Home छात्रवृत्ति Social Work Scholarship – सकारात्मक सामाजिक बदलाव हेतु वित्तीय अवसर

Social Work Scholarship – सकारात्मक सामाजिक बदलाव हेतु वित्तीय अवसर

by Sadhana Soni

सामाजिक कार्य (Social Work) एक ऐसा क्षेत्र है जो समाज में बदलाव लाने, जरूरतमंदों की सहायता करने और सामाजिक समानता सुनिश्चित करने हेतु मार्गदर्शन एवं सहायता प्रदान करता है। सामाजिक कार्य के क्षेत्र में Scholarship का महत्व न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि यह समाज में बेहतर योगदान देने के लिए उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करता है। यह लेख सामाजिक कार्य में उपलब्ध स्कॉलरशिप, फेलोशिप व इंटर्नशिप  के महत्व एवं लाभ पर प्रकाश डालता है।

Social Work Scholarship 2025 – संक्षिप्त विवरण

लेख का विषय Social Work Scholarship 2025
किसके द्वारा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा
किसके लिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के इच्छुक उम्मीदवारों हेतु
लाभ विभिन्न वित्तीय व गैर-वित्तीय लाभ
आवेदन करने की अंतिम तिथि स्कॉलरशिप के आधार पर भिन्न
आवेदन हेतु लिंक Buddy4Study
शैक्षणिक सत्र 2024-25

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2024-25, ग्रामीण गरीब परिवारों के युवक-युवतियों के लिए प्रशिक्षण सहित रोजगार का अवसर

Social Work Scholarship 2025 – उद्देश्य

सामाजिक कार्य के क्षेत्र में विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं। यह छात्रों के लिए शिक्षा की लागत तो कम करते ही हैं साथ ही विशेष ज्ञान और कौशल प्राप्त करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। Social Work  Scholarship के माध्यम से छात्र अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सक्षम हो सकते हैं, जिससे उनमें नेतृत्वकारी क्षमता विकसित होती है।

भारत में संगीत के लिए स्कॉलरशिप 2025 – स्कॉलरशिप सूची, अंतिम तिथि

Social Work Scholarship 2025 – सूची

सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न अवसरों की सूची नीचे दी गई है। ये Fellowship सरकारी, निजी और संस्थागत स्तर पर प्रदान की जाती हैं। कुछ प्रमुख अवसर निम्नलिखित हैं।

  • इनलैक्स फेलोशिप फॉर सोशल इंगेजमेंट (Inlaks Fellowship for Social Engagement) 
  • एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप (SBI Youth for India Fellowship) 
  • मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम (Ministry of Women and Child Development Internship Programme) 
  • HUDBO सोशल वर्क इंटर्नशिप (HUDBO Social Work Internship)

Social Work Scholarship 2025विवरण

इनलैक्स फेलोशिप फॉर सोशल इंगेजमेंट 

यह फेलोशिप इनलैक्स शिवदासानी फाउंडेशन द्वारा स्नातक छात्रों और अपने करियर की शुरुआत करने वाले तथा मध्य-करियर पेशेवर युवाओं को समर्पित एक अवसर है। इस फेलोशिप का उद्देश्य युवाओं के बीच सार्वजनिक जीवन में भागीदारी बढ़ाना और उन्हें मौजूदा सामाजिक कठिनाईओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित करना है।

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप

एसबीआई फेलोशिप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) फाउंडेशन द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी में 21-32 वर्ष से कम आयु के स्नातक डिग्री धारकों को दिया जाने वाला एक अवसर है। उम्मीदवारों को समुदायों के साथ रहकर काम करने व ग्रामीण विकास की चुनौतियों से निपटने के लिए सशक्त बनाती है, जिससे एक परिवर्तनकारी नेतृत्व क्षमता विकसित की जा सके। 

कॉलेज स्कॉलरशिप 2025 -12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं आवेदन

मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम 

मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारत के गैर-टियरके अंतर्गत आने वाले शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिला छात्राओं/स्कॉलर्स/सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को दिया जाने वाला एक अवसर है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को मंत्रालय की नीतियों और कार्यक्रमों से जोड़ना है। इससे प्रशिक्षुओं को मंत्रालय की वर्तमान गतिविधियों से संबंधित पायलट प्रोजेक्ट या माइक्रो-स्टडी आयोजित करने का अवसर मिल सकता है।

HUDBO सोशल वर्क इंटर्नशिप 

HUDBO सोशल वर्क इंटर्नशिप, ओडिशा सरकार के आवास और शहरी विकास विभाग द्वारा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) इंटर्नशिप पोर्टल के माध्यम से सोशल वर्क में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को दिया जाने वाला एक अवसर है। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 10,000 रुपये मिलेंगे। 

Social Work Scholarship – लाभ एवं आवेदन तिथि

सं. क्र. स्कॉलरशिप का नाम लाभ आवेदन (अंतिम तिथि/माह)
1 इनलैक्स फेलोशिप फॉर सोशल इंगेजमेंट  केटेगरी के आधार पर ₹25,000 से ₹45,000 तक की राशि 31 दिसंबर 2024
2 एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप ₹70,000 री-एडजस्टमेंट अलाउंस और एसबीआई प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाण पत्र मई 
3 मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम  ₹20,000 का मासिक स्टाइपेंड व अन्य लाभ जून 
4 HUDBO सोशल वर्क इंटर्नशिप  ₹10,000 रुपये प्रति माह नवंबर

पीएम यशस्वी योजना 2025 – 1 लाख 25 हज़ार रुपए तक की स्कॉलरशिप, आवेदन करें!

Social Work Scholarship 2025 – पात्रता

इनलैक्स फेलोशिप फॉर सोशल इंगेजमेंट  भारत में रहने वाले सभी भारतीय नागरिक जिनका जन्म 1 जनवरी 1989 को या उसके बाद हुआ हो वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो या कम से कम 3-वर्ष का सम्बंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना चाहिए।

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिपआवेदक, भारतीय नागरिक, नेपाल/भूटान का नागरिक या भारत का विदेशी नागरिक (ओसीआई)* होना चाहिए। कार्यक्रम शुरू होने की तिथि तक 21 से 32 वर्ष के बीच आयु वर्ग का होना चाहिए, साथ ही आवेदक ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर ली हो।

मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम इस स्कॉलरशिप के लिए महिला विद्यार्थी/स्कॉलर/सामाजिक कार्यकर्ता/शिक्षिका आवेदन कर सकती हैं, जिनकी उम्र 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के बीच हो और भारत के गैर-टियर-1 शहर और ग्रामीण भागों से संबंधित हो। आवेदक किसी विश्वविद्यालय/शैक्षणिक/गैर-शैक्षणिक संस्थान में नामांकित/संबद्ध होना चाहिए।

HUDBO सोशल वर्क इंटर्नशिप सामाजिक कार्य में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्रीधारक उम्मीदवार जिनकी सम्बंधित क्षेत्र में कौशल और रुचि हो, वे आवेदन कर सकते हैं।

Social Work Scholarship 2025 – आवेदन हेतु लिंक

इच्छुक योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन्लाक्स फेलोशिप फॉर सोशल इंगेजमेंट

एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप

मिनिस्ट्री ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप प्रोग्राम

हड़बो सोशल वर्क इंटर्नशिप

Social Work Scholarship 2025FAQs

प्रश्न Social Work क्या है?

उत्तर – सामाजिक कार्य (Social Work) या सामाजिक कार्य एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें समाज के कमजोर, जरूरतमंद, और वंचित वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया जाता है। सामाजिक कार्यों के अंतर्गत व्यक्तियों, परिवारों, समूहों और समुदायों की सहायता करना, उनका मार्गदर्शन करना और उनकी समस्याओं को हल करने सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं। सामाजिक कार्यकर्ता समाज के विभिन्न मुद्दों, जैसे गरीबी, भेदभाव, मानसिक स्वास्थ्य, हिंसा, शिक्षा, और स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए काम करते हैं।

प्रश्न – Social Work Scholarship के क्या लाभ हैं?

उत्तर Social Work Scholarship के माध्यम से उम्मीदवारों को विशेष प्रशिक्षण, कार्यशालाओं, और इंटर्नशिप में भाग लेने का अवसर मिलता है, साथ ही वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

प्रश्न – Social Work Scholarship के लिए उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर किया जाएगा?

उत्तर – Social Work scholarship के लिए उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से उनकी शैक्षणिक योग्यता, आर्थिक स्थिति, और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा, आवेदकों के पास सामाजिक कार्यों में अनुभव या रुचि होनी चाहिए और वे समाज के कमजोर वर्गों की मदद के लिए समर्पित होने चाहिए। कुछ योजनाओं में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार या लिखित परीक्षा के माध्यम से भी किया जा सकता है। 

प्रश्न – मैं Social Work में कैसे भाग ले सकता हूँ, क्या इस कार्य के लिए कोई वित्तीय सहायता मिलती है?

उत्तर – कई सरकारी व गैर-सरकारी संगठन सामाजिक सेवा के अवसर प्रदान करते हैं। आप उनके साथ मिलकर Social Work में भाग ले सकते हैं। बहुत से ऐसे संगठन हैं जो सामाजिक कार्यों में संलग्न वालंटियर्स के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करते हैं।

प्रश्न – इन्लाक्स फेलोशिप की अवधि क्या है?

उत्तर – इन्लाक्स फेलोशिप की अवधि 2 वर्ष है।

प्रश्न – एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप के लिए क्या आवेदकों को विशिष्ट अनुभव की आवश्यकता है?

उत्तर – नहीं, इस फेलोशिप के लिए किसी विशिष्ट डिग्री या अनुभव की आवश्यकता नहीं है। जो लोग समाज में बुनियादी स्तर पर बदलाव लाने के इच्छुक हैं, वे सभी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2025 – 8 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप

You may also like