Home छात्रवृत्ति यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – स्नातक पाठ्यक्रम हेतु 60,000 रुपए तक की वार्षिक सहायता 

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – स्नातक पाठ्यक्रम हेतु 60,000 रुपए तक की वार्षिक सहायता 

by Sadhana Soni

व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत युवा छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यू-गो द्वारा छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर प्रोत्साहित करना है।  इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों (प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स)  में अध्ययनरत छात्राएं आवदेन कर सकती हैं। 

  • शिक्षण (टीचिंग) 
  • नर्सिंग
  • फार्मेसी 
  • मेडिसिन
  • इंजीनियरिंग 
  • वास्तुकला
  • कानून और अन्य

अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली छात्राओं को ऊपर वर्णित पाठ्यक्रमों सहित अन्य समकक्ष पाठ्यक्रमों हेतु अधिकतम चार साल तक 60,000 रुपये ($750) तक की वित्तीय सहायता प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी।

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
किसके द्वारा यू-गो
किसके लिए व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत युवा छात्राओं हेतु
लाभ कोर्स के दौरान प्रति वर्ष 60,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अंतिम तिथि

इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है। इच्छुक छात्राएं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं।

नोट:- ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – पात्रता मानदंड

स्कॉलरशिप प्रोग्राम हेतु निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली छात्राएं आवेदन की पात्र हैं। 

  • सभी भारतीय छात्राएं जो शिक्षण, नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, कानून आदि जैसे व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष (अंतिम वर्ष को छोड़कर) में अध्ययनरत हैं, वे आवेदन कर सकती हैं।
  • छात्रा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कम से कम 70% अंक प्राप्त किये हों।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्त्रोतों को मिलाकर 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – लाभ

चयनित स्कॉलर्स को पाठ्यक्रम के अनुसार निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे:

पाठ्यक्रम (कोर्स)   छात्रवृत्ति राशि
शिक्षण (टीचिंग) पाठ्यक्रम हेतुदो वर्षों के लिए 40,000 रुपये ($500) प्रति वर्ष
नर्सिंग और फार्मा पाठ्यक्रम हेतु चार वर्षों के लिए 40,000 रुपये ($500) प्रति वर्ष
बीसीए, बीएससी आदि जैसे तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों हेतु तीन वर्षों के लिए 40,000 रुपये ($500) तक प्रति वर्ष
इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, बीडीएस, कानून, वास्तुकला पाठ्यक्रमों हेतु चार वर्षों के लिए 60,000 रुपये ($750) प्रति वर्ष चार वर्षों के लिए 60,000 रुपये ($750) प्रति वर्ष

नोट:- छात्रवृत्ति राशि पूरी तरह से शैक्षणिक खर्च हेतु प्रदान की जाती है, जिसमें शैक्षणिक व्यय (ट्यूशन शुल्क, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क, पुस्तकें, आदि), रहने का खर्च (छात्रावास शुल्क, मेस शुल्क, वर्दी, आदि), उपकरण (लैपटॉप, मोबाइल, उपकरण, आदि), मासिक भत्ता, आदि सहित 100% शैक्षिक व्यय को कवर करेगी।।

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है। 

  • कक्षा 12वीं की अंकसूची 
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइवर लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष का वास्तविक प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)
  • पारिवारिक आय प्रमाण (सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आईटीआर फॉर्म-16/आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची)
  • शैक्षणिक खर्च की भुगतान रसीदें
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक का फोटो

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 

Step 2 – एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी उपलब्ध होगी।

Step 3 – सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 

Step 4 – अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।

Step 5 – ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी प्लेटफार्म पर लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 

Step 6 – इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।

Step 7 – अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर उपलब्ध ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।

Step 8 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता जाँचनी (Check) होगी।

Step 9 – स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 10 – स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

Step 11 – स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।

Step 12 – सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।

Step 13 – ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।

Step 14- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

Step 15 – इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – चयन प्रक्रिया

‘यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।  

  • आवेदकों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर की जाएगी।
  • दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट (संक्षिप्त सूची) किए गए उम्मीदवारों का टेलीफ़ोनिक साक्षात्कार लिया जाएगा।

यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संपर्क विवरण  

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

फोन नंबर –  011-430-92248 (एक्सटेंशन-309) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक) 

ईमेल – ugoscholarship@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – क्या 2023-24 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं यू-गो स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं?   

हाँ, जिन छात्राओं ने वर्ष 2023-24 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन कर सकती हैं, बशर्ते आवेदक ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में 70% अंक प्राप्त किये हों।  

पढ़िए – कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना 2023

प्रश्न – क्या यह छात्रवृत्ति आगामी शैक्षणिक वर्षों के दौरान भी प्रदान की जाएगी?

हाँ, नवीनीकरण पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले स्कॉलर्स यह छात्रवृत्ति आगामी शैक्षणिक वर्षों के लिए भी प्राप्त कर सकते हैं। 

प्रश्न – स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत नवीनीकरण के लिए कौन से शैक्षणिक विवरण व दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

निम्नलिखित शैक्षणिक विवरण व दस्तावेज स्कॉलरशिप नवीनीकरण के लिए आवश्यक हैं। 

  • आगामी वर्ष में शिक्षा की निरंतरता का प्रमाण
  • अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए भुगतान की गई शैक्षणिक शुल्क की रसीद 
  • उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन
  • विद्यार्थी के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न की गई हो।

नोट:- ऐसी स्थिति में, जहां छात्र अथवा उसका परिवार शुल्क भुगतान की रसीद प्रदान करने में सक्षम नहीं है, वे छात्रवृत्ति राशि अग्रिम रूप से प्राप्त करने के लिए शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी शुल्क पत्र जमा कर सकते हैं। हालाँकि, उन्हें बाद में रसीदें ऑनलाइन स्कॉलर ट्रैकिंग सिस्टम में जमा करनी होंगी। अंतिम निर्णय प्रायोजक और वित्त की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

प्रश्न – इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित होने पर मुझे छात्रवृत्ति राशि कैसे प्राप्त होगी?

चयन होने पर, छात्रवृत्ति राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

प्रश्न – क्या यू-गो स्कॉलरशिप के लिए लड़के भी आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, यह स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है। 

प्रश्न – मैं इंजीनियरिंग प्रोग्राम के अंतिम वर्ष की छात्रा हूँ, क्या मैं यू-गो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हूँ?

नहीं, केवल वे छात्राएं जो शिक्षण, नर्सिंग, फार्मेसी, मेडिसिन, इंजीनियरिंग,वास्तुकला, कानून आदि जैसे व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में (अंतिम वर्ष को छोड़कर) अध्ययनरत हैं, वे यू-गो स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – रुक जाना नहीं योजना 2023-24 -10वीं और 12वीं में असफल छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का मौका !

You may also like