Home छात्रवृत्ति टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – छात्राओं हेतु 30,000 रुपए की स्कॉलरशिप
टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – छात्राओं हेतु 30,000 रुपए की स्कॉलरशिप

by Sadhana Soni

टेक्निप एनर्जीज इंडिया  द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत, जरूरतमंद छात्राओं को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के क्षेत्र में शिक्षा हेतु सहायता प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। एसटीईएम (STEM), एक समग्र शिक्षण पद्धति है जो इन चार विषयों को एकीकृत करती है, उनके अंतर्संबंधों की गहरी समझ को बढ़ावा देती है। स्वास्थ्य सेवा में प्रगति से लेकर प्रौद्योगिकी में नवाचार तक, एसटीईएम हमारे समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एसटीईएम विषय-क्षेत्र छात्रों को न केवल इन परिवर्तनों के अनुकूल होने में मदद करता है बल्कि उनमें योगदान भी देता है।

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 के तहत ऐसी छात्राएं जो बी.ई./बी.टेक (केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के प्रथम वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं उन्हें उनके शैक्षणिक खर्च हेतु 30,000 रुपए की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी।

इस स्कॉलरशिप हेतु निम्नलिखित राज्यों की छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

  • दिल्ली एनसीआर (गाज़ियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद)
  • बिहार
  • असम 
  • राजस्थान 
  • तमिलनाडु 
  • गुजरात 
  • महाराष्ट्र

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24
किसके द्वारा टेक्निप एनर्जीज इंडिया
किसके लिए बी.ई./बी.टेक प्रोग्राम के प्रथम वर्ष की छात्राएं
लाभ 30,000 रुपए की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 
आवेदन ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2023-24

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 अंतिम तिथि

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए छात्राओं को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक छात्राएं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं।

नोट:- ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 पात्रता मानदंड

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली छात्राएं आवेदन की पात्र हैं। 

Technip Energies India Scholarship 2023-24 के लिए आवेदन करने हेतु छात्राओं को निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। इस स्कॉलरशिप के लिए अनिवार्य योग्यता मानदंड निम्नलिखित हैं।

  • दिल्ली एनसीआर (गाज़ियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद), बिहार, असम, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र की छात्राएं आवेदन की पात्र हैं। 
  • छात्रा वर्तमान में बी ई./बी.टेक (केमिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रम (कोर्स) के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए। 
  • छात्रा ने 12वीं कक्षा में 70% अंक प्राप्त किये हों।
  • पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 4,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

नोट:- टेक्निप और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 लाभ

Technip Energies India Scholarship 2023-24 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 30,000 रुपए की एकमुश्त स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी। 

नोट:- छात्रवृत्ति राशि का उपयोग केवल शैक्षणिक व्यय हेतु किया जा सकता है जिसमें ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क, भोजन, यात्रा, इंटरनेट, उपकरण, किताबें, स्टेशनरी आदि शामिल हैं।

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 आवश्यक दस्तावेज

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है। दस्तावेज न होने पर आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा व रद्द किया जा सकता है।

  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष का वास्तविक प्रवेश (एडमिशन) प्रमाण पत्र (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/)
  • पारिवारिक आय प्रमाण (आईटीआर फॉर्म-16/सक्षम सरकारी प्राधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची)
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • आवेदक का फोटो

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24  – आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1. सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 

2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

Technip Energies India Scholarship 2023-24

3. सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के बगल में दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 

4. अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।

Technip Energies India Scholarship 2023-24

5. ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 

6. इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।

Technip Energies India Scholarship 2023-24

7. अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।

Technip Energies India Scholarship 2023-24 - Start Application

8. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक (Check) करनी होगी।

9. स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।

Continue

10. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

Technip Energies India Scholarship 2023-24 - Fill Application

11. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।

12. सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।

13. ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।

14. यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

15. इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Technip Energies India Scholarship 2023-24 – चयन प्रक्रिया

Technip Energies India Scholarship 2023-24 के लिए स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय बैकग्राउंड के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया है –

  • आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय बैकग्राउंड के आधार पर आवेदनों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग।
  • दस्तावेज़ सत्यापन।
  • अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार। 

Technip Energies India Scholarship 2023-24 संपर्क विवरण  

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

फोन नंबर 011-430-92248 (एक्सटेंशन-140) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)

ईमेल – technipscholarship@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 के अंतर्गत चयनित होने पर मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

चयन प्रक्रिया पूरी होने के उपरान्त स्कॉलरशिप राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

प्रश्न – Technip Energies India Scholarship 2023-24 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 के अंतर्गत स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा।

प्रश्न – क्या मुझे यह स्कॉलरशिप बाद के वर्षों के अध्ययन के लिए मिलेगी?

नहीं, Technip Energies India Scholarship Program 2023-24 के अंतर्गत यह एक बार मिलने वाली सहयता राशि है।

प्रश्न – क्या Technip Energies India Scholarship के लिए लड़के भी आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, Technip Energies India Scholarship Program 2023-24 के तहत केवल लड़कियां ही आवेदन कर सकती हैं।          

प्रश्न – टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम की अंतिम तिथि क्या है?

टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।

यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप

You may also like

1 comment

Bhagya November 16, 2023 - 4:39 pm

Its not registered old registered number again

Comments are closed.