इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, इंफोसिस फाउंडेशन की एक पहल है। यह स्कॉलरशिप भारत में उन महिला छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जो स्टेम (Stem) पाठ्यक्रमों (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित), चिकित्सा विज्ञान (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm) में स्नातक की डिग्री हासिल करने की इच्छा रखती हैं। यह छात्रवृत्ति प्रति वर्ष 1 लाख रुपए तक का वित्तीय कवरेज प्रदान करती है। इसमें शैक्षिक शुल्क, रहने का खर्च और अध्ययन सामग्री के लिए किए गए खर्च शामिल हैं।
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत 3-वर्षीय कार्यक्रम (जैसे B.Sc) के पहले वर्ष में या 4-वर्षीय/5-वर्षीय डिग्री कार्यक्रम (जैसे B.Tech, MBBS, BDS, B.Pharma, 5-वर्षीय एकीकृत मास्टर्स, डुअल डिग्री आदि) के पहले अथवा दूसरे वर्ष में पढ़ने वाली महिला छात्र आवेदन की पात्र हैं। पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम | इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 |
किसके द्वारा | इंफोसिस फाउंडेशन |
किसके लिए | स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्राओं हेतु |
लाभ | प्रति वर्ष 1 लाख रुपए तक की राशि |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 30 नवम्बर 2024 |
आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अंतिम तिथि
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवम्बर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।
(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम 2024-25, अपने शैक्षिक सपनों को पूरा करने की ओर एक कदम
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – पात्रता
इस स्कॉलरशिप (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2024-25) के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं।
- आवेदक महिला छात्र होनी चाहिए जो भारत की नागरिक हों।
- छात्राओं को 3 वर्षीय बीएससी डिग्री (बायो-केमिस्ट्री, फिजिक्स, केमिस्ट्री, नर्सिंग, ज्योग्रफी, आईटी, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फोरेंसिक साइंस आदि जैसे कोर्स) के पहले वर्ष में नामांकित होना चाहिए। बी.टेक, एमबीबीएस, बी.फार्मा, बीडीएस, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, डुअल डिग्री (बी.टेक + एम.टेक) के पहले या दूसरे वर्ष में अध्ययनरत छात्राएं भी आवेदन की पात्र हैं।
- छात्राओं को वर्ष 2023 या 2024 के लिए एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) में शीर्ष रैंक में सूचीबद्ध संस्थानों में नामांकित होना चाहिए।
शीर्ष 100 एनआईआरएफ इंजीनियरिंग कॉलेज 2024 की सूची देखें, 2023 की सूची देखें
शीर्ष 50 एनआईआरएफ मेडिकल कॉलेज 2024 की सूची देखें,
शीर्ष 50 एनआईआरएफ मेडिकल कॉलेज 2023 की सूची देखें
शीर्ष 100 एनआईआरएफ फार्मेसी कॉलेजों 2024 की सूची देखें
शीर्ष 100 एनआईआरएफ फार्मेसी कॉलेजों 2023 की सूची देखें
शीर्ष 40 डेंटल कॉलेजों की सूची देखें 2024
शीर्ष 40 एनआईआरएफ डेंटल कॉलेज 2023 की सूची देखें
शीर्ष 100 एनआईआरएफ विश्वविद्यालय 2024 की सूची देखें
शीर्ष 100 एनआईआरएफ विश्वविद्यालय 2023 की सूची देखें
- उम्मीदवारों द्वारा 12वीं कक्षा पूरी कर निर्धारित कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख या इससे कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवार सामान शैक्षिक व्यय के लिए अन्य छात्रवृत्ति का लाभ न ले रहा हो।
पुरस्कार प्राप्त स्कॉलर्स के लिए छात्रवृत्ति नवीनीकरण पात्रता शर्त:
- स्कॉलर्स को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए नीचे निर्धारित शैक्षणिक मानदंडों को पूरा करना होगा:
- पाठ्यक्रम पूरा होने तक इंजीनियरिंग और संबंधित पाठ्यक्रमों में न्यूनतम 7 CGPA प्राप्त होना चाहिए।
- MBBS में पाठ्यक्रम पूरा होने तक निरंतर नामांकन के लिए वर्ष में सभी विषयों में उत्तीर्ण योग्यता प्राप्त होनी चाहिए।
कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2024-25 – प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – लाभ
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष ₹1 लाख तक की छात्रवृत्ति मिलेगी, जिसमें पाठ्यक्रम की 4 साल की अवधि के लिए ट्यूशन फी, रहने का खर्च और अध्ययन सामग्री शामिल है।
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – सहायता अवधि
