Home छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – बालिकाओं के बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य के लिए 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – बालिकाओं के बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य के लिए 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि

by Sadhana Soni

बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत की गई है। राज्य में ‘बालिका जन्म’ के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना, बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करना, उनके लालन-पालन में लिंग-भेद को रोकना तथा बालिकाओं के लिए बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य सुनिश्चित करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। 

इस योजना के तहत 1 जून 2016 अथवा इसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को मुख्यमंत्री राजश्री योजना, (Mukhyamantri Rajshree Yojna) का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से बालिका के जन्म के समय से लेकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने तक कुल 50,000 रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है।  

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य, लाभ, पात्रता मानदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023
प्रदाता   राजस्थान सरकार
लाभार्थी राजस्थान की बालिकाएं
लाभ कुल 50,000  रुपए की राशि
प्रशासनिक विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
आवेदन की समयावधि फरवरी माह
आवेदन का तरीका ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://education.rajasthan.gov.in/, https://rajshaladarpan.nic.in/ 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – उद्देश्य

निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु Mukhyamantri Rajshree Yojna की शुरुआत की गई। 

  • बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना। 
  • लिंग भेद को कम कर बालिकाओं हेतु बेहतर शिक्षण व स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करना।  
  • संस्थागत (चिकित्सालय में) प्रसव को बढ़ावा देना। 
  • बालिकाओं का विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन व स्थिरता सुनिश्चित करना। 
  • लिंगानुपात में सुधार कर बालिकाओं को समानता का अधिकार प्रदान करना।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – आवेदन की समयावधि

फरवरी माह  

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – लाभ 

Mukhyamantri Rajshree Yojna के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी बालिका के मातापिता अथवा अभिभावक को कुल 50,000  रुपए की राशि का भुगतान नीचे दी गई तालिका के अनुसार समय-समय पर किया जाएगा। 

1.  बालिका की माता को अस्पताल से छुट्टी होने पर मिलने वाली 2500 रुपए की पहली राशि, जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली राशि के अतिरिक्त प्रदान की जायेगी। 

2. बालिका द्वारा 1 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर द्वितीय किश्त का लाभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर ही प्राप्त होगा। 

3. बालिका द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय में पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर मिलने वाली तीसरी किश्त का लाभ तभी दिया जाएगा जब उसने प्रथम लाभ प्राप्त किया हो। 

4. योजना की अगली चौथी, पांचवी व छठी किश्त का लाभ, पूर्व में सभी किश्तें प्राप्त करने की स्थिति में ही दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – पात्रता मानदंड

निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं।

  • वे सभी बालिकाएं जिनका जन्म 1 जून 2016 या इसके बाद हुआ हो, वे लाभ लेने की  पात्र हैं। 
  • बालिका को जन्म देने वाली प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी होना चाहिए व राजकीय या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी (प्राइवेट)  चिकित्सालय की निगरानी में बालिका का जन्म हुआ हो। यदि बालिका का जन्म राज्य के बाहर हुआ है और माता ने जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त किया है तो बालिका के जन्म का प्रमाण प्रस्तुत करने पर मूल निवास क्षेत्राधिकार वाले राजकीय चिकित्सालय से योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। 
  • राजस्थान से बाहर की प्रसूताओं को मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। 
  • प्रथम एवं द्वितीय किश्त का लाभ तभी देय होगा जब राजकीय या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी (प्राइवेट) चिकित्सालय की निगरानी में प्रसव के बाद बालिका का जन्म हुआ हो। 
  • तीसरी व इसके बाद की किश्तों का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाएं प्राप्त कर सकती हैं। 
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर द्वितीय किश्त का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्ड या ममता कार्ड 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • माता-पिता का आधार कार्ड अथवा भामाशाह कार्ड 
  • परिवार में केवल दो जीवित संतान होने का घोषणा पत्र (माता-पिता द्वारा)
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र 
  • स्कूल एडमिशन प्रमाण पत्र (जिस किश्त के लिए लागू हो)

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – आवेदन प्रक्रिया

प्रथम एवं द्वितीय किश्त का लाभ बालिका को निर्धारित नियम एवं शर्तों की पूर्णता पर वर्तमान में संचालित शुभ लक्ष्मी योजना के अनुसार ही चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दिया जाएगा। प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त करने हेतु अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 

अभिभावक/संरक्षक/बालिका को तीसरी किश्त के भुगतान हेतु निर्धारित आवेदन पत्र को पूर्णतः भर कर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके विद्यालय के संस्था प्रधान को जमा करना होगा एवं संस्था प्रधान के माध्यम से शाला दर्पण (Shala Darpan) पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन मान्य होगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – महत्वपूर्ण लिंक 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटियों के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा की गई एक पहल है। इस योजना के तहत 31 मई 2016 की मध्यरात्रि के बाद यानि 1 जून 2016 अथवा इसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाओं को उनके जन्म के समय से लेकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने तक कुल 50,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

प्रश्न – मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन कैसे करें

प्रथम एवं द्वितीय किश्त प्राप्त करने हेतु अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ये लाभ बेटी के जन्म से लेकर एक वर्ष पूरा होने पर नियम एवं शर्तों के अनुसार स्वतः ही दिया जाएगा। तीसरी किश्त व इसके बाद मिलने वाली किश्तों के भुगतान हेतु निर्धारित आवेदन पत्र को पूर्णतः भर कर एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके विद्यालय के संस्था प्रधान को जमा करें। संस्था प्रधान के द्वारा शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत आवेदन मान्य होगा।

प्रश्न – मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ एक परिवार की कितनी बालिकाएं ले सकतीं हैं। 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाएं ले सकती हैं।

प्रश्न – मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत मिलने वाली राशि कैसे प्राप्त होगी

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत मिलने वाली राशि, अभिभावक या संरक्षक के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी।

प्रश्न – क्या किसी निजी (प्राइवेट) स्कूल में प्रवेश लेने वाली बालिकाएं मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। 

नहीं, केवल राजकीय विद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाएं ही मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत लाभ की पात्र हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा (MVPP)

You may also like

1 comment

Vivek November 9, 2023 - 6:31 pm

Hello sir, please give us a chance to fill the application form so that we can also get some financial help.

Comments are closed.