Home छात्रवृत्ति लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24, योग्य और मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु सहायता

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24, योग्य और मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु सहायता

by Sadhana Soni

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम, लेग्रैंड द्वारा अपनी सीएसआर पहल के तहत मेधावी, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्राओं को उनकी उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, पढ़ाई में होशियार छात्राएं जिन्होंने बी.टेक./बी.ई./बी.आर्क./अन्य ग्रेजुएशन कोर्स (फाइनेंस या साइंस) – बी.एससी./बी.कॉम./बी.बी.ए. आदि कर रही हैं उन्हें प्रति वर्ष 60,000 रुपये तक वार्षिक कोर्स फीस का 60% प्राप्त होगा और विशेष श्रेणी* की छात्राओं को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर उनके कोर्स के पूरा होने तक प्रति वर्ष 1,00,000 रुपये तक वार्षिक कोर्स फीस का 80% प्राप्त होगा। .

*विशेष श्रेणी: दिव्यांग विद्यार्थी /ट्रांसजेंडर विद्यार्थी/एकल माता-पिता वाले विद्यार्थी/वे विद्यार्थी जिन्होंने अपने माता-पिता को कोविड के कारण खो दिया है।

लेग्रैंड, लगातार छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में भविष्य की महिला लीडर बनने के लिए सशक्त बना रहा है। इस बार, लेग्रैंड स्कॉलरशिप प्रोग्राम को विकलांग और ट्रांसजेंडर छात्राओं के लिए भी लाया है। इसके अलावा, कार्यक्रम की शैक्षणिक श्रेणी को बी.टेक और बी.आर्क. कोर्स के अलावा फाइनेंस और साइंस ग्रेजुएशन प्रोग्राम तक भी बढ़ाया गया है। अब तक, 400 से अधिक विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत प्रदान की गई सहायता का लाभ उठा चुके हैं।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम
  1. लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24
  2. लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड डिफरेंटली-एबल्ड गर्ल स्टूडेंट्स 2023-24
प्रदाता लेग्रैंड
स्कॉलरशिप प्रकार मेरिट-आधारित
पात्रता बी.टेक./बी.ई./बी.आर्क./अन्य ग्रेजुएशन कोर्स (फाइनेंस या साइंस) – बी.एससी./बी.कॉम./बी.बी.ए. आदि ग्रेजुएशन कोर्स करने वाली छात्राएं
स्कॉलरशिप राशि प्रति वर्ष 60,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक की ट्यूशन फीस 
आवेदन मोड ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि
  1. लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम – 31 अगस्त 2023 
  2. लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड डिफरेंटली-एबल्ड गर्ल स्टूडेंट्स  – 24 सितम्बर 2023
वर्ष 2023-24

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम दो केटेगरी के विद्यार्थियों के लिए है। इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – विवरण

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय में बी.टेक./बी.ई./बी.आर्क./अन्य ग्रेजुएशन कोर्स (फाइनेंस या साइंस) – बी.एससी./बी.कॉम./बी.बी.ए. आदि में अध्यनरत छात्राएं इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। चयनित योग्य छात्राओं को ट्यूशन फीस का 60% या 60,000 रुपए प्रति वर्ष प्राप्त होंगे और विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कोर्स पूरा होने तक ट्यूशन फीस का 80% या प्रति वर्ष 1,00,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। 

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – अंतिम तिथि

शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए, लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 व लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड डिफरेंटली-एबल्ड गर्ल स्टूडेंट्स की अंतिम तिथि  – 24 सितम्बर 2023 है।  अतः इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – योग्यता मानदंड

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए

  • केवल भारतीय छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।
  • आवेदक बी.टेक./बी.ई./बी.आर्क. व फाइनेंस या साइंस से अन्य ग्रेजुएशन कोर्स जैसे बी.एससी./बी.कॉम./ बी.बी.ए की शिक्षा प्राप्त कर रही हो।
  • आवेदक ने वर्ष 2022-23 में 12वीं कक्षा पास की हो।
  • 10वीं और 12वीं कक्षा में न्यूनतम 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों। 
  • सभी स्रोतों से आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 5,00,000 रुपए से कम होनी चाहिए।

नोट: विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड डिफरेंटली-एबल्ड गर्ल स्टूडेंट्स के लिए

  • ट्रांसजेंडर छात्र और दिव्यांग छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।
  • आवेदकों को भारतीय होना चाहिए और भारत में ही ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।
  • आवेदक बी.टेक./बी.ई/बी.आर्क. व फाइनेंस या साइंस से अन्य ग्रेजुएशन कोर्स जैसे बी.एससी./बी.कॉम./ बी.बी.ए नियमित या डिस्टेंस लर्निंग /दूरस्थ शिक्षा मोड में पढ़ रहे हों।
  • आवेदकों को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – लाभ

