मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बी पी सी एल) की सीएसआर पहल का एक हिस्सा है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य पूरे भारत के चुनिंदा 20 एन आई टी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने, आत्मनिर्भर, स्वतंत्र व रोजगार पाने योग्य बनने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस स्कॉलरशिप के तहत, नीचे दिए गए संस्थानों (एन आई टी) में इंजीनियरिंग कोर्स के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए 50,000 रुपए की वन टाइम फिक्स स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
Medhaavi Engineering Scholarship Program – संक्षिप्त विवरण
ब्यौरा | विवरण |
स्कॉलरशिप का नाम | Medhaavi Engineering Scholarship Program |
प्रदाता | भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) |
किसके लिए | चुनिंदा NITs में पढ़ रहे इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए |
स्कॉलरशिप राशि | 50,000 रुपए की निश्चित स्कॉलरशिप (एक बार) |
आवेदन करने की अंतिम तिथि* | अक्टूबर |
आवेदन | Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। |
शैक्षणिक सत्र | 2025 |
Medhaavi Engineering Scholarship Program – अंतिम तिथि
Medhaavi Engineering Scholarship Program के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि अक्टूबर में है।
नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदान करने वाले के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।
Medhaavi Engineering Scholarship Program – योग्यता शर्तें
Medhaavi Engineering Scholarship Program का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।
1. आवेदक, इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में पढ़ रहे हों।
2. आवेदक पूरे भारत के निम्नलिखित 20 एनआईटी में से किसी में भी नामांकित होना चाहिए –
- एनआईटी वारंगल
- एमएनआईटी जयपुर
- एनआईटी त्रिची
- एनआईटी कालीकट
- एसवीएनआईटी सूरत
- वीएनआईटी नागपुर
- एनआईटी कुरुक्षेत्र
- एमएनआईटी इलाहाबाद
- एनआईटी सुरथकल
- एनआईटी जालंधर
- एनआईटी पटना
- एनआईटी गोवा
- मैनिट भोपाल
- एनआईटी जमशेदपुर
- एनआईटी रायपुर
- एनआईटी राउरकेला
- एनआईटी दुर्गापुर
- एनआईटी सिलचर
- एनआईटी मेघालय
- एनआईटी अगरतला
3. आवेदक ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किए हों।
4. आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
5. बीपीसीएल और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।
टिप्पणी:
- पहले से ही किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ ले रहे विद्यार्थी आवेदन के पात्र नहीं हैं।
- एससी/एसटी/ओबीसी व महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Medhaavi Engineering Scholarship Program – स्कॉलरशिप राशि
Medhaavi Engineering Scholarship Program के लिए चयनित विद्यार्थियों को 50,000 रुपए की निश्चित स्कॉलरशिप (एक बार) प्राप्त होगी।
Medhaavi Engineering Scholarship Program – आवश्यक दस्तावेज़
Medhaavi Engineering Scholarship Program के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- 12वीं की मार्कशीट
- सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड, आदि)
- वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/वास्तविक प्रमाण पत्र)
- कॉलेज से प्राप्त सिफारिश पत्र (साइन व सील लगा हुआ)
- सरकारी अधिकारी द्वारा जारी एससी / एसटी / ओबीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पारिवारिक आय प्रमाण (आईटीआर फॉर्म –16 / सरकारी अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र / सैलरी स्लिप)
- विकलांगता का प्रमाण पत्र (विकलांग छात्रों के लिए)
- आवेदक का बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक/रद्द चेक)
- अभी की खींची गई पासपोर्ट आकार की फोटो
Medhaavi Engineering Scholarship Program – आवेदन प्रक्रिया
Medhaavi Engineering Scholarship Program के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
3. सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।
4. अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।
5. ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
6. इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।
7. अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।
8. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।
9. अब स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
10. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
11. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
12. सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
13. ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
14. यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
15. इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Medhaavi Engineering Scholarship Program – चयन प्रक्रिया
Medhaavi Engineering Scholarship Program के लिए स्कॉलर्स का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। इसमें कई चरणों की प्रक्रिया शामिल है जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
- योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
- दस्तावेज सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार होगा।
- विद्वानों का अंतिम चयन किया जाएगा।
Medhaavi Engineering Scholarship Program – संपर्क विवरण
Medhaavi Engineering Scholarship Program से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल व फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन – 011-430-92248 (Ext-321) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)
ईमेल – bpclmedhaavi@buddy4study.com
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – क्या आगे के वर्षों के लिए मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप का नवीनीकरण होगा ?
नहीं। यह एक बार की स्कॉलरशिप है। हालांकि, बाद के वर्ष में स्कॉलरशिप नवीनीकरण पर अंतिम निर्णय धन की उपलब्धता के आधार पर बीपीसीएल पर निर्भर करता है।
प्रश्न – यदि मेरा चयन हो जाता है, तो मुझे मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप राशि कैसे मिलेगी?
स्कॉलरशिप राशि सीधे स्कॉलर्स के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
प्रश्न – मैं एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष का विद्यार्थी हूं। क्या मैं मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूं?
नहीं, आप मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते। केवल ऊपर बताए गए 20 एनआईटी में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम के पहले वर्ष में नामांकित उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं।
प्रश्न – मैं वर्तमान में शैक्षणिक वर्ष के लिए एनआईटी त्रिची में इंजीनियरिंग कोर्स के चौथे वर्ष में पढ़ रहा हूं। क्या मैं मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप के लिए पात्र हूं?
नहीं। आप मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं क्योंकि यह केवल उन उम्मीदवारों के लिए खुला है जो लेख में बताए गए 20 एनआईटी में शैक्षणिक वर्ष में इंजीनियरिंग कोर्स के पहले वर्ष में दाखिला लेंगे।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बारे में
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भारत में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के दायरे में काम करता है। BPCLभारत की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली डाउनस्ट्रीम तेल उत्पादक कंपनी के रूप में, बीना, कोच्चि और मुंबई में स्थित तीन रिफाइनरीज का प्रबंधन करती है।
बीपीसीएल वर्षों से समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए ईमानदारी से काम कर रहा है। बीपीसीएल की सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) नीति के अनुसार शिक्षा, पर्यावरण स्थिरता, कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता व सामुदायिक विकास इसके मुख्य फोकस क्षेत्र हैं।
यह भी पढ़ें – आई ई टी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड्स 2025