Home छात्रवृत्ति आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 – भविष्य के इंजीनियरिंग लीडर्स को आगे बढ़ने का मौका
आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 – भविष्य के इंजीनियरिंग लीडर्स को आगे बढ़ने का मौका

by Sadhana Soni

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024, अपने सातवे संस्करण में, भविष्य के भारतीय इंजीनियरिंग लीडर्स को पहचान कर उनका पोषण करने की पहल कर रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आई ई टी) द्वारा डिजाइन किया गया यह स्कॉलरशिप अवार्ड अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की रचनात्मकता, नवाचार, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता को आगे लाकर पुरस्कृत करने का एक अवसर है। 

इस स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं? इसके लिए विद्यार्थी कब और कैसे आवेदन कर सकते हैं? आवेदन के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है? इस छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा? ये कुछ सामान्य प्रश्न हैं जो कई अधिकतर उम्मीदवारों के मन में आ सकते हैं। आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स से संबंधित अपने सभी सवालों के जवाब और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 – विवरण

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड उन विद्यार्थियों के लिए है जो अपने इंजीनियरिंग प्रोग्राम के किसी भी स्ट्रीम के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ रहे हैं। चयनित होने के लिए योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 10,00,000 रुपए की स्कॉलरशिप पाने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। स्कॉलरशिप की संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई तालिका के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024
प्रदाता विवरण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आई ई टी)
उद्देश्य भविष्य के भारतीय इंजीनियरिंग लीडर्स को पहचानना और उनका पोषण करना
किसके लिए अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए
पुरस्कार विवरण 10,00,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि * 31 मई 2024

*ऊपर दी गई आवेदन की समय सीमा अस्थायी है और स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 – प्रमुख तिथियां

स्कॉलरशिप के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को समय सीमा का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। किसी भी स्कॉलरशिप आवेदन की समय सीमा समाप्त होने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहिए। आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 के लिए आवेदन अभी चालू हैं। इसके लिए योग्यता शर्तों को पूरा करने वाले विद्यार्थी 31 मई 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 – योग्यता मानदंड

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। ये शर्तें आम तौर पर आवेदक की वर्तमान शैक्षणिक योग्यता और उपलब्धियों से जुड़े हैं। इस स्कॉलरशिप अवार्ड का लाभ लेने के लिए, निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा –

  • विद्यार्थियों को यूजीसी / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त फुलटाइम, रेगुलर, अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम के किसी भी स्ट्रीम के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ना चाहिए।
  • आवेदकों ने पहली बार में ही सभी रेग्युलर कोर्स को पास कर लिया हो।
  • लेटरल एंट्री द्वारा बी.टेक प्रोग्राम के सेकंड ईयर में शामिल होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन के पात्र हैं।
  • अब तक पास किए गए सेमेस्टर में आवेदकों का एग्रीगेट कम से कम 60% होना चाहिए या इसके समकक्ष 10 में से 6 सीजीपीए स्कोर होना चाहिए।
  • आवेदकों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। ।

नोट: सभी आई ई टी सदस्य और गैर-सदस्य इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, एआईसीटीई/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग की सभी शाखाओं के लिए स्कॉलरशिप आवेदन खुले है।

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 पुरस्कार विवरण

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की राशि, चयन प्रक्रिया में उनके प्रदर्शन के आधार पर भिन्न होती है। 

चयन के रीजनल राउंड में योग्य पाए जाने वाले विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे 

  • 60,000 रुपए + विजेता के लिए प्रमाणपत्र + आईईटी की सदस्यता
  • 40,000 रुपए + उपविजेता के लिए प्रमाणपत्र + आईईटी की सदस्यता

नोट: इस स्कॉलरशिप के लिए कम से कम 5 रीजनल सेंटर होंगे।

इसके अलावा, नेशनल फाइनल्स के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्राप्त होने वाले लाभ-

  • 3,00,000 रुपए + विजेता के लिए प्रमाणपत्र + आईईटी की सदस्यता
  • 1,70,000 रुपए + प्रथम उपविजेता के लिए प्रमाणपत्र + आईईटी की सदस्यता
  • 1,50,000 रुपए + द्वितीय उपविजेता के लिए प्रमाणपत्र+ आईईटी की सदस्यता

नोट: यदि कोई छात्र क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर स्कॉलरशिप जीतता है, तो उसे दोनों स्तरों के लिए एक प्रमाण पत्र और केवल राष्ट्रीय स्तर के लिए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप 2024 – आवेदन प्रक्रिया

यदि आप खुद को आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स के लिए योग्य पाते हैं, तो आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया सरल है और चयन प्रक्रिया में इसका बहुत महत्व है। अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन को ठीक से भरें। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

स्टेप 1: आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स की  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

 

स्टेप 2: सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और ‘रजिस्टर नाउ’ बटन पर क्लिक करें।

 

स्टेप 3: पंजीकरण फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें और सबमिट करें।

