Home छात्रवृत्ति अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: 75,000 रुपए तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता
अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: 75,000 रुपए तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता

by Sadhana Soni

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, भारत भर के छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई एक छात्रवृत्ति योजना जिसका प्रमुख उद्देश्य छात्रों को कॉलेज में ड्रॉप आउट होने से बचाने में सहायता प्रदान करना है। अल्स्टॉम इंडिया की एक सार्थक पहल जिसके अंतर्गत भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया जाता है तथा वित्तीय समस्या के चलते कॉलेज छोड़ने से रोकने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। 

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के तहत, किसी भी वर्ष में STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) विषयों से व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम का अध्ययन करने वाले छात्रों को उनके शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने के लिए 75,000 रुपए तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। अल्स्टॉम इंडिया द्वारा निर्दिष्ट किसी भी संस्थान में उपरोक्त क्षेत्र के अंतर्गत व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम करने वाले छात्र भी आवेदन के पात्र हैं।

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 –  संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
किसके द्वारा अल्स्टॉम इंडिया
किसके लिए STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) विषय में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम करने वाले छात्र
लाभ 75,000 रुपए तक की एकमुश्त वित्तीय सहायता
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2024
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25 

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2024-25 – प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अंतिम तिथि

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितम्बर, 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। (नोट: ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई हैइसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25-कृषि क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के अवसर

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – पात्रता 

इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • आवेदक को STEM विषयों में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना अनिवार्य है।
  • आवेदकों को आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में स्थित अल्स्टॉम इंडिया द्वारा निर्दिष्ट किसी भी कॉलेज में नामांकित होना चाहिए।
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए।

(नोट: पूरी सूची देखने के लिए, कृपया यहाँ क्लिक करें।)

यह छात्रवृत्ति सभी श्रेणियों के लिए है (किसी भी श्रेणी से संबंधित छात्रों को कोई वरीयता नहीं दी जाएगी)। चयन पूरी तरह से निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – लाभ

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए चयनित छात्रों को 75,000 रुपये की एकमुश्त छात्रवृत्ति सहायता राशि प्राप्त होगी।

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – स्नातक पाठ्यक्रम हेतु 60,000 रुपए तक की वार्षिक सहायता 

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • पिछले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर की अंकसूची 
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष का वास्तविक प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था आईडी कार्ड)
  • आवेदक की बैंक पासबुक/रद्द चेक (जानकारी आवेदन पत्र में भी दर्ज की जाएगी)
  • वैध और हाल ही में जारी पारिवारिक आय प्रमाण (आईटीआर फॉर्म-16/एसडीएम/डीएम/तहसीलदार या सक्षम सरकारी अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची)

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर स्टार्ट एप्लीकेशन पर जाएं।
  • अब स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

अतुल माहेश्वरी स्कॉलरशिप – 50,000-75,000 रुपये तक की सहायता राशि

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर – 011-430-92248 (Ext322) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक

ईमेल – alstomindiascholarship@buddy4study.com 

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – FAQs

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप 2024-25’ के लिए स्कॉलर का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। इसमें नीचे दिए गए विवरण के अनुसार एक बहु-चरणीय प्रक्रिया शामिल है:

  • पात्रता मानदंड के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
  • दस्तावेज सत्यापन
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफ़ोनिक साक्षात्कार
  • स्कॉलर का अंतिम चयन

अल्स्टॉम इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के तहत कौन से संस्थान पात्र हैं

अल्स्टॉम इंडिया ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, मध्य प्रदेश, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में स्थित 30 संस्थानों की सूची बनाई है। आप यहाँ क्लिक करके सूची देख सकते हैं।

अगर मेरा चयन होता है तो मुझे छात्रवृत्ति निधि कैसे मिलेगी

चयन होने पर छात्रवृत्ति राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

क्या मुझे अपनी पढ़ाई के अगले वर्षों के लिए यह छात्रवृत्ति मिलेगी

नहीं! यह एक बार की छात्रवृत्ति है। हालाँकि, अगले वर्ष छात्रवृत्ति नवीनीकरण पर अंतिम निर्णय फंड की उपलब्धता के आधार पर अल्स्टॉम इंडिया द्वारा लिया जाएगा।

अगर कोई छात्र किसी संस्थान को फीस देने में असमर्थ है तो क्या उसे छात्रवृत्ति मिलेगी?

ऐसी स्थिति में जहां छात्र/परिवार संस्थान को भुगतान करने में असमर्थ है और फीस रसीदें प्रदान करने में असमर्थ है, वे अग्रिम छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए संस्थान द्वारा जारी शुल्क पत्र जमा कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें रसीदें प्राप्त होने के उपरान्त जमा करनी होंगी। इसके लिए निर्णय छात्रवृत्ति प्रदाता द्वारा लिया जाएगा।

अल्स्टॉम इंडिया (Alstom India) के बारे में आप क्या जानते है?

भारत में विद्यमान अग्रणी बहुराष्ट्रीय सतत गतिशीलता प्रदाता के रूप में, अल्स्टॉम ग्राहकों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किफायती प्लेटफार्म से लेकर उच्च-स्तरीय तकनीकी नवाचारों तक एक व्यापक पोर्टफोलियो प्रदान करता है। देश की ‘रेल क्रांति’ का पर्याय बनने के साथ, अल्स्टॉम भारत की मालवाहक क्रांति और यात्री परिवहन को समर्थन तथा आगे बढ़ाने में एक रणनीतिक भागीदार है। 

सरकार के आधुनिकीकरण प्रयासों के साथ, अल्स्टॉम ने भारत में कई सफल तकनीकों को पेश किया है, जिसमें विश्व स्तरीय रोलिंग स्टॉक, रेल उपकरण और बुनियादी ढाँचा, सिग्नलिंग और सेवाएँ शामिल हैं। अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रयासों और समुदायों के लिए स्थायी रूप से योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप अल्स्टॉम ने कार्यान्वयन भागीदार के रूप में बड्डी4स्टडी के साथ साझेदारी में यह छात्रवृत्ति शुरू की है।

यह भी पढ़ें –   एस्पायर स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, बी.टेक. के विद्यार्थियों के लिए अवसर

You may also like