Home छात्रवृत्ति NEET Scholarship 2025 – अब डॉक्टर बनने का सपना करें साकार! 
NEET Scholarship 2025

NEET Scholarship 2025 – अब डॉक्टर बनने का सपना करें साकार! 

by Sadhana Soni

NEET Scholarship 2025 – NEET Scholarship 2025 नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक सार्थक अवसर है, जो न केवल उनकी आर्थिक सहायता करेगा बल्कि उनके मेडिकल करियर के सपनों को साकार करने में मददगार साबित होगा। NEET स्कॉलरशिप, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और उनके सपने को पूरा करने में मदद करने के लिए प्रदान की जाती है। खास तौर पर, आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए NEET स्कॉलरशिप अत्यंत फ़ायदेमंद साबित होती है।

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) क्या है? 

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) भारतीय चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश पाने हेतु वार्षिक तौर पर आयोजित की जाने वाली एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में बीएएमएस, बीडीएस, और एमबीबीएस जैसी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में लाखों विद्यार्थी हर साल शामिल होते हैं। NEET परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाएं उनकी शिक्षा में मदद करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं। 

इस लेख में आगे NEET Scholarship  के विभिन्न प्रकार, पात्रता मानदंड एवं आवेदन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया है। 

NEET Scholarship 2025 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय NEET Scholarship 2025
किसके द्वारा विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा
किसके लिए NEET की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए
लाभ वित्तीय सहायता
आवेदन करने की अंतिम तिथि स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न
आवेदन हेतु लिंक Buddy4Study.com
शैक्षणिक सत्र 2024-25

NEET Scholarship 2025सूची

विभिन्न संगठनों द्वारा NEET छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती हैं। इन स्कॉलरशिप्स का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी शिक्षा में बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकें। कुछ NEET Scholarship  के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • HDFC Badhte Kadam Scholarship for Competitive Exams Coaching 
  • Max Medical Scholarship Programme 2025
  • Free Coaching for DNT Students under SEED Scheme
  • Scheme for Free Coaching for Students with Disabilities (SwDs) 

NEET Scholarship 2025पात्रता मानदंड

NEET Scholarship प्राप्त करने हेतु कुछ सामान्य पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं।  

  • छात्रों को भारतीय नागरिक एवं NEET परीक्षा की तैयारी अथवा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • छात्रों की पारिवारिक आय को ध्यान में रखते हुए भी स्कॉलरशिप्स प्रदान की जाती हैं। अधिकतर स्कॉलरशिप्स के लिए परिवार की आय सीमा अधिकतम 2-5 लाख रुपये प्रति वर्ष होना चाहिए। 
  • कुछ स्कॉलरशिप्स के लिए छात्रों का अकादमिक प्रदर्शन महत्वपूर्ण होता है। छात्रों को अपनी पिछले परीक्षा परिणामों में उच्च अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • विभिन्न स्कॉलरशिप, वर्ग और जाति के आधार पर विशेष लाभ प्रदान करती हैं, जो अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को दिया जाता है।

Inlaks Fellowship for Social Engagement – सामाजिक कार्य हेतु 45,000 तक की प्रोत्साहन राशि

NEET Scholarship 2025विवरण

HDFC Badhte Kadam Scholarship for Competitive Exams Coaching 

यह स्कॉलरशिप उन छात्रों के लिए है जो कक्षा 11 और 12 में अध्ययनरत हैं या उत्तीर्ण कर चुके हैं और भारत में शीर्ष NIRF रैंकिंग इंजीनियरिंग, मेडिकल या लॉ कॉलेजों में अध्ययन करने की इच्छा रखते हैं। 

पात्रता

  • आवेदक किसी मान्यता प्राप्त कोचिंग संस्थान में NEET, JEE, CLAT और NIFT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हो।
  • पिछली कक्षा या बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 80% अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
  • छात्राओं व ऐसे छात्र जो किसी भी तरह के संकट से गुज़र रहे हैं (माता-पिता या दोनों माता-पिता को खो दिया है, परिवार में लाइलाज बीमारी है, आदि) उन्हें विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। 

लाभ

चयनित छात्र को 72,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।

Max Medical Scholarship Programme 2025

मैक्स मेडिकल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025, मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन द्वारा NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को दिया जाने वाला एक अवसर है। इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 

पात्रता

  • सभी भारतीय नागरिक, जो समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदक 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो। 
  • वर्ष 2024 में NEET की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। 
  • वर्तमान में दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ या नागपुर स्थित किसी संस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हों। 

लाभ 

छात्र को ट्यूशन फीस सहायता, मासिक खर्च के लिए स्टाइपेंड, लैपटॉप, किताबें, चिकित्सा उपकरण आदि प्राप्त होगा। 

(नोट: इस स्कॉलरशिप के प्रथम वर्ष में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किताबें और चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जाएंगे, जो नियमित प्रदर्शन मूल्यांकन के अधीन होंगे।)

