बालिका शिक्षा, समाज को समग्र रूप से विकसित करने के लिए बहुत ही जरूरी है। यह हमें वास्तव में महिला सशक्तिकरण की ओर ले जाता है जिसका सकारात्मक प्रभाव समाज को प्राप्त होता है। बालिकाओं के लिए, मुक्त और दूरस्थ शिक्षा का अर्थ है, सीखने और योग्य होने के लिए अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला और अधिक स्वतंत्रता को पाना।
दूरस्थ शिक्षा से जिन बाधाओं को दूर किया जा सकता है उनमें न केवल भौगोलिक दूरी शामिल है, बल्कि अन्य सीमित परिस्थितियां भी शामिल हैं, जैसे व्यक्तिगत बाधाएं, संस्कृति और समाज से जुड़ी बाधाएं, व शैक्षिक बुनियादी ढांचे की कमी। दूरस्थ शिक्षा महिलाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।
हमारा लेख ऐसी ही एक दूरस्थ शिक्षा योजना पर आधारित है जो बालिकाओं / महिलाओं के लिए है। इस योजना का नाम “बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2025” है। Balika Durasth Shiksha Yojna की सभी जानकारी जैसे- पात्रता, अंतिम तिथि, आवश्यक दस्तावेज, प्राप्त होने वाले लाभ, आवेदन प्रक्रिया आदि से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2025 |
प्रदाता | राजस्थान सरकार |
किसके लिए | उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक बालिकाओं/महिलाओं के लिए |
आवेदन शुरू होने की तिथि | दिसंबर |
आवेदन की अंतिम तिथि | जून |
लाभ | वित्तीय सहायता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | hte.rajasthan.gov.in |
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – उद्देश्य
Rajasthan Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 के तहत बालिकाओं और महिलाओं के लिए उच्च शिक्षा को आसानी से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत ऐसी छात्राएं आवेदन कर सकेंगी जो किन्ही कारणों से नियमित रूप से कॉलेज/यूनिवर्सिटी जाने में असमर्थ हैं।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2025 के तहत IGNOU (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) व VMOU (वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी में) ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा करने के लिए प्रवेश लेने वाली छात्राओं द्वारा संस्थान को दी गई फीस का पुनर्भरण किया जाएगा।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – विवरण
बजट 2023 में राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा Rajasthan Distance Education Scheme For Girls की घोषणा की गई। राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना उन लड़कियों/ महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी जो पारिवारिक या किन्हीं अन्य कारणों से कॉलेज या विश्वविद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो पाती हैं।
Balika Durasth Shiksha Yojana की बजट घोषणा संख्या 317.0.0( 2022-2023) और राशि पंद्रह करोड़ है। बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स आदि के लिए फीस की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – अंतिम तिथि
राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जून 2025 है, अतः Balika Durasth Shiksha Yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – पात्रता
Balika Durasth Shiksha Yojana का लाभ लेने की इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
- आवेदन करने वाली महिला/बालिकाएं राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- आवेदक दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करना चाहती हो।
- आवेदक ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन किया हो।
- आवेदक किसी अन्य स्कॉलरशिप का लाभ न ले रही हो।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – लाभ
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत इग्नू (इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) सहित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, राज्य के राजकीय संस्थान / वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स का अध्ययन कराया जाएगा। अध्ययन के लिए इन संस्थानों की फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार करेगी।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – आवश्यक दस्तावेज
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- जमा की गई फीस की रसीद
- पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
- राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- आधार कार्ड
- जन-आधार/भामाशाह कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (पते का प्रमाण)
- जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
- शपथ-पत्र
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – कोर्स व सीटों की संख्या
स्नातक (ग्रेजुएशन) के लिए – 16,000 सीट
स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) के लिए – 5,300 सीट
डिप्लोमा के लिए – 10,000 सीट
पीजी डिप्लोमा के लिए – 3,000 सीट
सर्टिफिकेट के लिए – 2,000 सीट
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – महत्वपूर्ण बिंदु
- Balika Durasth Shiksha Yojana के तहत प्रतिवर्ष कुल 36,300 बालिकाओं और महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
- राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए 14.83 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
- Balika Durasth Shiksha Yojana का लाभ लेने के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।
- Balika Durasth Shiksha Yojana का लाभ लेने के लिए राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- पीजी, यूजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स के क्रम में वरीयता दी जाएगी।
- Balika Durasth Shiksha Yojana केवल दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्धयन करने के लिए है।
- किसी अन्य योजना का लाभ ले रहे उम्मीदवार Balika Durasth Shiksha Yojana के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं है।
- पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को प्रोत्साहन/पुरस्कार मिलेगा।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले एसएसओ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट का होमपेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- यदि आप पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है तो लॉगिन की जानकारी डालें व लॉगिन करें।
- यदि आप नए यूजर हैं तो रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकारी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरें एवं सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी लॉगिन आई डी व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- एक नया पेज खुलेगा, इसमें बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।
- अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 – महत्वपूर्ण लिंक
स्कॉलरशिप गाइडलाइन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अंतिम तिथि बढ़ने की सूचना की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Balika Durasth Shiksha Yojana 2025 क्या है ?
राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत राजस्थान की ऐसी महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगी जो किन्ही कारणों से नियमित रूप से कॉलेज/यूनिवर्सिटी जाने में असमर्थ हैं व दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के लिए अध्धयन करना चाहती हैं।
राजस्थान बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की अंतिम तिथि क्या है ?
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जून 2025 है।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
यह भी पढ़ें – ज़ीस्कॉलर्स प्रोग्राम, ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप
1 comment
Is every country student are eligible for this scholarship?
Comments are closed.