Home छात्रवृत्ति उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना – विभिन्न वर्ग के छात्रों के लिए अवसर
उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना – विभिन्न वर्ग के छात्रों के लिए अवसर

by Himanshi

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति 2024-25 – शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए संचालित उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अति पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय/मिरासी एवं भिश्ती समुदाय जैसे विभिन्न वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना के तहत राजस्थान की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) छात्र बेव पोर्टल अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाईल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन सरलता पूर्वक कर सकते हैं। 

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – संक्षिप्त विवरण 

योजना का नाम उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25
प्रदाता   सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग , राजस्थान सरकार 
लाभार्थी राजस्थान राज्य के मूल निवासी एवं विभिन्न पिछड़े वर्ग के छात्र
आवेदन प्रारम्भ तिथि   14 नवंबर 2024
आवेदन अंतिम तिथि  31 जनवरी 2025
आवेदन प्रक्रिया   ऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइट  https://sje.rajasthan.gov.in/siteadmin/Uploads/202411131351506849.pdf 

यह भी पढ़ें – शिक्षा पोर्टल – शिक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं योजनाओं हेतु एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – दिशा-निर्देश 

उत्तर-मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित समुदाय से आने वाले छात्र जिनका वार्षिक पारिवारिक आय  2.50 लाख रुपये तक है, वे आवेदन के पात्र हैं।

  • अनुसूचित जाति (SC) 
  • अनुसूचित जनजाति (ST) 
  • पिछड़ा वर्ग (MBC) 
  • डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु (DNT)
  • मिरासी एवं भिश्ती समुदाय से आने वाले छात्र
  • डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग (EBC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC),  डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु (DNT) समुदाय से आने वाले छात्र  विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। जैसे – बी.पी. एल. (BPL) कार्ड धारक की पुत्री/पुत्र, अन्त्योदय कार्ड धारक की पुत्री/पुत्र, स्टेट बी.पी. एल. कार्ड धारक की पुत्री/पुत्र, अनाथ बालिका/बालक, स्वयं विधवा, विधवा की पुत्री/पुत्र, तलाकशुदा महिला, तलाकशुदा महिला की पुत्री/पुत्र, विशेष योग्यजन स्वयं, विशेष योग्यजन की पुत्री/पुत्र।
  • मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना में 5 लाख रुपये से कम वार्षिक आय सीमा वाले सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं (विभाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – अनिवार्य दस्तावेज 

(i) आधार कार्ड 
(ii) जनाधार कार्ड 
(iii) मूल निवास प्रमाण पत्र 
(iv) आय प्रमाण पत्र
(v) जाति प्रमाण पत्र 
(vi) 10वीं की अंक तालिका 
(vii) अंतिम उतीर्ण अंक तालिका 
(vii) फीस रसीद

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया 

  • राजस्थान उत्तर मेट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें। अगर आप इस छात्रवृति के लिए योग्य है तो ही आवेदन करें। 
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले एसएसओ पोर्टल पर जाएं और अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें। यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है, तो इसे एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर बनाएं। 
  • एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद “स्कॉलरशिप (एसजेई)” के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर “न्यू एप्लीकेशन” पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरें। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।  
  • ध्यान दें कि जन आधार कार्ड में आपकी सभी जानकारी अपडेटेड होनी चाहिए, जैसे खाता लिंक, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, और परिवार के सभी सदस्यों की आय विवरण। अपनी प्रोफाइल को अपडेट या क्रिएट करें। सभी निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें।  
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकालकर रखें। अगर आपको आवेदन करने में समस्या आ रही है तो आप अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र जाकर भी इस के लिए आवेदन कर सकते है|

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन (पीएम-यूएसपी) – केंद्रीय क्षेत्र ब्याज सब्सिडी योजना (सीएसआईएस)

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – शुल्क संरचना

शिक्षण संस्थान पोर्टल पर प्रदर्शित निम्नलिखित 8 शुल्क संरचना विवरण अंकित करना अनिवार्य है, जिसके अनुसार ही उस पाठ्यक्रम के समस्त विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत छात्रवृति देय होगी।  