Social Work Scholarship – सकारात्मक सामाजिक बदलाव हेतु वित्तीय अवसर

Free Coaching for DNT Students under SEED Scheme

फ्री कोचिंग फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स अंडर एसईईडी (SEED) स्कीमसामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालयभारत सरकार के तहत विमुक्तघुमंतू और अर्ध-घुमंतू समुदायों के लिए विकास और कल्याण बोर्ड (DWBDNC) की एक पहल है। 

पात्रता

  • विमुक्त, घुमन्तु और अर्ध-घुमन्तु जनजातियों से आने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक इंजीनियरिंग (JEE), मेडिकल (NEET),कानून (CLAT) प्रतियोगी परीक्षा परीक्षा आदि की तैयारी हेतु कोचिंग लेने के लिए इच्छुक होना चाहिए।
  • आवेदक 12वीं कक्षा में अध्ययनरत या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदकों को निम्नलिखित न्यूनतम योग्यता अंक मानदंड को पूरा करना होगा:
  • कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षा 12 में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करना आवश्यक है (यह इस बात पर निर्भर करता है कि उम्मीदवार किस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहता है।)
  • वर्तमान में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्रों के लिए: 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹2,50,000 या इससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना से समान लाभ (कोचिंग कक्षाओं के लिए छूट) न ले रहा हो।

लाभ 

NEET के छात्रों को 9 महीने (अधिकतम 12 महीने) के लिए ₹1,20,000 प्राप्त होंगे।

Higher Studies Abroad for SC Students – वित्तीय सहायता एवं नए अवसर

4. Scheme for Free Coaching for Students with Disabilities (SwDs) 

दिव्यांग छात्रों हेतु निःशुल्क कोचिंग स्कॉलरशिप, प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रभावी रूप से प्रतिस्पर्धा करने तथा उच्च शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों में प्रवेश पाने के लिए सक्षम बनाकर दिव्यांग छात्रों को समान अवसर प्रदान करती है। यह योजना उन दिव्यांग छात्रों के लिए है, जिनकी विकलांगता का प्रतिशत कम से कम 40 है।  प्रवेश परीक्षाएं जैसे इंजीनियरिंग (IIT-JEE), चिकित्सा ( NEET), मैनेजमेंट (CAT), कानून ( CLAT), और इसके अतिरिक्त अन्य विषयों/पाठ्यक्रमों हेतु यह स्कॉलरशिप लागू है।

पात्रता

  • बेंचमार्क दिव्यांगता वाले सभी भारतीय छात्र आवेदन के योग्य है।
  • दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार’ में परिभाषित 40% या अधिक विकलांगता अधिनियम, 2016 और नियमों के तहत निर्धारित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • केवल बेंचमार्क दिव्यांगता वाले छात्र, जिनकी कुल पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 8.00 लाख रुपये प्रतिवर्ष या उससे कम है, योजना के तहत लाभ के पात्र होंगे।
  • आवेदक ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किये हों।

लाभ 

NEET परीक्षा की तैयारी के लिए 9 से 12 माह की अवधि हेतु ₹75,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

NEET Scholarship 2025आवेदन हेतु लिंक

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम आवेदन हेतु लिंक
1 HDFC Badhte Kadam Scholarship for Competitive Exams Coaching  ऑनलाइन
2 Max Medical Scholarship Programme  ऑनलाइन
3 Free Coaching for DNT Students under SEED Scheme ऑनलाइन
4 Scheme for Free Coaching for Students with Disabilities (SwDs)  ऑनलाइन

CFA Student Scholarship – आवश्यक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया

NEET Scholarship 2025FAQs

प्रश्न – NEET का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – NEET का फुल फॉर्म National Eligibility-cum-Entrance Test है। 

प्रश्न  – NEET क्या है?

उत्तर – NEET मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। छात्रों को देश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए NEET परीक्षा में एक उत्तम रैंक प्राप्त करना अनिवार्य है। 

प्रश्न – NEET की परीक्षा कौन दे सकता है?

उत्तर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 12वीं कक्षा पास कर चुके या 12वीं में पढ़ रहे छात्र NEET की परीक्षा दे सकते हैं।

प्रश्न  – NEET Scholarship के लिए चयन प्रक्रिया क्या है ?

उत्तर किसी भी स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया सामान्यत: मेरिट आधारित या आवश्यकता आधारित होती है। हालांकि कुछ स्कॉलरशिप्स के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।

प्रश्न  – NEET Scholarship छात्रों की किस तरह से मदद करती है?

उत्तर – NEET Scholarship परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी मेडिकल की पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

प्रश्न  – क्या NEET Scholarship निजी और सरकारी दोनों कॉलेजों में लागू है?

उत्तर हाँ, NEET scholarship निजी और सरकारी दोनों कॉलेजों में लागू है। हालांकि, दोनों में छात्रवृत्ति का प्रतिशत अलग-अलग है। सरकारी कॉलेजों की तुलना में निजी कॉलेज से डिग्री हासिल करने पर स्कॉलरशिप लाभ का प्रतिशत कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें – Scholarship कैसे प्राप्त करें – सम्पूर्ण मार्गदर्शन

You may also like