Home छात्रवृत्ति JEE Advanced 2025 – Registration करें, जानें कब होगी परीक्षा
JEE Advanced Registration 2023

JEE Advanced 2025 – Registration करें, जानें कब होगी परीक्षा

by Sadhana Soni

नई दिल्ली, 2 मई 2023 – JEE Advanced : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), गुवाहाटी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। JEE Advanced की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट को JEE mains में सफल होने वाले टॉप 2.5 लाख विद्यार्थियों में शामिल होना चाहिए। विद्यार्थी JEE Advanced Registration के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं।

आई आई टी, गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ओसीआई (ओवरसीज सिटीजन ऑफ़ इंडिया)/पीआईओ (पर्सन ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) और विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवार जिन्होंने JEE mains Exam नहीं दिया है व JEE Main देकर सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए Direct Registration link दिया गया है।

न्यूज़ का विषय JEE Advanced
योग्यता 12th पास स्टूडेंट्स
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख अप्रैल  (विद्यार्थी की केटेगरी के आधार पर)
रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख मई
रजिस्ट्रेशन का तरीका ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.nic.in

JEE Advanced Important Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (OCI/PIO और फॉरेन कैंडिडेट्स के लिए) -अप्रैल
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (JEE (Main) क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए – अप्रैल
  • JEE Advanced Registration Last date – मई
  • फीस पेमेंट की लास्ट डेट – मई
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – मई
  • परीक्षा की तारीख – मई

JEE Advance – Eligibility Criteria for Indian Nationals

JEE Main में प्रदर्शन – उम्मीदवारों को JEE Main के पेपर में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों सहित) में शामिल होना चाहिए।

आयु – उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1998 को या उसके बाद होना चाहिए। SC, ST और PWD उम्मीदवारों को पांच साल की छूट दी गई है, यानी इन उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर, 1993 को या उसके बाद होना चाहिए।

अटेम्प – एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार JEE Advanced की परीक्षा में सफल होने का प्रयास कर सकता है।

बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा में उपस्थिति – उम्मीदवार ने अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ 2022 या 2023 में पहली बार बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) परीक्षा दी हो। वे उम्मीदवार जिन्होंने 2021 या उससे पहले कक्षा 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा दी थी, वे जेईई (एडवांस्ड) 2023 में उपस्थित होने के योग्य नहीं हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस – OCI/PIO कैंडिडेट के लिए  

  • महिला कैंडिडेट्स (General and General-PwD) – 1450 रुपए
  • OPEN (General-PwD) – 1,450 रुपए
  • OPEN (General) – 2900 रुपए

JEE Advanced 2025 – Registration Process

  • JEE Advanced Registration के लिए मांगी गई जानकारी भरकर लॉगिन करें।
  • अब JEE Advanced एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन पूरा हो जानें पर सबमिट करें।
  • भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।

 महत्वपूर्ण लिंक

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – JEE Advanced Registration last date क्या है ?

JEE Advanced Registration के लिए लास्ट डेट मई है।

प्रश्न – JEE Advanced Registration Official website क्या है ?

JEE Advanced Registration के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in है।

प्रश्न – JEE Advanced Registration fees 2025 कितनी है?

JEE Advanced Registration fees, कैंडिडेट केटेगरी के आधार पर USD 90, USD 180 व 1450 रुपए से लेकर 2900 रुपए तक है।

You may also like