किसी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह बहुत ही जरूरी है कि वो आर्थिक रूप से सक्षम हो। मजबूत आर्थिक स्थिति तब और भी जरूरी हो जाती है जब विद्यार्थी किसी जाने-माने कॉलेज/यूनिवर्सिटी/संस्थान से अपनी उच्च शिक्षा पूरी करना चाहता है, हालाँकि प्रसिद्ध संस्थान में एडमिशन पाने के लिए विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना अनिवार्य है।
एनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) भारत में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में से एक हैं। यहां विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा और रिसर्च के लिए श्रेष्ठ प्रशिक्षण दिया जाता है। इस लेख के माध्यम से NIT के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए उपलब्ध NIT Scholarship 2023 की जानकारी प्रदान की जा रही है।
एनआईटी के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में वित्तीय सहायता दी जाती है। NIT Scholarship 2023 की मदद से, विद्यार्थी पढ़ाई से जुड़े विभिन्न खर्चों को पूरा कर पाने में सक्षम हो पाते हैं जैसे – ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस व किताबों का खर्च आदि।
NIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | NIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023 |
किसके लिए | सभी भारतीय विद्यार्थियों के लिए |
किसके द्वारा | विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों द्वारा |
लाभ | वित्तीय सहायता |
वर्ष | 2023-24 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन ऑफलाइन |
NIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023 – उद्देश्य
NIT के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न NIT Scholarship 2023 का उद्देश्य उन्हें आर्थिक मदद प्रदान करना है जिससे वे एक प्रसिद्ध संस्थान से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा कर सकें। इसके अलावा, एनआईटी के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल ट्रेनिंग प्रोग्रामों में शामिल होने का अवसर भी मिलता है, जो उनके करियर के विकास में मददगार साबित होता है।
NIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023 – विवरण
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट हैं जो इंजीनियरिंग व अन्य क्षेत्रों में विभिन्न ग्रेजुएशन, पोस्ट्ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट डिग्री प्रोग्राम कराते हैं। बीटेक में प्रवेश जेईई मेन में प्राप्त ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर होता है। GATE परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर MTech में प्रवेश प्राप्त होता है।
भारत में कुल 31 एनआईटी हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं।
- एनआईटी त्रिची (एनआईटीटी)
- एनआईटी कर्नाटक (एनआईटीके)
- एनआईटी राउरकेला (एनआईटीआरकेएल)
- एनआईटी वारंगल (एनआईटीडब्ल्यू)
- एनआईटी कालीकट (एनआईटीसी)
- एनआईटी नागपुर (वीएनआईटी)
- एनआईटी दुर्गापुर (एनआईटीडीजीपी)
- एनआईटी सिलचर (एनआईटीएस)
- एनआईटी जयपुर (एमएनआईटी)
- एनआईटी इलाहाबाद (एमएनएनआईटी)
- एनआईटी कुरुक्षेत्र (एनआईटीकेकेआर)
- एनआईटी जालंधर (एनआईटीजे)
- एनआईटी सूरत (एसवीएनआईटी)
- एनआईटी मेघालय (एनआईटीएम)
- एनआईटी पटना (एनआईटीपी)
- एनआईटी रायपुर (एनआईटीआरआर)
- एनआईटी श्रीनगर (एनआईटीएसआरआई)
- एनआईटी भोपाल (मैनिट)
- एनआईटी अगरतला (एनआईटीए)
- एनआईटी गोवा (एनआईटीजी)
- एनआईटी जमशेदपुर (एनआईटीजेएसआर )
- एनआईटी मणिपुर (एनआईटीएमएन)
- एनआईटी हमीरपुर (एनआईटीएच)
- एनआईटी उत्तराखंड (एनआईटीयूके)
- एनआईटी पुडुचेरी (एनआईटीपीवाई)
- एनआईटी अरुणाचल प्रदेश (एनआईटीएपी)
- एनआईटी सिक्किम (एनआईटीकेएम)
- एनआईटी दिल्ली (एनआईटीडी)
- एनआईटी मिजोरम (एनआईटीएमजेड)
- एनआईटी नागालैंड (एनआईटीएन)
- एनआईटी आंध्र प्रदेश (एनआईटीएएनपी)
NIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023 – स्कॉलरशिप लिस्ट
स्कॉलरशिप का नाम – मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24
विवरण – यह स्कॉलरशिप भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बी पी सी एल) द्वारा पूरे भारत के चुनिंदा 20 एनआईटी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को दिया जाने वाला एक अवसर है।
योग्यता – शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में पूरे भारत के चुनिंदा 20 एनआईटी में से किसी में भी इंजीनियरिंग कोर्स के किसी भी वर्ष में नामांकित विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं। आवेदक ने 12वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त किये हों। आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
लाभ – 50,000 रुपए की निश्चित स्कॉलरशिप (एक बार) प्राप्त होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि – 7 जून 2023
आवेदन हेतु लिंक – मेधावी इंजीनियरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24
स्कॉलरशिप का नाम – कोल इंडिया लिमिटेड ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2023
विवरण – यह स्कॉलरशिप इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है।
योग्यता – विद्यार्थी गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवार से सम्बंधित होना चाहिए।
लाभ – चयनित विद्यार्थी को पूरे कोर्स का खर्च दिया जाएगा। इसमें ट्यूशन फीस, रहने का खर्च (हॉस्टल फीस/मेस फीस) की प्रतिपूर्ति के अलावा 10,000 रुपए का आकस्मिक शुल्क शामिल है।
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 अप्रैल 2024
आवेदन हेतु लिंक – कोल इंडिया लिमिटेड ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप 2023
बडी4स्टडी-आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक एजुकेशन लोन प्रोग्राम
विवरण – इस प्रोग्राम के तहत, विद्यार्थी संस्थान में उच्च अध्ययन के लिए 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन ले सकते हैं। इसके अलावा, इस शिक्षा ऋण का लाभ उठाने के लिए किसी वित्तीय दस्तावेज (आईटीआर/सैलरी स्लिप, आदि) की आवश्यकता नहीं है।
योग्यता – 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले सभी भारतीय विद्यार्थी जो भारत या विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वे आवेदन के पात्र हैं।
लाभ – 40 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन प्राप्त होगा।
आवेदन की समयावधि – 30 जून 2023
आवेदन हेतु लिंक – बडी4स्टडी-आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक एजुकेशन लोन प्रोग्राम
स्कॉलरशिप का नाम – लडूमा धामेचा युवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम
विवरण – इस स्कॉलरशिप के तहत, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली एनसीआर के विद्यार्थी जो कक्षा 10वीं के बाद जेईई / एनईईटी कोचिंग कर रहे हैं या इंजीनियरिंग / एमबीबीएस प्रोग्राम के पहले वर्ष में हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता – आवेदक ने कक्षा 10वीं/कक्षा 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 85% अंक प्राप्त किए हों व आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3,00,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लाभ – प्रति वर्ष 50,000 रुपए की एक निश्चित स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि – आवेदन की समयावधि – नवंबर – दिसंबर
आवेदन हेतु लिंक – लडूमा धामेचा युवा स्कॉलरशिप प्रोग्राम
फेलोशिप का नाम – एन आई टी दिल्ली पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप (पी डी एफ) प्रोग्राम
विवरण – यह फेलोशिप प्रोग्राम पीएचडी डिग्री धारकों को रिसर्च करने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा दिया जा रहा एक अवसर है।
योग्यता – 35 वर्ष तक की आयु वाले पीएच.डी. डिग्री धारक जिन्होंने अपने थीसिस जमा कर दिए हों, वे आवेदन कर सकते हैं।
लाभ – चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 60,000 रुपए व HRA प्राप्त होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि – आवेदन हमेशा चालू रहते हैं।
आवेदन हेतु लिंक – एन आई टी दिल्ली पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप (पी डी एफ) प्रोग्राम
प्रोग्राम का नाम – एन आई टी कालीकट समर इंटर्नशिप प्रोग्राम
विवरण – यह इंटर्नशिप प्रोग्राम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट द्वारा एम.एससी. डिग्री धारकों को दिया जाने वाला एक अवसर है। इंटर्नशिप कार्यक्रम SSR-SERB प्रोजेक्ट के तहत है।
योग्यता – केमिस्ट्री / फिजिक्स में एम.एससी. डिग्रीधारक जिन्हें रिसर्च का अनुभव है व पिछले डिग्री/कोर्स में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों , वे आवेदन के पात्र हैं।
लाभ – चयनित इंटर्न को प्रति माह 5,000 रुपए प्राप्त होंगे।
आवेदन की समयावधि – अप्रैल-मई
आवेदन हेतु लिंक – एन आई टी कालीकट समर इंटर्नशिप प्रोग्राम
प्रोग्राम का नाम – एन आई टी पटना समर इंटर्नशिप
विवरण – यह इंटर्नशिप प्रोग्राम राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना द्वारा बी.ई./बी.टेक डिग्रीधारकों के लिए दिया जाने वाला एक अवसर है। यह एसईआरबी-डीएसटी, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम है।
योग्यता – आवेदक सिविल या बायो टेक्नोलॉजी या समान स्ट्रीम में बी.ई./बी.टेक की डिग्री कर रहे हों व ग्रेजुएशन स्तर पर कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों।
लाभ – चयनित इंटर्न को प्रति माह 5,000 रुपए प्राप्त होंगे।
आवेदन की समयावधि – मई-जून
आवेदन हेतु लिंक – एन आई टी पटना समर इंटर्नशिप
कुछ अन्य महत्वपूर्ण NIT Scholarship के लिंक
- NIT तिरूचिरापल्ली स्कॉलरशिप
- NIT कर्नाटक, सूरथकल स्कॉलरशिप
- NIT, वारंगल, तेलंगाना स्कॉलरशिप
- NIT राउरकेला स्कॉलरशिप
NIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – NIT Scholarship 2023 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
NIT स्कॉलरशिप के लिए योग्यता शर्ते विभिन्न स्कॉलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। आमतौर पर अच्छे शैक्षणिक प्रदर्शन वाले सभी भारतीय विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन या जेईई एडवांस जैसी प्रवेश परीक्षाओं में अच्छी रैंक हासिल की है, वे NIT Scholarship 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – मुझे एनआईटी कॉलेजों में मुफ्त सीट कैसे मिल सकती है?
एनआईटी में किसी भी हालत में फ्री सीट नहीं मिल सकती। निर्धारित योग्यता शर्तों को पूरा करने के बाद ही विद्यार्थी एनआईटी में सीट प्राप्त कर सकता है।
प्रश्न – एनआईटी में एडमिशन के लिए सबसे कम रैंक क्या है?
एनआईटी में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों की रैंक 10,000 के अंदर होनी चाहिए। हालांकि, एनआईटी में प्रवेश आरक्षण सहित विभिन्न कारकों पर भी निर्भर करता है।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें – Engineering Colleges Offering Scholarships – NITs
यह भी पढ़ें – IIT स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप 2023
1 comment
I want offical notice or official link for Medhavi Engineers Scholarship Program 2023-2024.
Comments are closed.