Home छात्रवृत्ति Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 – शैक्षिक खर्चों के लिए वित्तीय समर्थन!
Kind Circle Scholarship for Meritorious Students

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 – शैक्षिक खर्चों के लिए वित्तीय समर्थन!

by Sadhana Soni

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप 2025-26 Buddy4Study द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय पहल है, जिसका उद्देश्य शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली लेकिन सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से आने वाले छात्रों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे अपने उज्जवल और सशक्त भविष्य की नींव मजबूती से रख सकें। काइंड सर्कल स्कॉलरशिप 2025-26 की शुरुआत ऐसे विद्यार्थियों के लिए की गई है जो समाज के वंचित वर्ग से आते हैं लेकिन शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली हैं। काइंड सर्कल स्कॉलरशिप मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायता के उद्देश्य से दिया जाने वाला एक अवसर है।

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप के लिए कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इसके तहत ऐसे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम काइंड सर्कल स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स 2025-26
किसके द्वारा Buddy4Study
किसके लिए समाज के वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों हेतु
लाभ शैक्षिक स्तर व जरूरत के आधार पर भिन्न
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2025-26

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 अंतिम तिथि

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप 2025-26 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। इच्छुक योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 पात्रता 

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स 2025-26 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • किसी भी भारतीय स्कूल या कॉलेज में नामांकित कक्षा 1 से स्नातकोत्तर स्तर तक के छात्र आवेदन के पात्र हैं। 
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख रुपये से कम होना चाहिए। 
  • छात्र द्वारा पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 75% अंक प्राप्त किये गए हों।

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 – लाभ

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स 2025-26 के तहत उम्मीदवार की ज़रूरत के आधार पर अलग-अलग छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान किया जाता है, इसका निर्धारण छात्र के साक्षात्कार के बाद किया जाता है। इस स्कॉलरशिप की न्यूनतम सहायता राशि 6,000 रुपये निर्धारित है।

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 आवश्यक दस्तावेज

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स 2025-26 हेतु  आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • अंतिम योग्यता परीक्षा की अंकसूची 
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • कोई भी सरकारी पहचान पत्र
  • स्कूल/कॉलेज का पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र
  • जारी वर्ष की फीस रसीद

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 आवेदन प्रक्रिया

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स 2025-26 के लिए योग्य आवेदक नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं हैतो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करेंयोग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैंतो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 संपर्क विवरण

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स 2025-26 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर  – +91-11-430-92248 (एक्सटेंशन 370) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक (आईएसटी))

ईमेलinfo@buddy4study.com

Kind Circle Scholarship for Meritorious Students 2025-26 FAQs

प्रश्न: काइंड सर्कल स्कॉलरशिप 2025-26 का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: काइंड सर्कल स्कॉलरशिप का उद्देश्य शैक्षणिक रूप से प्रतिभाशाली लेकिन वंचित तबके से आने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका भविष्य सशक्त और उज्जवल बनाना है।

प्रश्न – काइंड सर्किल स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?                   

 उत्तर: यह छात्रवृत्ति कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के उन मेधावी छात्रों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं और पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

प्रश्न – Kind Circle Scholarship के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर: पिछले शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

प्रश्न – इस छात्रवृत्ति के लिए पारिवारिक आय सीमा क्या है?

उत्तर: आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

प्रश्न – Kind Circle Scholarship के तहत कितनी राशि दी जाती है?

उत्तर: छात्रवृत्ति राशि उम्मीदवार की आवश्यकता और साक्षात्कार के आधार पर तय की जाती है। न्यूनतम राशि 6,000 है।

प्रश्न – Kind Circle Scholarship की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। हालांकि, यह तारीख स्कॉलरशिप प्रदाता द्वारा बदली भी जा सकती है।

प्रश्न – Kind Circle Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: छात्र Buddy4Study की वेबसाइट पर जाकर इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करना आवश्यक है।

प्रश्न – Kind Circle Scholarship के चयन की प्रक्रिया क्या है?

उत्तर: पात्रता जांच के बाद छात्रों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।

You may also like