  • पंजीकरण शुल्क (Registration Fee)
  • नामांकन शुल्क (Enrolment Fee)
  • शिक्षण शुल्क (Tuition Fee)
  • खेल-कूद शुल्क (Games Fee)
  • संगठन (यूनियन) शुल्क (Union Fee)
  • पुस्तकालय शुल्क (Ubrary Fee)
  • पत्रिका शुल्क (Magazine Fee) 
  • परीक्षा शुल्क (Examination Fee) 

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – पात्रता मानदंड 

  • ये छात्रवृत्तियाँ केंद्र सरकार/राज्य सरकार/संघ शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा अधिसूचित ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी से संबंधित भारतीय नागरिकों के लिए उपयुक्त है।
  • केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जो ओबीसी/ईबीसी/डीएनटी से संबंधित हैं, जैसे – आवेदक वास्तव में उस राज्य/संघ शासित प्रदेश से संबंधित है, जिसका वह निवासी है, अर्थात स्थायी रूप से आवासित हैं और जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मेट्रिकुलेशन या उच्चतर माध्यमिक या कोई उच्चतर परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • वे अभ्यर्थी जो शिक्षा के एक चरण को उत्तीर्ण करने के बाद, शिक्षा के उसी चरण में अलग-अलग विषय में अध्ययनरत हैं, जैसे कि बी.ए. के बाद बी.एससी. या बी.कॉम. या किसी विषय में एम.ए. के बाद किसी अन्य विषय में एम.ए., पात्र नहीं होंगे।
  • वे छात्र जिन्होंने अपना शैक्षणिक जीवन एक व्यावसायिक क्षेत्र में पूरा कर किसी अन्य क्षेत्र में अध्ययनरत हैं, जैसे कि बी.टी.सी./बी.एड. के बाद एल.एल.बी., वे इसके पात्र नहीं होंगे।
  • जहां ऐसे पाठ्यक्रमों की दसवीं कक्षा की परीक्षा मेट्रिकुलेशन के बराबर मानी जाती है और जो छात्र दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अन्य पाठ्यक्रमों में शामिल होते हैं, ऐसे छात्रों को मेट्रिकोत्तर छात्र माना जाएगा और वे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।
  • चिकित्सा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र केवल तभी पात्र होंगे, जब उन्हें अपने पाठ्यक्रम की अवधि के दौरान अभ्यास करने की अनुमति नहीं होगी।
  • जो छात्र कला/विज्ञान/वाणिज्य में स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में असफल या उत्तीर्ण होने के बाद किसी मान्यता प्राप्त व्यावसायिक या तकनीकी प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री पाठ्यक्रम में शामिल होते हैं, उन्हें अन्यथा पात्र होने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पत्राचार/ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपनी पढ़ाई करने वाले छात्र भी पात्र हैं। पत्राचार शब्द में केवल केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों के लिए दूरस्थ और निरंतर शिक्षा शामिल है। 
  • एक ही माता-पिता/अभिभावक के केवल दो लड़के ही छात्रवृत्ति के पात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत छात्र को किसी अन्य छात्रवृत्ति/वजीफे को स्वीकार करने की तिथि से कोई छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। हालांकि, छात्र योजना के तहत भुगतान की गई छात्रवृत्ति राशि के अलावा, पुस्तकों, उपकरणों की खरीद या बोर्ड और आवास पर होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार या किसी अन्य स्रोत से मुफ्त आवास या अनुदान या तदर्थ मौद्रिक सहायता स्वीकार कर सकता है।
  • छात्रवृत्ति धारक जो केंद्र सरकार/राज्य सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त किसी भी पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं, वे कोचिंग कार्यक्रम की अवधि के लिए कोचिंग योजनाओं के तहत वजीफे के लिए पात्र नहीं होंगे। 
  • विभिन्न कक्षाओं में नियमित छात्र के रूप में प्रवेश के लिए आयु की अधिकतम सीमा संबंधित संस्थानों द्वारा तय की जानी चाहिए।
  • छात्र जिनकी आय उनके माता-पिता/अभिभावकों की आय के साथ प्रति वर्ष 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं है, वे पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।
  • विद्यार्थी का बैंक खाता आधार सीडेड होना अनिवार्य (यह प्रक्रिया खाता आधार लिंक से भिन्न है, कृपया बैंक से संपर्क कर बैंक खाता आधार सीडेड करवायें), KYC पूर्ण होना, ऑनलाईन ट्रांसफर के लिए कोई सीमा का निर्धारण न हो, खाता बन्द न हो एवं बैंक खाता माईनर के नाम पर नहीं होना चाहिए।

