Home छात्रवृत्ति रुक जाना नहीं योजना 2023-24 -10वीं और 12वीं में असफल छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का मौका
रुक जाना नहीं योजना

रुक जाना नहीं योजना 2023-24 -10वीं और 12वीं में असफल छात्रों के लिए पुनः परीक्षा का मौका

by Sadhana Soni

विभिन्न समाचार माध्यमों से अक्सर यह ज्ञात होता है कि विद्यार्थी परीक्षा में कठिन प्रश्न-पत्र आ जाने से अथवा कम अंक आने की आशंका के चलते आत्महत्या जैसे गलत कृत्य को अंजाम देते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस विषय को ध्यान में रखते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु “रुक जाना नहीं योजना” की शुरुआत की गई है।

इस योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के अंतर्गत परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 10वीं (हाईस्कूल) में दो से अधिक विषय में और कक्षा 12वीं (हायर सेकण्डरी) में एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण हैं, वे रुक जाना नहीं योजना का लाभ ले सकते हैं। 

माध्यमिक शिक्षा मंडल से पूरक (Supplementary Exam) प्राप्त विद्यार्थियों के आवेदन इस योजना के तहत मान्य नहीं होंगे। उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल में ही आवेदन करना होगा एवं वहीं पर परीक्षा देना होगा।

रुक जाना नहीं योजना 2023-24 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम रुक जाना नहीं 2023-24
द्वारा   मध्यप्रदेश सरकार
लाभार्थी 10वीं, 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों हेतु
लाभ परीक्षा उत्तीर्ण करने के कुल 4 अवसर प्राप्त होंगे।
संचालक मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आवेदन समयावधि   मई से जून माह के बीच
ऑफिशियल वेबसाइट   https://mpsos.nic.in/

रुक जाना नहीं योजना 2023-24  – उद्देश्य

म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल एक शैक्षणिक संस्था है और “सबके लिए शिक्षा” के उद्देश्य की पूर्ति हेतु संचालित की गई है। युवाओं को आत्महत्या जैसे कृत्य से बचाने, उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने और देश की उन्नति में सहयोग करने के उद्देश्य से  “रुक जाना नहीं” योजना की शुरुआत की गई है।

रुक जाना नहीं योजना 2023-24  – कार्य प्रणाली

“रुक जाना नहीं” योजना के क्रियान्वयन की स्वीकृति मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद, भोपाल जो कि इस योजना का संचालन करता है, द्वारा दी जाती है। योजना से संबंधित आवश्यक आँकड़े वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों का आंकड़ा (डेटा), परीक्षा केन्द्र से संबंधित जानकारी एवं मूल्यांकनकर्ताओं के ऑनलाईन आंकड़े सहित योजना के लिए अन्य आवश्यक जानकारियां माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद के साथ साझा की जाती है। लोक शिक्षण संचालनालय इस योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग प्रदान करता है। 

रुक जाना नहीं योजना 2023-24  – महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क के माध्यम से निर्धारित समय-सीमा के अंदर ऑनलाइन शुल्क जमा कर आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत होने वाली परीक्षा सामान्यतः जून माह में आयोजित की जाती है। 
  • परीक्षार्थी यदि जून माह की परीक्षा में किसी कारण से उत्तीर्ण नहीं हो पाता है तो उसे सितम्बर, दिसम्बर एवं अगले वर्ष के जून में आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु पुनः पंजीयन कर, उत्तीर्ण होने के लिए तीन अतिरिक्त अवसर प्रदान किये जाते हैं। 
  • परीक्षा का प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम (कोर्स) पर ही आधारित होता है। इसके अंतर्गत विद्यार्थी को केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होती है।
  • परीक्षा परिणाम आने पर अंकसूची राज्य ओपन स्कूल द्वारा दी जाती है जिसमें विद्यार्थी द्वारा पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक भी दर्शाए जाते हैं।

पढ़िए – एमपी स्कॉलरशिप 2023

रुक जाना नहीं योजना 2023-24  लाभ 

  • उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में पारदर्शिता और शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषणा हेतु मूल्यांकन कार्य ऑनलाइन करवाया जाता है तथा परीक्षाफल घोषित होने के बाद पब्लिक डोमेन पर मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को रखा जाता है, जिससे कोई भी छात्र अपनी अथवा किसी भी छात्र की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका का अवलोकन कर सकता है। 
  • इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का साल व्यर्थ नहीं होगा। छात्रों को कक्षा में पिछड़ने से बचाने के लिए परीक्षाफल जुलाई माह में ही घोषित कर दिया जाता है।
  • विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के कुल चार अवसर प्राप्त होंगे।
  • विद्यार्थियों को कुल तीन उत्तीर्ण विषयों का क्रेडिट प्रदान किया जायेगा।

