Begam Hajrat Mahal National Scholarship , इसे पहले मौलाना आज़ाद स्कॉलरशिप के नाम से जाना जाता था। यह नेशनल स्तर की स्कॉलरशिप है। इसे माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) समुदाय से संबंधित छात्राओं के लाभ के लिए शुरू किया गया है। मेधावी छात्राओं को आर्थिक रूप से समर्थन देने के उद्देश्य से शुरू की गयी ‘बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा तक की मेधावी अल्पसंख्यक छात्राओं को 6,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है। यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित और मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कार्यान्वित योजना है, अभी तक लगभग 5,89,838 छात्राएं इस स्कॉलरशिप से लाभान्वित हो चुकी हैं।
बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप के मुख्य विशेषताओं के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – पुरस्कार
यह पहले से ही जाना जाता है कि, बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप छात्राओं को उनकी स्कूली शिक्षा को पूरा करने में मदद करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि उन्हें किसी भी वित्तीय बाधा का सामना न करना पड़े। यह स्कॉलरशिप प्रवेश, पाठ्यक्रम / शिक्षण शुल्क और रखरखाव भत्ता के लिए दी जाती है। बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप राशि का विवरण निम्नलिखित है।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – पुरस्कार राशि
कक्षा | विवरण | स्कॉलरशिप राशि |
कक्षा 9 और 10 | ट्यूशन शुल्क, किताबें और स्टेशनरी खर्च, बोर्डिंग / लॉजिंग शुल्क | रुपए 5,000 प्रति छात्रा |
कक्षा 11 और 12 | कॉलेज / स्कूल शुल्क, किताबें और स्टेशनरी खर्च, बोर्डिंग / लॉजिंग शुल्क | रुपए 6,000 प्रति छात्रा |
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – प्रमुख तिथियाँ
यह माइनॉरिटी स्कॉलरशिप लगभग हर साल जुलाई के महीने में घोषित की जाती है और इसकी अंतिम तिथि सितंबर के महीने में होती है। वर्ष 2022 में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की प्रमुख तिथियां नीचे दी गई हैं।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – महत्वपूर्ण तिथियाँ
स्कॉलरशिप एप्लीकेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की तिथि | जुलाई |
ऑनलाइन स्कॉलरशिप एप्लीकेशन की अंतिम तिथि | अक्टूबर |
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – पात्रता मानदंड
बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप केवल छह अधिसूचित माइनॉरिटी समुदायों से संबंधित छात्राओं के लिए है जिसमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी धर्म की छात्राएं शामिल हैं। पात्रता मानदंड का विवरण नीचे दिया गया है।
- कक्षा 9 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्राएं स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
- आवेदकों को पिछली कक्षा में कम से कम 50% अंक या समकक्ष ग्रेड (एग्रीगेट) प्राप्त हुआ हो।
- उम्मीदवार की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- एक घर से अधिकतम दो बालिकाएं ही इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – एप्लीकेशन प्रक्रिया
बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है। आवेदन करने के लिए योग्य सभी छात्राओं को एनएसपी की वेबसाइट यानी www.scholarships.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – मुख्य डॉक्यूमेंट्स
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से पहले, आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स अपने पास रखें। आवेदन के समय लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची नीचे दी गई है।
- आवेदक का हाल ही का पासपोर्ट आकार का फोटो
- स्कूल या संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा वेरिफाई किया गया स्कूल वेरिफिकेशन फॉर्म
- प्रधानाचार्य द्वारा वेरिफाई किया गया अंतिम परीक्षा की मार्क शीट
- राज्य या संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा घोषित सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी माता-पिता या अभिभावकों का आय प्रमाण पत्र।
- आवेदक द्वारा माइनॉरिटी(अल्पसंख्यक) समुदाय प्रमाण पत्र की स्व-घोषणापत्र
- बैंक या डाक खाता पासबुक के पहले पेज की स्व-प्रमाणित प्रति जो आवेदक के नाम पर होनी चाहिए (या तो अकेले का या उसके माता-पिता के साथ संयुक्त खाता)
