विभिन्न राज्य की सरकारें अपने राज्य के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाती हैं ऐसे ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रदेश के युवाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है। Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 के तहत मध्य प्रदेश के युवा लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के माध्यम से एम पी के युवाओं को प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं के बारे में कार्य अनुभव प्रदान किया जाएगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 द्वारा 4695 युवाओं को सेलेक्ट किया जाएगा। इन चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से संबंधित अन्य जानकारी जैसे – योग्यता मानदंड, अंतिम तिथि, लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2025 |
किसके द्वारा | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
किस संस्थान के माध्यम से | अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान |
उद्देश्य | विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के स्नातक (ग्रेजुएट) तथा स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) युवा |
कुल पद | 4,695 |
लाभ | 8000 रुपए प्रतिमाह (स्टाइपेंड के रूप में) |
किस राज्य के लिए | मध्य प्रदेश |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.mponline.gov.in/ |
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत युवाओं के विकास के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के अटल बिहारी वाजपेई सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा की गई हैं। Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 के तहत युवा विकास योजनाओं के लिए होने वाले कार्य को सीख सकेंगे। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं का चयन किया जाएगा। मानदंडों को पूरा करने वाले योग्य 4,695 युवा इस योजना के लिए चयनित किये जाएंगे। चयनित युवाओं को स्टाइपेंड के रूप में हर माह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8,000 रुपए की राशि दी जाएगी। प्रत्येक विकासखंड के लिए 15 इंटर्न्स युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। इस प्रकार कुल मिलाकर 313 विकास खंडों में 4695 इंटर्न्स की भर्ती की जाएगी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट MP Online पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – विवरण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तत्वावधान में Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 योजना की पहल की गई है। इस योजना के तहत ऐसे युवा उम्मीदवार जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और वे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को जानने में रुचि रखते हैं उन्हें विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। इस इंटर्नशिप के माध्यम से चयनित युवाओं को मध्य प्रदेश की विकास योजनाओं के बारे में जमीनी स्तर पर काम करने का मौका मिलेगा। चयनित युवाओं के लिए अनुभव प्राप्त करने का यह बेहतर अवसर है। Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 के माध्यम से उम्मीदवारों को योजनाओं के प्रति अपने आप को विकसित करने के अलावा प्रतिमाह 8000 रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार दिसंबर माह से आवेदन कर सकेंगे।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – पात्रता
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए, यानि 18 से 29 वर्ष तक की आयु वाले युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक ने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।
- आवेदक को अपनी डिग्री कोर्स पास किये हुए 2 साल से अधिक समय न हुआ हो।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – आवश्यक दस्तावेज
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे।
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास करने की मार्कशीट
- कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – विशेषताएं
- Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2025 मध्य प्रदेश सरकार की योजना है।
- यह प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई है।
- इस सरकारी योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार सहित उनके विकास के रास्ते खुलेंगे।
- योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के युवाओ को प्रदेश की विकास योजनाओ का कार्यानुभव प्राप्त होगा।
- इस योजना के लिए 4695 युवाओं को चयन कर लाभ प्रदान किया जाएगा।
- चयनित होने वाले युवा जन सेवा मित्र कहलाएंगे।
- जन सेवा मित्र बनने वाले युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8,000 रूपए का स्टाइपेंड हर महीने दिया जाएगा।
- 313 विकासखंड के लिए प्रत्येक में 15 इंटर्न्स युवाओं की नियुक्ति की जाएगी। कुल मिलाकर 313 विकास खंडों में 4695 इंटर्न्स की भर्ती की जाएगी।
- इस योजना के तहत सभी ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं हेतु इंटर्नशिप प्राप्त कर सकेंगे।
- मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना व उनका विकास कर उन्हें भविष्य के लिए सशक्त बनाना है।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें? यह सवाल इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक सभी युवाओं के मन में होगा। सभी योग्य उम्मीदवारों को योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू है।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojna 2025 – संपर्क विवरण
योजना से जुड़े किसी भी सवाल के लिए नीचे दिए गए हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्प डेस्क नंबर – 0755-2700800
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मध्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक योजना का नाम है। Mukhyamantri Yuva Internship Yojana को शुरू मध्यप्रदेश शासन में अटल बिहारी वाजपेई सुशासन नीति विश्लेषण संस्थान के माध्यम से किया गया। इस योजना के तहत 313 विकास खंडों में प्रत्येक विकास खंड 15 यानि कुल 4695 इंटर्न्स युवाओं का चयन किया जायेगा। चयन किये गये युवाओं को प्रतिमाह 8000 रुपये स्टाइपेंड दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को कितना स्टाइपेंड दिया जायेगा?
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को स्टाइपेंड प्रतिमाह 8 हजार रुपये दिये जायेंगे।