (वार्ड) के पॉकेट मनी खाते में सभी श्रेणियों द्वारा न्यूनतम 10,000 रुपये जमा किए जाएंगे। पॉकेट मनी खाते में 4,000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना अनिवार्य है। 

Military School Admission 2025 नियम एवं शर्तें 

सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित नियमों एवं शर्तों को ध्यान में रखना चाहिए। 

  • सीईटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन मोड के अलावा अन्य तरीके से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। 
  • एक उम्मीदवार द्वारा केवल एक बार ही आवेदन किया जा सकता है। 
  • किसी उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक बार आवेदन करने पर उसे बिना किसी सूचना के रद्द कर दिया जाएगा। 
  • आवेदन पत्र भरने में दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य माना जाएगा।  
  • सीईटी परीक्षा से सम्बंधित सभी सूचना उम्मीदवार द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। 
  • किसी भी परिस्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। 
  • एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने पर उम्मीदवारों द्वारा आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकरी में परिवर्तन नहीं किया जा सकता, अतः उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। 
  • आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी के मामले में आवेदक गलत फॉर्म को हटाकर नया फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन को हटाने के लिए आवेदन संख्या, पंजीकरण संख्या, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारी की आवश्यकता होगी, साथ ही आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

Military School Admission 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ होने की तिथि क्या है?

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) 2024 प्रवेश परीक्षा हेतु  नवंबर में आवेदन किया जा सकता है। है।

प्रश्न – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए क्या लड़कियाँ आवेदन कर सकती हैं?

नहीं, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कक्षा 9 में केवल लड़कों को ही प्रवेश दिया जाता है।

प्रश्न – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सीईटी एडमिट कार्ड 2025 जारी होने की तारीख क्या है?

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (आरएमएस) प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्डदिसंबर माह में जारी होने की संभावना है।

प्रश्न – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024-25 के लिए आवेदन हेतु इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट rashtriyamilitaryschools.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में प्रवेश कैसे मिल सकता है?

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी ओएमआर आधारित (ऑफलाइन) लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं जो कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर चयनित छात्रों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है। इसके आधार पर विद्यार्थियों को Rashtriya Military Schools में प्रवेश दिया जाता है। 

प्रश्न –  राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी कैसे करें?

Rashtriya Military Schools Admissions 2024-25 की तैयारी के लिए विद्यार्थी NCERT की किताबों से मदद ले सकते हैं। 

प्रश्न – राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Rashtriya Military Schools प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि नवंबर से पहले आवेदन करना होगा। 

यह भी पढ़ें – कक्षा 11वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों के लिए द टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम  

You may also like