‘एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप’ भारत के जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा में सहायता करने के उद्देश्य से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (एलआईसी एचएफएल) द्वारा शुरू की गई है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य निम्न-आय वर्ग के ऐसे विद्यार्थियों को सशक्त बनाना है जो 11वीं कक्षा से लेकर स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक के विभिन्न स्तरों पर अध्ययन कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के आधार पर 25,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – विवरण
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा अपनी सीएसआर (कंपनी सोशल रिस्पांसिबिलिटी) पहल के रूप में ‘एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप’ की शुरुआत ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए की गई है, जो आर्थिक परेशानियों के कारण अपनी शिक्षा को जारी रख पाने में कठिनाईयां महसूस कर रहे हैं।
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को कक्षा के आधार पर तीन अलग-अलग प्रकार की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी –
- 10वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship
- ग्रेजुएशन के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship
- पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship
इनमें से प्रत्येक स्कॉलरशिप द्वारा प्राप्त होने वाली वित्तीय सहायता शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर दी जा रही है। नीचे दी गई तालिका में स्कॉलरशिप प्रोग्राम का संक्षिप्त विवरण दिया गया है।
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – संक्षिप्त विवरण
ब्यौरा | विवरण |
स्कॉलरशिप का नाम | एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप |
स्कॉलरशिप के प्रकार |
|
प्रदाता | एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड |
आवेदन अंतिम तिथि * |
|
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
योग्यता | 11वीं कक्षा से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के विद्यार्थियों के लिए |
स्कॉलरशिप राशि | कक्षा के आधार पर 15 से 25 हज़ार रुपए तक की राशि प्रतिवर्ष |
*ऊपर दी गई आवेदन की समय सीमा अस्थायी है और स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय पर बदल सकती है।
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – प्रमुख तिथियां
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां क्या हैं? यह एक सामान्य प्रश्न है जो उन सभी विद्यार्थियों के मन में आता है जो अपनी शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप की तलाश में हैं। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ‘एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप’ हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 व 15 अक्टूबर 2023 (स्कॉलरशिप के आधार पर) है।
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – योग्यता मानदंड
किसी भी एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को कुछ विशेष योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। तीनो केटेगरी के लिए स्कॉलरशिप की शैक्षणिक योग्यता संबंधित शर्तें भिन्न हैं जिन्हें आवेदक को पूरा करना अनिवार्य है। प्रत्येक एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप के लिए योग्यता मानदंड की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
10वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप
- आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में 11वीं कक्षा में दाखिला(एडमिशन) लिया हो।
- आवेदक ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त किये हों।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 3,60,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ग्रेजुएशन के लिए एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप
- आवेदक ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/ विश्वविद्यालय/ संस्थान में 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स (किसी भी स्ट्रीम में) के पहले वर्ष में दाखिला लिया हो।
- आवेदक ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किये हों।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 3,60,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप
- आवेदक ने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय / संस्थान में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में दाखिला लिया हो।
- आवेदक ने अपने संबंधित ग्रेजुएशन स्तर के प्रोग्राम में कम से कम 60% अंक प्राप्त किये हों।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 3,60,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोट: छात्राओं, विकलांगों और उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है।
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – पुरस्कार विवरण
एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप के तहत किस तरह की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी? लेख के इस भाग में यह जान सकते हैं कि कक्षा के आधार पर बांटी गई इन तीन स्कॉलरशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को कितनी सहायता राशि प्राप्त होगी। प्रत्येक पात्र विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता का विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है।
10वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship
प्रति वर्ष 15,000 रुपए 2 वर्षों के लिए (कक्षा 11 और 12 के लिए)
ग्रेजुएशन के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship
प्रति वर्ष 25,000 रुपए 3 वर्षों के लिए प्राप्त होंगे ।
पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए LIC HFL Vidyadhan Scholarship
प्रति वर्ष 20,000 रुपए 2 वर्षों के लिए प्राप्त होंगे ।
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – प्रमुख दस्तावेज
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करते समय, विद्यार्थियों को कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। विद्यार्थियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए इन सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियों को संभाल कर रखना चाहिए। ‘एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप’ के लिए आवश्यक प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार हैं –
- फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट)
- पिछली पास की गई कक्षा की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र (फॉर्म 16A/सरकारी अधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र/ वेतन पर्ची, आदि)
- प्रवेश का प्रमाण (स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय आईडी कार्ड / वास्तविक प्रमाण पत्र, आदि)
- वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की फीस की रसीद
- आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक/ पासबुक की कॉपी) (नोट: ग्रामीण/सहकारी बैंकों को अनुमति नहीं है)।
- संकट की स्थिति से जुड़े दस्तावेज (यदि लागू हो)
- विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
एल आई सी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – आवेदन प्रक्रिया
यदि कोई विद्यार्थी खुद को ‘एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप’ के लिए योग्य पाता है, तो वह इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए बडी4स्टडी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। सफलतापूर्वक आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा ।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और मनचाही स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
- इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।
- अब स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें। - इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।‘
एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप – संपर्क विवरण
स्कॉलरशिप प्रोग्राम, इसकी पात्रता, पुरस्कार विवरण, आवेदन प्रक्रिया और दस्तावेजों से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, नीचे दिए गए ईमेल या फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल: LIC_HFL@buddy4study.com
फोन: 011-430-92248 (एक्सटेंशन -143) (सोमवार से शुक्रवार- सुबह 10:00 से शाम 6 बजे तक)
इस स्कॉलरशिप की जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप’ के लिए चयन प्रक्रिया विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता, वित्तीय आवश्यकता व संकट की स्थिति के आधार पर कई चरणों में होती है।
प्रश्न – एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलरशिप का चयन मानदंड क्या है?
एलआईसी एचएफएल विद्याधन छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों का चयन निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदक की योग्यता:- पिछली परीक्षा में 60% या इससे अधिक अंक हों।
वित्तीय आवश्यकता:- निम्न आय वर्ग के परिवारों के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी (वार्षिक आय 3 लाख 60 हज़ार से कम हो) ।
संकट की स्थिति:- एकोविड से प्रभावित बच्चे, एकल माता-पिता द्वारा पोषित विद्यार्थी, अनाथ, गंभीर/अंततः बीमार माता-पिता वाले विद्यार्थी,या जिनके परिवार के कमाने वाले सदस्य ने पिछले 12 महीनों में अपना रोजगार या कमाई का जरिया खो दिया है।
लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रश्न – मैं वर्तमान में कक्षा 12वीं में पढ़ रहा हूँ। क्या मैं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
नहीं। यह छात्रवृत्ति केवल उन विद्यार्थियों के लिए है जो वर्तमान में कक्षा 11वीं में या ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष में हैं।