Home छात्रवृत्ति Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – अंतिम तिथि व आवेदन प्रक्रिया
स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2022-23

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – अंतिम तिथि व आवेदन प्रक्रिया

by Sadhana Soni

हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने Himachal pradesh Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 लागू की है, जिसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को पहचान उनकी शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है।  इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के कक्षा 5 के विद्यार्थी को उनकी आगे की कक्षा 6 से 8 के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। चयनित छात्रों को 3 साल के लिए छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – संक्षिप्त विवरण

ब्यौरा विवरण
छात्रवृत्ति का नाम स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2025
प्रदाता हिमाचल प्रदेश सरकार
किसके लिए सरकारी प्राथमिक स्कूल के 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए
स्कॉलरशिप राशि कक्षा के अनुसार 4 से 6 हजार रुपए प्रतिमाह
आवेदन करने की अंतिम तिथि* जनवरी
आवेदन स्कूल के माध्यम से ऑफलाइन करना होगा।
शैक्षणिक सत्र 2025
ऑफिशियल वेबसाइट https://himachalservices.nic.in/scert/en-IN/sjmmse.html

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – लाभ

छात्रों को राज्य स्तरीय परीक्षा के माध्यम से Himachal pradesh Swaran Jayanti Middle Merit Chatravritti Yojna 2025 के प्राप्तकर्ता के रूप में चुना जाएगा। परीक्षा हर साल स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी), सोलन द्वारा आयोजित की जाती है। चयनित विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के आधार पर निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

योजना के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि कक्षा 6, 7 एवं 8 के मेधावी छात्रों में निम्न प्रकार से वितरित की जायेगी।

कक्षा 6 – 4,000 रुपए प्रति माह, 12 महीने के लिए

कक्षा 7 – 5,000 रुपए प्रति माह, 12 महीने के लिए

कक्षा 8 – 6,000 रुपए प्रति माह, 12 महीने के लिए

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – स्कॉलरशिप की संख्या

Himachal pradesh Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 के तहत सरकारी विद्यालयों के औसत नामांकन के आधार पर निर्धारित कोटे के अनुसार योजनान्तर्गत 12 जिलों के विद्यार्थियों में कुल 100 छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा। छात्रवृत्ति निम्नलिखित तरीके से वितरित की जाएगी।

  • किन्नौर से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 1
  • लाहौल-स्पीति से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 1
  • बिलासपुर से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 5
  • हमीरपुर से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 5
  • ऊना से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 7
  • कुल्लू से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 8
  • शिमला से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 11
  • सिरमौर से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 11
  • सोलन से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 11
  • चंबा से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 12
  • कांगड़ा से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 14
  • मंडी से चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की संख्या – 14

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – पात्रता मानदंड

Himachal pradesh Swaran Jayanti Middle Merit Chatravritti Yojna 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित मानदंड का पालन करना चाहिए।

  • आवेदक विद्यार्थी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा में नियमित विद्यार्थी के रूप में पढ़ रहा हो।
  • सत्र के दौरान विद्यार्थी की कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।
  • गंभीर बीमारी या किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति में 75 प्रतिशत उपस्थिति की शर्त लागू नहीं होगी।
  • लगातार 3 साल तक योजना का लाभ लेने के लिए छात्र को बिना किसी कक्षा में फेल हुए सरकारी स्कूल में पढ़ना जारी रखना होगा।

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – आवश्यक दस्तावेज

HP Swarna Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme 2025 के लिए विद्यार्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।

  • पते का सबूत
  • शैक्षणिक प्रमाण
  • पिछले वर्ष की मार्कशीट
  • उपस्थिति प्रमाण
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 महत्वपूर्ण तिथियां

HP Swarna Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme 2025 के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थी को अंतिम तिथि का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

प्रक्रिया समयावधि
संबंधित सीएचटी/बीईईओ के क्लास टीचर/हेड टीचर द्वारा पूर्ण आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करना दिसंबर से जनवरी
ऑनलाइन मोड में छात्र डेटा अपलोड करने के लिए लिंक हेतु संबंधित

बीईईओ उपलब्ध/सक्रिय होंगे।

 दिसंबर
संबंधित बीईईओ द्वारा पोर्टल पर सत्यापित छात्र डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि (ऑनलाइन)

(परीक्षा केंद्रों की ड्रॉपडाउन सूची वेबसाइट पर उपलब्ध होगी)

 जनवरी
HPSJMMS स्टेज- I परीक्षा तिथि

( एच.पी. सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 5वीं  के छात्रों के लिए)

फरवरी

(रविवार)

HPSJMMS स्टेज- II परीक्षा तिथि (प्रथम चरण में एसजेएमएमएसई-2022-23 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए) 1 चरण की परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद एससीईआरटी, एच.पी. द्वारा घोषित किया जाएगा।

नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025 – चयन प्रक्रिया

HP Swarna Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme 2025 प्रदान करने के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में दो चरण होंगे, जो कि निम्नलिखित हैं।

  • पहला चरण: पहला चरण एक स्क्रीनिंग परीक्षा है और छात्रवृत्ति की कुल संख्या का पांच गुना यानी लगभग 500 उम्मीदवारों (जिला कोटा के अनुसार) एसजेएमएमएसई के दूसरे चरण की परीक्षा में उपस्थित होने के लिए इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • फरवरी में हिमाचल प्रदेश में लगभग 400 परीक्षा केंद्रों में पहले चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • प्रत्येक शैक्षिक ब्लॉक में अधिकतम चार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र के रूप में होंगे, ताकि विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुँच सकें।
  • दूसरा चरण: योजना के अनुसार, परीक्षा के पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अपने सम्बंधित जिलों के अधिसूचित राजकीय महाविद्यालयों में एससीईआरटी, सोलन (एचपी) द्वारा आयोजित दूसरे चरण की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।
  • जो विद्यार्थी जिला कोटा के अनुसार शीर्ष मेरिट में आएँगे वे छात्रवृत्ति के पात्र होंगे।

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025आवेदन प्रक्रिया

HP Swarna Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme 2025 की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। विद्यार्थियों को अपनी क्लास टीचर के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा व स्कूल में जमा करना होगा। आवेदन फॉर्म प्राप्त करने का लिंक नीचे दिया गया है।

एचपी स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप विज्ञापन 

स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2022-23

एचपी स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म

स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना 2022-23

Swaran Jayanti Middle Merit chatravritti yojna 2025संपर्क विवरण

HP Swarna Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme 2025 से सम्बंधित किसी भी प्रश्न के लिए विद्यार्थी नीचे दिए गए फ़ोन नंबर व ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर -9418472022 और 8219138389

ईमेल: hpscertexam@gmail.com

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंकोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025 – प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप

You may also like