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24

छात्राओं के उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कोर्स पूरा होने तक प्रति वर्ष कोर्स फीस का 60% या 60,000 रुपये (जो भी कम हो) तक का लाभ प्राप्त होगा।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप फॉर ट्रांसजेंडर एंड डिफरेंटली-एबल्ड गर्ल स्टूडेंट्स 2023-24

विशेष श्रेणी* के विद्यार्थियों को कोर्स पूरा होने तक प्रति वर्ष कोर्स फीस का 80% या 1,00,000 रुपए (जो भी कम हो) प्रदान किया जाएगा।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – प्रमुख दस्तावेज

आवेदन के समय उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करना होगा। 

  • फोटो पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, कक्षा 10वीं स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (टीसी)
  • आधार कार्ड (यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो पते के प्रमाण के लिए समकक्ष दस्तावेज)
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पारिवारिक आय प्रमाण पत्र या माता-पिता का फॉर्म 16 / पिछले 6 महीनों का बैंक विवरण
  • पासपोर्ट के आकार की फोटो 
  • प्रवेश का प्रमाण या कॉलेज/विश्वविद्यालय की फीस की रसीद
  • ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र या पहचान पत्र (यदि लागू हो)
  • पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए: विकलांगता प्रमाण पत्र
    ट्रांसजेंडर आवेदकों के लिए: किसी एनजीओ से ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र या स्व-घोषणा प्रमाणपत्र या लिंग प्रमाणपत्र

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – आवेदन प्रक्रिया

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और संबंधित स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। 
  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है,  तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ फेसबुक / जीमेल खाते का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।
  • अब स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – चयन मानदंड

केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करना ही स्कॉलरशिप के लिए आपके चयन की गारंटी नहीं देता है। लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022-23 के लिए स्कॉलर का चयन उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – संपर्क विवरण

यदि आपके पास इस स्कॉलरशिप की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और चयन मानदंड से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क कर सकते हैं। 

ईमेल:legrand@buddy4study.com

फोन: +91-11-430-92248 (एक्स: 127) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक)

इस स्कॉलरशिप की जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न  (FAQs)

प्रश्न –स्कॉलरशिप पुरस्कार क्या है और इसे कैसे वितरित किया जाएगा?

विद्यार्थियों की दो श्रेणियां हैं, जिनके आधार पर राशि का वितरण किया जाएगा:

सामान्य श्रेणी:

सभी मेधावी और योग्य छात्राएं।

छात्रवृत्ति पुरस्कार राशि- पाठ्यक्रम शुल्क का 60% प्रति वर्ष या 60,000/- (जो भी कम हो) पाठ्यक्रम पूरा होने तक।

विशेष श्रेणी:

विकलांग विद्यार्थी, ट्रांसजेंडर विद्यार्थी और एकल अभिभावक विद्यार्थी, और वे विद्यार्थी जिन्होंने COVID के कारण अपने माता-पिता को खो दिया।

छात्रवृत्ति पुरस्कार राशि- पाठ्यक्रम शुल्क का 80% प्रति वर्ष या 1,00,000/- (जो भी कम हो) पाठ्यक्रम पूरा होने तक।

लेग्रैंड के कार्यान्वयन भागीदार, बडी4स्टडी फाउंडेशन के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज (प्रासंगिक शुल्क रसीदें/कॉलेज के वास्तविक प्रमाण पत्र/पिछले वर्ष की मार्कशीट और बैंक प्रमाण) जमा करने के बाद प्रत्येक वर्ष स्कॉलरशिप राशि विद्यार्थी द्वारा दिए गए भारतीय बैंक खाता संख्या में वितरित की जाएगी।

प्रश्न – क्या इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर (उदाहरण: बी.टेक इन फुटवियर प्रोडक्शन, एग्रीकल्चर एंड फूड इंजीनियरिंग, आदि) के सभी स्पेशलाइजेशन के छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां, बी.टेक, बीई, बी.आर्क में किसी भी चुने हुए विषय / विशेषज्ञता वाले विद्यार्थी या अन्य पाठ्यक्रम – बीबीए, बीकॉम, बीएससी वाले विद्यार्थी (गणित और विज्ञान) इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या किसी भी स्नातक के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं?

इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के अलावा, बीकॉम, बीएससी – साइंस/मैथ, बीबीए जैसे अन्य ग्रेजुएशन कोर्स के विद्यार्थी  इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – क्या 2022 में 12 वीं कक्षा पास करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं?

नहीं, यह छात्रवृत्ति उनके लिए  है जिन्होंने 2023-24 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है साथ ही कक्षा 10 वीं और 12 वीं में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त किये हैं । विकलांग महिला छात्रों और ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए छूट है।

प्रश्न – लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप के रिजल्ट कहां चेक किए जा सकते हैं?

लेग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम के परिणामों की जांच करने के लिए, छात्रों को इस लिंक पर जाना होगा।

You may also like