Home छात्रवृत्ति छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना 2025 – कॉलेज के अंतिम वर्ष में छात्रों को फ्री लैपटॉप और टैबलेट!

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना 2025 – कॉलेज के अंतिम वर्ष में छात्रों को फ्री लैपटॉप और टैबलेट!

by Sadhana Soni

डिजिटल इंडिया के विज़न को आगे बढ़ाते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए एक महत्त्वपूर्ण योजना शुरू की है। इस योजना का नाम है छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना (Chhattisgarh Yuva Suchna Kranti Yojana) जिसे तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ना, उनकी शैक्षणिक सुविधाओं को बढ़ाना, और करियर ग्रोथ को तेज़ करना है। योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप और टैबलेट वितरित किए जाते हैं। इस पूरी योजना का संचालन CHIPS (Chhattisgarh Infotech & Biotech Promotion Society) द्वारा किया जाता है।

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना संक्षिप्त विवरण 

Table of Contents

बिंदु विवरण
योजना का नाम छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना
लॉन्च वर्ष 2013
विभाग तकनीकी शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार
कार्यान्वयन एजेंसी CHIPS (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसाइटी)
लाभार्थी स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थी
लाभ फ्री लैपटॉप अथवा फ्री टैबलेट
आवेदन प्रक्रिया ऑफ़लाइन (संस्थान द्वारा स्वतः चयन)
अधिकारिक वेबसाइट www.chips.gov.in, www.cg.gov.in

महतारी दुलार योजना 2025-26 : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना!

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य 

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना का उद्देश्य इस प्रकार है –

  • छात्रों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ना
  • उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना
  • तकनीक के माध्यम से सशक्तिकरण सुनिश्चित करना
  • छात्रों के ज्ञान, स्किल और रोजगार अवसर को सुदृढ़ करना
  • आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों में डिजिटल विभाजन/गैप को दूर करना

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना 2025 के तहत मिलने वाले लाभ 

1. इंजीनियरिंग, मेडिकल और तकनीकी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों को – फ्री लैपटॉप

इन श्रेणियों के छात्रों को आधुनिक तकनीक से लैस लैपटॉप उपलब्ध कराए जाते हैं।

2. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों को – फ्री टैबलेट

किसी भी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में अंतिम वर्ष पढ़ रहे योग्य छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाते हैं।

3. हर वर्ष नियमित रूप से वितरण

हर शैक्षणिक सत्र में eligible छात्रों को डिजिटल उपकरण प्रदान किए जाते हैं।

4. एक छात्र को जीवन में सिर्फ एक बार लाभ

किसी भी छात्र को अपने पूरे शैक्षणिक जीवन में केवल एक बार ही लैपटॉप/टैबलेट प्रदान किया जाएगा।

5. योजना के लिए CHIPS (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसाइटी) तय करता है –

  • उपकरणों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
  • खरीद एवं सप्लाई प्रक्रिया
  • वितरण प्रणाली

विज्ञान-गणित शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, छत्तीसगढ़ 2025 – पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया!  

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना –  पात्रता मानदंड 

निम्नलिखित पात्रता मानदंडों का पूरा करने वाले उम्मीदवार लाभ के पात्र हैं।

  • आवेदक स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर पर एक अध्ययनरत छात्र होना चाहिए।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ आवासित (डोमिसाइल्ड) होना चाहिए।
  • आवेदक स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ के किसी संस्थान से अध्ययन कर रहा हो।
  • लैपटॉप के लिए, आवेदक छत्तीसगढ़ के किसी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज या अन्य मान्यता प्राप्त तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • टैबलेट के लिए, आवेदक छत्तीसगढ़ के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, कॉलेज या उच्च शिक्षा संस्थान में वाणिज्य, कला या विज्ञान संकाय में अध्ययनरत होना चाहिए।

Yuva Soochna Kranti Yojna, Chattisgarh – आवश्यक दस्तावेज़

दस्तावेज सम्बन्धी प्रक्रिया संस्थान द्वारा पूर्ण की जाएगी, जिसमें निम्न रिकॉर्ड शामिल होंगे – 

  • विभागवार छात्र सूची
  • संकायवार अंतिम वर्ष की सूची
  • संस्थान रिकॉर्ड

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना – अंतिम तिथि 

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।  इसके लिए प्रत्येक वर्ष शासन द्वारा सूचना जारी की जाती है, जिसका शैक्षिक संस्थानों द्वारा पालन किया जाता है।

Yuva Soochna Kranti Yojna, Chattisgarh –  महत्वपूर्ण लिंक 

छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना – श्रमिकों के बच्चों को कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर/PhD तक की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन

Yuva Soochna Kranti Yojna आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना के लिए छात्रों को किसी भी तरह का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन नहीं करना होता है। इसकी पूरी प्रक्रिया संस्थान द्वारा की जाती है।

प्रक्रिया –

  • कॉलेज/संस्थान eligible छात्रों की सूची तैयार करते हैं।
  • तकनीकी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को सूची भेजी जाती है।
  • विभाग CHIPS से लैपटॉप/टैबलेट प्राप्त करता है।
  • फिर संस्थान के माध्यम से छात्रों को वितरित किया जाता है।
  • लाभार्थियों की सूची इन वेबसाइटों पर जारी होती है –
  • संस्थान भी नोटिस बोर्ड पर सूची प्रदर्शित करते हैं।

छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना – FAQs!

प्रश्न – छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना क्या है?

यह छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत कॉलेज के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को फ्री लैपटॉप या टैबलेट दिए जाते हैं।

प्रश्न – युवा सूचना क्रांति योजना का लाभ किसे मिलता है?

इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र युवा सूचना क्रांति योजना के पात्र हैं।

प्रश्न – युवा सूचना क्रांति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

युवा सूचना क्रांति योजना के लिए छात्रों को आवेदन नहीं करना होता है। संस्थान अपने स्तर पर eligible छात्रों की सूची भेजते हैं।

प्रश्न – क्या सभी छात्रों को लैपटॉप मिलता है?

नहीं, तकनीकी संस्थानों के छात्रों को लैपटॉप तथा  अन्य सामान्य संकायों के छात्रों को टैबलेट दिया जाता है।

प्रश्न –  क्या यह लाभ छात्र को हर साल मिलता है?

नहीं, एक छात्र को यह लाभ केवल एक बार मिलता है।

प्रश्न –  क्या युवा सूचना क्रांति योजना निजी कॉलेजों पर भी लागू है?

हाँ, यदि वे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

प्रश्न – उपकरण की गुणवत्ता कौन तय करता है?

द्वारा छात्रों में वितरित किये जाने वाले उपकरणों की गुणवत्ता CHIPS (छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसाइटी) द्वारा तय की जाती है।

प्रश्न – क्या किसी भी राज्य के छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं?

नहीं, यह योजना केवल छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए है।

प्रश्न – मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे लैपटॉप या टैबलेट प्राप्त करने के लिए चुना गया है?

लाभार्थियों की सूची संस्था के नोटिस बोर्ड, चिप्स वेबसाइट (www.chips.gov.in) और राज्य सरकार की वेबसाइट (www.cg.gov.in) पर प्रदर्शित की जाएगी।

प्रश्न – अगर मुझे मिलने वाला लैपटॉप या टैबलेट ख़राब हो तो क्या होगा?

CHIPS वारंटी अवधि के दौरान रखरखाव सुनिश्चित करता है, जिसकी मरम्मत संबंधित आपूर्तिकर्ता द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना – 15,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु  

You may also like