रुक जाना नहीं योजना 2023-24  – परीक्षा शुल्क 

हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी दोनों पाठ्यक्रमों के विषयों की संख्या के अनुसार आवेदन शुल्क निम्नानुसार है।

विषय हाईस्कूल हायर सेकण्डरी
सामान्य

वर्ग

बी.पी.एल.कार्डधारी/अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/महिला एवं 40% या इससे अधिक विकलांगता से पीड़ित छात्रों हेतु  सामान्य

वर्ग

बी.पी.एल.कार्डधारी/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला एवं 40% या इससे अधिक विकलांगता से पीड़ित छात्रों हेतु 
एक विषय 605 रुपए 415 रुपए 730 रुपए 500 रुपए
दो विषय 1210 रुपए 835 रुपए 1460 रुपए 960 रुपए
तीन विषय 1500 रुपए   1010 रुपए 1710 रुपए 1110 रुपए
चार विषय 1760 रुपए  1160 रुपए 1960 रुपए 1260 रुपए
पांच विषय 2010 रुपए 1310 रुपए 2210 रुपए  1410 रुपए
छः विषय 2060 रुपए 1360 रुपए

नोट:-

  • व्यावसायिक विषय, अतिरिक्त विषय जैसे  सिंधी आदि लघु विषय की परीक्षा हेतु आवेदन न करें, क्योंकि ओपन बोर्ड द्वारा इनकी परीक्षा नहीं ली जाती है।
  • इस स्कीम के तहत विद्यार्थी उर्दू की परीक्षा नहीं दे सकते क्यूंकि राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद इसकी परीक्षा नहीं करवाता। 
  • विद्यार्थियों को परीक्षा फीस के अलावा 25 रुपए पोर्टल शुल्क देना होगा। 
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल के माध्यम से परीक्षा में शामिल हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ऐसे विद्यार्थी जो वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हैं, वे परीक्षा में सफलता पाने हेतुरुक जाना नहीं’ योजना के प्रथम चरण (जून 2023 से शरू) से लेकर अंतिम चरण तक आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम

परीक्षा से पहले 7 दिवसीय संपर्क या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह विद्यार्थियों के लिए पूरी तरह से निःशुल्क होता है।

संपर्क विवरण 

आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी जिले के किसी भी एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। आवेदन से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु एम.पी. ऑनलाइन की हेल्पलाइन 0755-4019400 पर संपर्क कर सकते हैं।

जानिए क्या है मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना 2023

महत्वपूर्ण लिंक 

रिजल्ट देखने हेतु लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट

 योजना का विवरण

 नोटिफिकेशन 2023

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – रुक जाना नहीं योजना 2023 के लिए कैसे आवेदन करें

इच्छुक विद्यार्थी जिले के किसी भी एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

प्रश्न – रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होने के लिए कितने अवसर मिलते हैं?

विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु कुल चार अवसर प्राप्त होंगे।

प्रश्न – रुक जाना नहीं योजना क्या है?

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत परीक्षा देने वाले ऐसे विद्यार्थी जो हाईस्कूल या हायर सेकण्डरी में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु फिर से अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना की शुरुआत की गई है। इसका लाभ लेकर विद्यार्थी अपनी अगली कक्षा में अपना समय बचा सकते हैं। 

प्रश्न – क्या रुक जाना नहीं योजना के लिए लड़के-लड़कियां सभी आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, इस योजना के तहत लड़के-लड़कियां दोनों आवेदन के पात्र हैं। 

प्रश्न – क्या रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत सभी विषयों को फिर से उत्तीर्ण करना होगा?

नहीं, छात्र जिन विषयों को पूर्व में उत्तीर्ण कर चुका है, उनकी परीक्षा फिर से देने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में पास किये गए विषयों के अंक योजना के अंतर्गत आने वाले परीक्षाफल में स्वतः ही दर्शित किये जाते हैं। 

यह भी पढ़ें – टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24

You may also like