Home छात्रवृत्ति महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 – मंत्रालय के कार्यक्रम को जानने का अवसर व वित्तीय लाभ!
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 – मंत्रालय के कार्यक्रम को जानने का अवसर व वित्तीय लाभ!

by Sadhana Soni

क्या आप एक महिला छात्रा, स्कॉलर, सामाजिक कार्यकर्ता या शिक्षिका हैं जो सरकारी योजनाओं को समझना और उनके साथ काम करना चाहती हैं? अगर हां, तो महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप कार्यक्रम 2025 आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। यह इंटर्नशिप ना सिर्फ सीखने का मौका देती है बल्कि इसके साथ ₹20,000 प्रति माह का वजीफा (स्टाइपेंड), यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति और दिल्ली में हॉस्टल सुविधा भी मिलती है। इस इंटर्नशिप के लिए विश्वविद्यालय/शैक्षणिक/गैर-शैक्षणिक संस्थान में नामांकित/संबद्ध महिला छात्राएं/स्कॉलर्स/सामाजिक कार्यकर्ता/शिक्षिकाएं आवेदन कर सकती हैं।

MWCD Internship 2025 की पात्रता, लाभ, आवेदन समयावधि, आवेदन प्रक्रिया आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025 संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

Internship Programme for Women Students/Scholars/Social Activists/Teachers  

लेख का विषय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025
प्रदाता महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी)
शैक्षिक वर्ष 2025
किसके लिए   महिला छात्राओं/स्कॉलर्स/सामाजिक कार्यकर्ताओं/शिक्षकों हेतु
आवेदन तिथि इंटर्नशिप शुरू होने से दो महीने पहले, माह के 1 से 10 तारीख के बीच 
लाभ 20,000 रुपये प्रति माह का एकमुश्त वजीफा (स्टाइपेंड)
आवेदन हेतु लिंक https://wcd.intern.nic.in/

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025उद्देश्य

Government Internship for Women का मुख्य उद्देश्य महिला छात्राओं को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की गहराई से समझ प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी रूप से काम कर सकें।

PM Internship Scheme 2025 – युवाओं को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर!

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025 इंटर्नशिप अवधि और बैच

यह इंटर्नशिप (Internship with Stipend in India) साल में 4 बार दी जाएगी, हर बैच 2 महीने का होगा। जिसकी समयावधि निम्नलिखित है।  

  • मईजून (आवेदन तिथिमार्च 1-10 के बीच)
  • अगस्तसितंबर (आवेदन तिथिजून 1-10 के बीच)
  • नवंबरदिसंबर (आवेदन तिथि – सितंबर 1-10 के बीच)
  • फरवरीमार्च (आवेदन तिथि – दिसंबर 1-10 के बीच)

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025योग्यता मानदंड

महिला इंटर्नशिप 2025 के लिए योग्यता मानदंड इस प्रकार हैं –

  • भारत के गैर टियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिला छात्राएं, स्कॉलर, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिकाएं आवेदन की पात्र हैं 
  • आवेदक की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक को किसी विश्वविद्यालय/शैक्षणिक/गैर-शैक्षणिक संस्था में नामांकित/संबद्ध होना अनिवार्य है। 

(नोट: टियर-I शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं। टियर-I शहरों से संबंधित उम्मीदवार इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।)

बोर्ड परीक्षा के बाद आगे क्या करें – बड्डी4स्टडी पर मिलेगा सम्पूर्ण मार्गदर्शन

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025लाभ

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप से मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

  • ₹20,000 प्रति माह का एकमुश्त स्टाइपेंड
  • दिल्ली आनेजाने का यात्रा भत्ता (डीलक्स/एसी बस/3 टियर एसी ट्रेन द्वारा) 
  • इंटर्नशिप के दौरान हॉस्टल सुविधा (ट्रिपल शेयरिंग)
  • सरकारी योजनाओं पर काम करने का अनुभव
  • प्रमाण पत्र (इंटर्नशिप पूरी करने पर)

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025 – आवेदन प्रक्रिया

Ministry of Woman and Child Development (MWCD) internship 2025 के लिए आवेदन करने की इच्छुक उम्मीदवार निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन कर आवेदन कर सकती हैं।

Buddy4Study Scholarship Support Programme 2025-26 – अब सभी छात्रों के सपने होंगे साकार!

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट wcd.intern.nic.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करें – नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें और पासवर्ड बनाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

(नोट – एक बार चयन हो जाने के बाद उम्मीदवार आगे के बैचों के लिए आवेदन नहीं कर सकते।)

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025 –  चयन प्रक्रिया 

इस सरकारी इंटर्नशिप योजना के लिए इंटर्न्स का चयन विधिवत गठित एक चयन समिति द्वारा किया जाएगा। आवश्यक होने पर मंत्रालय चयन प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालयों/प्रतिष्ठित शोध संस्थानों से कुछ संकाय सदस्यों/विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित कर सकता है।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बाद, बिहार राज्य के छात्रों के लिए उपलब्ध अवसर!

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025 – संपर्क विवरण

ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के लिए इंटर्नशिप से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नीचे दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं।

पता – सहायक निदेशक (इंटर्नशिप कार्यक्रम)
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,
ग्राउंड फ्लोर, जीवन तारा बिल्डिंग अशोक रोड, नई दिल्ली – 110001
ईमेल: mwcd-research@gov.in

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025महत्वपूर्ण लिंक 

मंत्रालय इंटर्नशिप 2025 से जुड़े महत्पूर्ण लिंक नीचे दिए गए हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025FAQs

प्रश्न महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप के लिए कौन पात्र है?

उत्तर – भारत के ग्रामीण क्षेत्रों या गैरटियर I शहरों की महिला छात्राएं, स्कॉलर, सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिकाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

प्रश्न महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप कार्यक्रम में क्या लाभ मिलता है?

उत्तर – ₹20,000 प्रति माह का वजीफा (Stipend), यात्रा भत्ता, हॉस्टल सुविधा और इंटर्नशिप सर्टिफिकेट मिलता है।

प्रश्न मैं टियर-I शहर में रहती हूँ, क्या मैं आवेदन कर सकती हूँ?

उत्तर –  नहीं, यह योजना सिर्फ गैरटियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए है।

प्रश्न एक बार चयन हो जाने के बाद क्या मैं फिर से आवेदन कर सकती हूँ?

उत्तर – नहीं, चयन के बाद आप किसी और बैच के लिए पात्र नहीं होंगी।

प्रश्न महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत हॉस्टल सुविधा की अवधि क्या है?

उत्तर –  कार्यक्रम शुरू होने से 2 दिन पहले और खत्म होने के 2 दिन बाद तक हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रश्न – क्या इस इंटर्नशिप के बाद मुझे नौकरी मिलने की संभावना है?

उत्तर – नहीं, यह इंटर्नशिप, प्रशिक्षुओं को नौकरी देने का दावा नहीं करती है।

प्रश्न – इस इंटर्नशिप के एक बैच में प्रशिक्षुओं की संख्या कितनी होगी। 

उत्तर – मंत्रालय प्रति बैच 20 प्रशिक्षुओं को शामिल कर सकता है।

यह भी पढ़ें –  Birla Scholarships 2025 – हर वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए अवसर!

You may also like

Leave a Comment