(नोट – आय प्रमाण पत्र केवल एक बार लेना आवश्यक है; अर्थात उन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय, जो एक वर्ष से अधिक समय से जारी है।)

यह भी पढ़ें –  भारती एयरटेल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – शीर्ष 50 एनआईआरएफ इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों को शैक्षणिक प्रोत्साहन

उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2024-25 – FAQs

प्रश्न – उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर – उत्तर मेट्रिक योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को मेट्रिक के बाद बेहतर करियर के अवसर हेतु सक्षम बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

प्रश्न – उत्तर मेट्रिक छात्रवृति की आवेदन पात्रता क्या है?

उत्तर – उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना राजस्थान अधिवासित छात्रों के लिए उपयुक्त है। छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की पात्रता मानदंड योजना के अनुसार भिन्न हो सकती है। विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रश्न – छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अनिवार्य दस्तावेज क्या हैं?

उत्तर – उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को आवेदन पत्र ऑन लाईन भरते समय निम्नलिखित दस्तावेज/सूचनाऐं तैयार रखना अनिवार्य है। सभी दस्तावेज जनाधार/राज ई वोल्ट डीजी लॉकर से ऑनलाइन ही लिये जाएंगे जैसे – आय का विवरण, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिकाऐं आदि। वांछित दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होने पर मूल दस्तावेज को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथास्थान अपलोड करना आवश्यक होगा।

प्रश्न – उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करते हैं?

उत्तर – छात्र एसएसओ के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच सकते हैं। डैशबोर्ड पर एप्लिकेशन उपलब्ध हैं। छात्र ई-मित्र (e-Mitra) पोर्टल पर भी आवेदन स्थिति की जांच कर सकता है।

प्रश्न – छात्रों द्वारा एक पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की स्थिति में क्या हो सकता है?

उत्तर – छात्रों द्वारा एक पाठ्यक्रम को अपूर्ण छोड़कर अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की स्थिति में छात्रवृति राजकोष में वापस जमा कराना होगा जिसके पश्चात नियमानुसार नवीन पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति देय है |      

प्रश्न – छात्रों द्वारा एक सत्र में क्या एक या अधिक बार आवेदन किया जा सकता है?

उत्तर – शैक्षणिक सत्र 2023-24 से समस्त पाठ्यक्रमों (जो वार्षिक/सेमेस्टर/ट्राइमेस्टर अनुसार संचालित होते हैं) में अध्ययनरत छात्र एक शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति पोर्टल पर एक ही बार आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी जिस सत्र में आवेदन कर रहे हैं उनका चयनित कक्षा में उसी सत्र में प्रवेश लेना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले छात्र गत कक्षा की अंकतालिका प्राप्त होने अथवा आगामी कक्षा की फीस रसीद जारी होने (जो पहले हो) के बाद ही उस सत्र में आवेदन करें।

प्रश्न – विद्यार्थी को आवेदन के पश्चात आय/जाति अपडेट सम्बंधित मैसेज प्राप्त होने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

उत्तर – छात्रों को आय/जाति विवरण अपडेटेड रखना अनिवार्य है। जनाधार कार्ड में जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र की ऑफलाइन सीडिंग होने के कारण तत्काल स्वतः सत्यापन हो जाता है किन्तु आय घोषणा पत्र सदस्यों के मूल विवरण में अपडेट करवाने के बाद पूर्व-निर्धारित मानवीय प्रक्रिया के अनुसार सत्यापित होता है जिसमें एक से दो सप्ताह का समय लगता है। छात्रवृत्ति पोर्टल पर वांछित विवरण प्राप्त होने पर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करना संभव है।

यह भी पढ़ें – नमो सरस्वती योजना 2024 – 11वीं एवं 12वीं कक्षा की छात्राओं को ₹25000 की छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि 

You may also like