स्टेप 4: सफल पंजीकरण के बाद, पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।

 

स्टेप 5: छात्रवृत्ति आवेदन में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक जानकारी, व्यावसायिक गतिविधियों और सह-पाठयक्रम गतिविधियों जैसे विवरण भरें।

स्टेप 6: आवेदन सबमिट करें।

नोट: आवेदन के समय किसी भी दस्तावेज को संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।

आई ई टी इंडिया अवार्ड्स 2024 – चयन मानदंड

केवल योग्यता मानदंडों को पूरा करना ही स्कॉलरशिप के लिए आपके चयन की गारंटी नहीं देता है। आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके बाद अंतिम चयन किया जाता है। चयन प्रक्रिया में 4 चरण/स्तर शामिल हैं –

स्टेप 1 – ऑनलाइन आवेदन

प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर की जाएगी। आवेदन के प्रत्येक भाग को निम्नलिखित आधार पर महत्त्व दिया जाएगा-

एकेडमिक्स – 60%

एक्स्ट्रा और को-करिकुलर एक्टिविटीज – 20%

आउटरीच – 10%

प्रोफेशनल – 10%

स्टेप 2 – ऑनलाइन टेस्ट

चयन प्रक्रिया के पहले स्तर के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भौतिकी, गणित, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल जैसे विषयों में अपने ज्ञान का आकलन करने के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा। उम्मीदवारों को लगभग 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जिसके आधार पर कट-ऑफ तैयार किया जाएगा और उम्मीदवारों को चयन के अगले स्तर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

स्टेप 3 – क्षेत्रीय स्तर का मूल्यांकन

अपने क्षेत्र से सम्बंधित सामाजिक चुनौती के लिए अपना नजरिया और इसके उपाय पर एक प्रस्तुति देनी होगी। इसकी तैयारी के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10 दिन पहले प्रेजेंटेशन के विषय के बारे में सूचित किया जाएगा। मूल्यांकन का यह स्तर 5 केंद्रों में 5 क्षेत्रों में व्यक्तिगत रूप से आयोजित किया जाएगा-

  • उत्तर क्षेत्र (दिल्ली)
  • दक्षिण 1 क्षेत्र (बैंगलोर)
  • दक्षिण 2 क्षेत्र (चेन्नई)
  • पूर्व + उत्तर पूर्व क्षेत्र (कोलकाता)
  • पश्चिम क्षेत्र (मुंबई)

स्टेप 4 – राष्ट्रीय फाइनल्स

IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 का राष्ट्रीय फाइनल अगस्त 2024  में संभावित रूप से आयोजित किया जाएगा। रीजनल राउंड्स के 5 विजेता टेक्नोलॉजी सोल्यूशन पर अपना नजरिया व प्रस्तुति देंगे। उनके समाधान और प्रस्तुति को बेहतर बनाने के लिए उन्हें सलाहकारों के साथ काम करने का अवसर भी मिलेगा।

इन राष्ट्रीय फाइनलिस्टों को नेशनल जूरी द्वारा जज किया जाएगा। स्कॉलरशिप अवार्ड के प्रत्येक दौर में किये गए प्रदर्शन और सुधार पर आवेदकों का मूल्यांकन किया जाएगा। नेशनल फाइनल में एक ग्रुप डिस्कशन भी हो सकता है। इसके लिए विषय नेशनल फाइनल के दिन जूरी द्वारा दिया जाएगा।

नेशनल फाइनल्स बेंगलुरु में होंगे। स्थान का विवरण और समय पहले से शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों को सूचित किया जाएगा।

आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप 2024 – संपर्क विवरण

यदि आपके पास स्कॉलरशिप  पात्रता, आवेदन प्रक्रिया या पुरस्कार विवरण से संबंधित कोई प्रश्न है, तो नीचे दिए गए नंबर/ईमेल पर पर संपर्क कर सकते हैं –

फोन: 080 40892222 (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक)

ईमेल: scholarships@theiet.in

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 के लिए नेशनल फाइनल कब आयोजित किया जाएगा?
आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2024 का राष्ट्रीय फाइनल 2 सितंबर, 2024 को आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न – क्या IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा है?
IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है।

प्रश्न – IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2024 के लिए ऑनलाइन परीक्षा के विषय/पाठ्यक्रम क्या हैं?
IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स के लिए निम्नलिखित 7 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
फिजिक्स
केमिस्ट्री
मैथमेटिक्स
कंप्यूटर साइंस
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स
मैकेनिकल

प्रश्न – क्या मुझे IET इंडिया स्कॉलरशिप की ऑनलाइन परीक्षा के लिए कोई शुल्क देना होगा?
नहीं, आपको IET इंडिया स्कॉलरशिप की ऑनलाइन परीक्षा के लिए कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।

इस स्कॉलरशिप की जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

यह भी पढ़ें – फ्री स्पोकन इंग्लिश क्लास 2023, स्टूडेंट्स व वर्किंग लोगों के लिए अंग्रेजी सीखने का अवसर

You may also like