Home छात्रवृत्ति प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – उच्च शिक्षा के लिए एक सशक्त पहल!
PM Vidyalaxmi

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – उच्च शिक्षा के लिए एक सशक्त पहल!

by Sadhana Soni

भारत में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का सपना अब केवल सपनों तक सीमित नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM-Vidyalakshmi) योजना 2025, उन मेधावी छात्रों के लिए एक आशा की किरण बनकर आई है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। बढ़ती शैक्षणिक लागत और सीमित वित्तीय संसाधनों के बीच यह योजना बिना गारंटर और बिना संपार्श्विक के 10 लाख तक का शिक्षा ऋण प्रदान करती है, जिससे छात्र बिना किसी वित्तीय बोझ के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकें।

भारत सरकार द्वारा केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित और 6 नवंबर 2024 से लागू यह योजना विशेष रूप से उन युवाओं के लिए शुरू की गई है जो किसी अन्य सरकारी स्कॉलरशिप या ब्याज अनुदान के पात्र नहीं हैं। इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश का कोई भी योग्य छात्र सिर्फ पैसों की कमी के कारण अपने भविष्य से समझौता न करे। 

मिलिट्री स्कूल एडमिशन 2025 – प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत! 

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – योजना की प्रमुख विशेषताएं

Table of Contents

विशेषता विवरण
उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए गारंटरमुक्त और संपार्श्विकमुक्त ऋण
अधिकतम ऋण राशि 10 लाख (भारत में पढ़ाई के लिए)
पात्र संस्थान भारत के QHEIs (गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान)
कौन आवेदन नहीं कर सकता प्रबंधन/एनआरआई कोटा से प्रवेश लेने वाले छात्र
पात्र छात्र भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (NRI), OCI कार्डधारक
वर्ष 2025

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – योजना का उद्देश्य 

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalakshmi Scheme) का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी छात्र केवल आर्थिक कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाए। यह योजना विशेष रूप से ऐसे छात्रों के लिए है जो अन्य छात्रवृत्ति या अनुदान योजनाओं के अंतर्गत कोई लाभ प्राप्त न कर रहे हों।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – पात्रता मानदंड

निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।  

  • ऋण स्वीकृति के समय आवेदक की आयु 18-35 वर्ष होनी चाहिए।
  • स्नातक, स्नातकोत्तर/डॉक्टरेट अध्ययनरत छात्र आवेदन के पात्र हैं। 
  • आवेदक भारत के भीतर मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला लेने वाले भारतीय नागरिक होना चाहिए।

स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप 2025

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – कवर होने वाले शैक्षिक व्यय 

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (PM-Vidyalakshmi Scheme) के तहत निम्नलिखित खर्चों के लिए राशि प्राप्त होगी।

  • ट्यूशन फीस
  • हॉस्टल शुल्क
  • लैब/पुस्तकालय/परीक्षा शुल्क
  • किताबें, उपकरण, वर्दी
  • बीमा प्रीमियम
  • कंप्यूटर (यदि जरूरी हो)
  • प्रोजेक्ट, स्टडी टूर, थीसिस, आदि से जुड़ी लागत

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – आवश्यक दस्तावेज़

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आधार कार्ड/पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • प्रवेश पत्र (Admission Letter)
  • फीस स्ट्रक्चर
  • बैंक खाता विवरण
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र (राज्य प्राधिकरण से)
  • किसी पूर्व ऋण से जुड़े दस्तावेज (यदि हों)

मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना 2025 – 15,000 से लेकर 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – ऋण लाभ

योग्य आवेदक को ₹10 लाख तक का शिक्षा ऋण प्राप्त होगा।  विशेष शर्तों पर अधिक राशि का लोन भी संभव है, जो बैंक की स्वीकृति पर निर्भर करता है।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – ब्याज दर और अनुदान का विवरण  

श्रेणी विवरण
ब्याज दर EBLR + 0.50% (सभी ऋण राशि पर)
अधिस्थगन अवधि कोर्स अवधि + 1 वर्ष
ब्याज अनुदान 3% का ब्याज अनुदान भारत सरकार द्वारा, यदि छात्र की वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख या उससे कम हो
भुगतान का तरीका ब्याज अनुदान सीधे एजुकेशन लोन खाते में जमा किया जाएगा

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM-VIDYALAKSHMI) शिक्षा ऋण योजना 2025 –  महत्वपूर्ण बिंदु

  • अधिस्थगन अवधि के बाद 15 वर्ष तक का पुनर्भुगतान समय दिया जाएगा।
  • इस दौरान छात्र को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट और रोजगार विवरण देना होगा।
  • छात्र को एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना अनिवार्य है जो ऋण की राशि को कवर करे।

वे छात्र आवेदन के पात्र नहीं हैं जो – 

  • जो छात्र अपना कोर्स बीच में छोड़ दें।
  • जिन्हें अनुशासनात्मक कारणों से निष्कासित किया गया हो।
  • जो पहले से किसी अन्य ब्याज अनुदान या स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले रहे हों।

बीपीएल श्रेणी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 2025 – शिक्षा के पथ में समृद्धि की दिशा
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM-VIDYALAKSHMI) शिक्षा ऋण योजना 2025 – आवेदन कैसे करें?

  • https://www.vidyalakshmi.co.in पर जाकर स्वयं को रजिस्टर करें।
  • प्रोफाइल बनाएं और Common Education Loan Application Form (CELAF)” भरें।
  • सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे KYC (आधार/पैन), शैक्षणिक प्रतिलेख, प्रवेश पत्र और आय प्रमाण।
  • एक या एक से अधिक बैंकों चयन करें जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं। 
  • लोन की स्थिति पोर्टल पर लॉग इन करके ट्रैक करें।

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM-VIDYALAKSHMI) शिक्षा ऋण योजना 2025 – महत्वपूर्ण लिंक

आवेदन हेतु लिंक www.vidyalakshmi.co.in
अधिक जानकारी के लिए Link  

प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी (PM Vidyalaxmi) शिक्षा ऋण योजना 2025 – FAQs

प्रश्न – PM Vidya Lakshmi पोर्टल क्या है?

यह भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक डिजिटल पोर्टल है जहाँ छात्र एक से अधिक बैंकों से शिक्षा ऋण प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना – महादलित युवक-युवतियों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

प्रश्न क्या सभी बैंक इस पोर्टल से जुड़े हैं?

इस समय 22 से अधिक बैंक इस पोर्टल से जुड़े हैं और समय के साथ यह संख्या बढ़ रही है।

प्रश्न –  क्या इस पोर्टल से छात्रवृत्तियों के लिए भी आवेदन किया जा सकता है?

हाँ, यह पोर्टल केवल ऋण के लिए ही नहीं, बल्कि कुछ केंद्र प्रायोजित छात्रवृत्तियों के लिए भी मार्गदर्शन करता है।

प्रश्न पीएम विद्यालक्ष्मी योजना कब से लागू है?

यह योजना 6 नवंबर 2024 के बाद स्वीकृत सभी शिक्षा ऋणों पर लागू है।

प्रश्न योजना के तहत अधिकतम कितनी राशि तक ऋण मिलेगा?

₹10 लाख तक (भारत में पढ़ाई के लिए) प्राप्त होगा। यदि अधिक जरूरत हो, तो बैंक विशेष विचार कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment