बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26, बड्डी4स्टडी की एक सार्थक एवं शानदार पहल है, जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण भारत के मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान करना और उनकी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रमों तक शीघ्र व आसानी से पहुँच प्रदान करना है। मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा का समर्थन एवं सक्रिय सहयोग करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति कार्यक्रम को नीचे दी गई तीन श्रेणियों के छात्रों की सहायता के लिए बनाया गया है:
- कक्षा 10, और कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र
- कक्षा 11 अथवा 12 में अध्ययनरत छात्र
- 3-वर्षीय या 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित प्रथम वर्ष के छात्र
चयनित उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति के लिए प्राथमिकता, वित्तीय सहायता तक आसान पहुँच और भारत भर के शीर्ष संस्थानों में प्रवेश शुल्क के लिए पूर्ण अथवा आंशिक छूट प्राप्त होगी।
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम | बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26 |
किसके द्वारा | बड्डी4स्टडी द्वारा |
किसके लिए | वित्तीय सहायता पाने के इच्छुक, स्कूल अथवा कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए |
लाभ | 25,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक प्रति वर्ष |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 मई 2025 |
आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से |
शैक्षणिक सत्र | 2025-26 |
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: अंतिम तिथि
इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2025 है। इच्छुक योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: पात्रता
बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं।
- छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो या वर्तमान में कक्षा 11 या 12 में अथवा स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
- कक्षा 10 या कक्षा 12 में मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड (80% या इससे अधिक अंक वाले छात्रों को वरीयता दी जाएगी)।
- कोई पारिवारिक आय सीमा नहीं है – सभी प्रकार की वित्तीय पृष्ठभूमि वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- पूरे भारत के छात्र आवेदन के पात्र हैं।
फ्री स्पोकन इंग्लिश क्लास 2025, स्टूडेंट्स व वर्किंग लोगों के लिए अंग्रेजी सीखने का अवसर
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: लाभ
बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26 के तहत चयनित छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।
- चयनित होने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
- पात्रता और चयन मानदंड के आधार पर प्रति वर्ष 25,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक का लाभ प्राप्त होगा।
- बड्डी4स्टडी पार्टनर बैंकों से वित्तीय सहायता हेतु आसान पहुँच प्राप्त होगी।
- चयनित शीर्ष संस्थानों में प्रवेश शुल्क में पूर्ण/आंशिक छूट प्राप्त होगी।
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: आवश्यक दस्तावेज
बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26 हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- कक्षा 10 या 12 की अंकसूची
फ्री साईकिल स्कीम 2025, छात्राओं के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पहल
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: आवेदन प्रक्रिया
बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26 के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
- स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ई-कल्याण बिहार स्कॉलरशिप 2025, छात्राओं के लिए 25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26: संपर्क विवरण
बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम 2025-26 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-369) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक
ईमेल – college_scholarship@buddy4study.in
Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26 – FAQs
प्रश्न – बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र, वर्तमान में कक्षा 11 या 12 में अध्ययनरत छात्र और 3-वर्षीय या 4-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित प्रथम वर्ष के छात्र आवेदन के पात्र हैं।
प्रश्न – क्या पात्र होने के लिए कोई विशिष्ट शैक्षणिक आवश्यकता निर्धारित है?
हां, कक्षा 10 या कक्षा 12 में मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले छात्रों (विशेषतः 80% या उससे अधिक) को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रश्न – क्या आवेदन करने के लिए कोई पारिवारिक आय सीमा है?
नहीं, सभी वित्तीय पृष्ठभूमि के छात्र आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – क्या बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम भारत के सभी राज्यों के छात्रों के लिए उपलब्ध है?
हां, यह छात्रवृत्ति पूरे भारत के छात्रों के लिए उपलब्ध है।
प्रश्न – बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम के लिए स्कॉलर्स का चयन निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। इसमें नीचे दिए गए विवरण के अनुसार एक बहु-चरणीय प्रक्रिया शामिल है –
- पात्रता मानदंड के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
- सही छात्रवृत्ति अवसर के लिए आवेदन सहायता
- दस्तावेज सत्यापन
- दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार
- स्कॉलर्स की अंतिम सूची की घोषणा
नोट: स्कॉलर्स चयन के बारे में अंतिम निर्णय पूरी तरह से छात्रवृत्ति प्रदाता पर निर्भर करता है।
प्रश्न – क्या बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम आगामी अध्ययन वर्षों के लिए भी प्रदान की जाएगी।
यह एक बार की स्कॉलरशिप है। हालांकि, बाद के वार्षिक छात्रवृत्ति नवीनीकरण पर अंतिम निर्णय फंड की उपलब्धता के आधार पर बड्डी4स्टडी इंडिया फाउंडेशन और छात्रवृत्ति निधि भागीदारों द्वारा लिया जाएगा।
प्रश्न – चयनित होने पर मुझे छात्रवृत्ति निधि कैसे मिलेगी।
छात्रवृत्ति राशि सीधे स्कॉलर्स के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
प्रश्न – क्या बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम के लिए कोई आवेदन शुल्क है?
नहीं, कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है।
प्रश्न – क्या मैं बड्डी4स्टडी स्कॉलरशिप सपोर्ट प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकता हूँ यदि मुझे पहले से ही कोई अन्य छात्रवृत्ति मिल रही है।
हां, आप आवेदन कर सकते हैं भले ही आप किसी अन्य छात्रवृत्ति के प्राप्तकर्ता हों। हालाँकि, लाभ के लिए पात्रता छात्रवृत्ति कार्यक्रम की शर्तों के अधीन होगी।
यह भी पढ़ें – शाला दर्पण स्कॉलरशिप पोर्टल 2025 – स्कूली बच्चों के लिए स्कॉलरशिप