Home छात्रवृत्ति इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26: 12वीं पास छात्राओं के लिए वित्तीय सहायता

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26: 12वीं पास छात्राओं के लिए वित्तीय सहायता

by Sadhana Soni

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26, इंफोसिस फाउंडेशन की एक पहल है। यह स्कॉलरशिप भारत में उन महिला छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जो स्टेम (Stem) पाठ्यक्रमों (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) में स्नातक की डिग्री हासिल करने की इच्छा रखती हैं। यह छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम की अवधि के लिए प्रति वर्ष 1 लाख रुपए तक का वित्तीय कवरेज प्रदान करती है। इसमें शैक्षिक शुल्क, रहने का खर्च और अध्ययन सामग्री के लिए किए गए खर्च शामिल हैं।

इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत STEM से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रतिष्ठित (NIRF-मान्यता प्राप्त) संस्थानों में स्नातक के प्रथम वर्ष में या B.Arch द्वितीय वर्ष  या पाँच वर्षीय एकीकृत/ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम कर रही छात्राएं भी आवेदन की पात्र हैं। 

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

स्कॉलरशिप का नाम इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26
किसके द्वारा इंफोसिस फाउंडेशन
किसके लिए स्नातक स्तर पर अध्ययनरत 12वीं पास छात्राओं  हेतु  
लाभ प्रति वर्ष 1 लाख रुपए तक की राशि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2025-26 

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 अंतिम तिथि

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। 

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम, अपने शैक्षिक सपनों को पूरा करने की ओर एक कदम

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 पात्रता 

इस स्कॉलरशिप (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2025-26) के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • आवेदक महिला छात्र होनी चाहिए जो भारत की नागरिक हों। 
  • छात्राओं को STEM से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रतिष्ठित (NIRF-मान्यता प्राप्त) संस्थानों में स्नातक के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए। इसके अलावा B.Arch द्वितीय वर्ष  या पाँच वर्षीय एकीकृत/ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रम की छात्राएँ आवेदन की पात्र हैं।
  • उम्मीदवारों द्वारा 12वीं कक्षा पूरी कर निर्धारित कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य है।   
  • आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख या इससे कम होनी चाहिए।

नोट: NIRF रैंकिंग में न आने वाले सरकारी कॉलेजों में इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली छात्राएँ भी आवेदन कर सकती हैं।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 – प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 –  लाभ

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 1 लाख तक की छात्रवृत्ति मिलेगी, जो उनके वास्तविक खर्चों को कवर करेगी।

नोट:

  • छात्रवृत्ति में शिक्षण शुल्क, अध्ययन सामग्री और रहने का खर्च शामिल होगा।
  • यह छात्रवृत्ति STEM पाठ्यक्रम के अधिकतम चार वर्षों के लिए है।

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 आवश्यक दस्तावेज

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2025-26) हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Recent)
  • जेईई मेन/सीईटी/नीट स्कोरकार्ड और कक्षा 12 की मार्कशीट 
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पासपोर्ट, राशन कार्ड, आदि)
  • चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद/प्रवेश पत्र/संस्थान पहचान पत्र या बोनाफाइड प्रमाण पत्र)
  • उपयुक्त सरकारी कार्यालयों द्वारा जारी पारिवारिक आय प्रमाण प्रमाण पत्र/बीपीएल या समान कार्ड/आयुष्मान भारत कार्ड
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक/रद्द चेक)
  • पिछले 6 महीनों के बिजली बिल अतिरिक्त सहायक दस्तावेज़ के रूप में प्रस्तुत करना होगा।
  • शैक्षणिक खर्चों की रसीदें जैसे पाठ्यक्रम शुल्क, छात्रावास शुल्क, मेस शुल्क, स्टेशनरी, किताबें, आदि।

फ्री कोचिंग फॉर डीएनटी स्टूडेंट्स अंडर एसईईडी (SEED) स्कीम – प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वित्तीय सहायता

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 आवेदन प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप  (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2025-26) के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2025-26) से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर  – 011-430-92248 (Ext351) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक

ईमेल –  infosysstemstars@buddy4study.com

एपइनवेन्टिव ‘एडु बूस्ट’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25: बी.टेक. और बीसीए के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों हेतु अवसर

इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 – FAQs

प्रश्न – 1 इंफोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

उत्तर – इंफोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए छात्रों का चयन उनकी वित्तीय पृष्ठभूमि और शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया नीचे दी गई है:

  • उम्मीदवारों की प्रारंभिक स्क्रीनिंग उनकी वित्तीय स्थिति और शैक्षणिक स्थिति के आधार पर
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चयनित उम्मीदवारों के लिए टेलीफोनिक साक्षात्कार
  • इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा अंतिम पुष्टि

प्रश्न 2- क्या इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप के लिए कोई आयु सीमा है?

उत्तर – नहीं, इंफोसिस फाउंडेशन STEM स्टार्स स्कॉलरशिप के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। हालाँकि, पात्र होने के लिए छात्रों को स्नातक STEM पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित होना चाहिए।

प्रश्न 3- इन्फोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप के लिए कुल पारिवारिक आय कितनी होनी चाहिए?

उत्तर – इन्फोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप हेतु पात्र होने के लिए आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹8,00,000 या इससे कम होनी चाहिए।

प्रश्न 4 – क्या इन्फोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स छात्रवृत्ति केवल छात्राओं के लिए है?

उत्तर – हाँ, इन्फोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप विशेष रूप से स्टेम पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष ,बी.आर्क द्वितीय वर्ष और अन्य पाँच वर्षीय एकीकृत/ड्यूल डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्राओं के लिए है।

प्रश्न 5 – चयनित होने पर छात्रवृत्ति राशि कैसे प्राप्त होगी?

इन्फोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स छात्रवृत्ति कार्यक्रम की राशि सीधे चयनित छात्रों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।

इंफोसिस फाउंडेशन के बारे में आप क्या जानते हैं?  

1996 में स्थापित, इंफोसिस फाउंडेशन मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण स्थिरता से सम्बंधित कार्यक्रमों का समर्थन करता है। इसके अलावा, इसका ध्यान कला और संस्कृति, ग्रामीण विकास, निराश्रित देखभाल और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों पर भी है। इसका मिशन देश भर में वंचितों के साथ काम करना और अधिक समतामूलक समाज की दिशा में प्रयास करना है। इंफोसिस फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करने, उनका देखभाल, परियोजनाओं का चयन तथा उन क्षेत्रों में योगदान देने में गौरवान्वित महसूस करता है जिन्हें पारंपरिक रूप से समाज द्वारा बड़े पैमाने पर अनदेखा किया जाता है।

यह भी पढ़ें –   नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज़ (NSPG) – स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को प्रोत्साहन

You may also like