- आवेदक के आधार कार्ड की एक कॉपी (आधार कार्ड नहीं होने की दशा में आवेदक, जन्म प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड या राशन कार्ड जमा कर सकते हैं)
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – सेलेक्शन प्रक्रिया
बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों का चयन उनकी वार्षिक पारिवारिक आय के आधार पर किया जाता है। पिछली परीक्षा में कम से कम 50% अंक पाने वाले आवेदकों को बेगम हजरत स्कॉलरशिप वितरण के लिए उनके कम पारिवारिक आय के आधार पर चुना जाता है।
यह भी जरूर पढ़ें: रोल्स-रॉयस उन्नति स्कॉलरशिप
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – रिन्यूअल पॉलिसी
चूंकि आवेदन सभी कक्षाओं जैसे कक्षा 9 से 12 तक के लिए खुले हैं, इसलिए बेगम हजरत स्कॉलरशिप के रिन्यूअल की सुविधा नहीं दी जाएगी। छात्राओं को इस माइनॉरिटी स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक कक्षा के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – एप्लीकेशन की स्थिति
आवेदक नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अपने स्कॉलरशिप एप्लीकेशन की स्थिति की जांच करने के लिए अपने एप्लीकेशन विवरण जैसे कि स्कॉलरशिप श्रेणी, पहचान विवरण और जन्म तिथि को एंटर करके एप्लीकेशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – नियम और शर्तें
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान आवेदकों द्वारा कुछ नियमों और शर्तों का पालन किया जाना चाहिए। उनमें से कुछ विवरणों का उल्लेख नीचे किया गया है।
- जनगणना 2011 के अनुसार, बेगम हजरत स्कॉलरशिप प्रत्येक राज्य या केन्द्र शासित प्रदेशों में माइनॉरिटी आबादी के आधार पर प्रत्येक राज्य या केन्द्र शासित प्रदेशों में वितरित की जाती है।
- स्कॉलरशिप वितरण के दौरान सबसे कम आय वाले आवेदकों को वरीयता दी जाती है।
- आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते समय, अगर यह क्षेत्रीय भाषा में है तो उम्मीदवारों को आय प्रमाण पत्र का अंग्रेजी या हिंदी में लिखा हुआ एक स्व-प्रमाणित प्रति देना होगा।
- एक आवेदक को केवल एक एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। एक से अधिक एप्लीकेशन फॉर्म को डुप्लिकेट माना जायेगा और इस प्रकार, इसे अस्वीकार कर दिया जायेगा।
- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड का उपयोग लाभार्थी के खाते में स्कॉलरशिप राशि को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।
- बेगम हजरत स्कॉलरशिप सिर्फ भारत में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए दी जाती है।
- स्कॉलरशिप का लाभ उठाने वाला लाभार्थी असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर किसी अन्य शैक्षिक संस्थान में ट्रांसफर नहीं ले सकता है। इसके अलावा, माइग्रेशन छात्र के शैक्षिक कैरियर के हित में होना चाहिए।
- पहले से ही केंद्र या राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली स्कॉलरशिप का लाभ उठाने वाले आवेदक बेगम हजरत स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हैं।
- आवेदक की पढ़ाई में शैक्षणिक गैप होने पर स्कॉलरशिप बंद कर दी जाती है।
- आवेदक द्वारा स्कॉलरशिप पाने के लिए कोई भी गलत जानकारी देने पर, बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप रद्द कर दी जाती है और भुगतान की गई स्कॉलरशिप राशि राज्य या केंद्रशासित प्रदेश सरकार द्वारा वसूल की जाती है।
- दी जाने वाली स्कॉलरशिप एक बार बंद हो जाने पर किसी भी परिस्थिति में शुरू नहीं की जाती है।
- अधिकारी द्वारा दिए गए सभी नियम और शर्तें समय-समय पर परिवर्तन के अधीन होती हैं।
Begam Hajrat Mahal National Scholarship – संपर्क विवरण
बेगम हजरत महल स्कॉलरशिप के संबंध में कोई भी प्रश्न होने पर, आवेदक स्कॉलरशिप प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं:
मौलाना आज़ाद परिसर,
चेम्सफोर्ड रोड, नई दिल्ली रेलवे रजिस्ट्रेशन केंद्र के सामने,
नई दिल्ली -110055
फोन नंबर: फोन: 011-23583788, 011-23583789
ईमेल: scholarship-maef@nic.in
महत्वपूर्ण लिंक
इस स्कॉलरशिप से सम्बंधित अपने सवालों के जवाब पाने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
इस स्कॉलरशिप की लेटेस्ट गाइड लाइन जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के बारे में
मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी, स्वैच्छिक, गैर-राजनीतिक सामाजिक सेवा संगठन के रूप में, समाज के माइनॉरिटी समुदायों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में काम करता है जिसमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी धर्म के लोग शामिल हैं।