- 4 वर्ष तक: एमबीबीएस, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, डुअल डिग्री (बीटेक + एमटेक), बीडीएस आदि जैसे 5 साल के कार्यक्रमों में नामांकित छात्रों के लिए।
- 3 वर्ष तक: 3 साल के बीएससी कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों के लिए।
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2024-25) हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- पासपोर्ट साइज फोटो (Recent)
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- बी.टेक, एमबीबीएस, इंटरनेशनल मास्टर्स, बीडीएस आदि में अध्ययनरत छात्रों के लिए जेईई/सीईटी/नीट स्कोरकार्ड
- सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
- चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद/प्रवेश पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)
- उपयुक्त सरकारी कार्यालयों द्वारा जारी पारिवारिक आय प्रमाण प्रमाण पत्र/बीपीएल या समान कार्ड/आयुष्मान भारत कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता विवरण (बैंक पासबुक/रद्द चेक)
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया
इस स्कॉलरशिप (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2024-25) के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
- स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संपर्क विवरण
स्कॉलरशिप (Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2024-25) से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर – 011-430-92248 (Ext–351) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक
ईमेल – infosysstemstars@buddy4study.com
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – FAQs
मैं बीटेक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष का छात्र हूं, क्या मैं इस इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकता हूं?
नहीं, केवल महिला छात्र ही इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन की पात्र हैं।
इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप 2024-25 के तहत कौन से स्नातक पाठ्यक्रम पात्र हैं?
छात्रों को निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए:
- 3 वर्षीय बीएससी डिग्री का पहला वर्ष (बायो-केमिस्ट्री, फिजिक्स, केमिस्ट्री, नर्सिंग, ज्योग्राफी, आईटी, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फोरेंसिक साइंस, आदि जैसे पाठ्यक्रम)
- बी.टेक, एमबीबीएस, बी.फार्मा, बीडीएस, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, डुअल डिग्री (बी.टेक + एम.टेक) का पहला या दूसरा वर्ष
मैं STEM में दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस लर्निंग मोड) में पाठ्यक्रम कर रही हूँ, क्या मैं इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हूँ?
नहीं। केवल पूर्णकालिक, नियमित स्नातक पाठ्यक्रम करने वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
क्या मुझे यह छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए मिलेगी?
हां, आपको यह छात्रवृत्ति पूरे पाठ्यक्रम अवधि के दौरान मिलेगी, जो 4 साल तक सीमित है। छात्रों को पाठ्यक्रम अवधि के दौरान छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए नीचे निर्धारित शैक्षणिक मानदंडों को पूरा करना होगा:
कोर्स पूरा होने तक इंजीनियरिंग और संबंधित पाठ्यक्रमों में न्यूनतम 7 सीजीपीए। एमबीबीएस कोर्स पूरा होने तक निरंतर छात्रवृत्ति नामांकन के लिए उस वर्ष के सभी विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति नामांकन, कोर्स की अवधि के 4 साल तक सीमित है।
इंफोसिस फाउंडेशन के बारे में आप क्या जानते हैं?
1996 में स्थापित, इंफोसिस फाउंडेशन मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण स्थिरता से सम्बंधित कार्यक्रमों का समर्थन करता है। इसके अलावा, इसका ध्यान कला और संस्कृति, ग्रामीण विकास, निराश्रित देखभाल और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों पर भी है। इसका मिशन देश भर में वंचितों के साथ काम करना और अधिक समतामूलक समाज की दिशा में प्रयास करना है। इंफोसिस फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करने, उनका देखभाल, परियोजनाओं का चयन तथा उन क्षेत्रों में योगदान देने में गौरवान्वित महसूस करता है जिन्हें पारंपरिक रूप से समाज द्वारा बड़े पैमाने पर अनदेखा किया जाता है।
यह भी पढ़ें – नेशनल स्कॉलरशिप फॉर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज़ (NSPG) – स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों को प्रोत्साहन