Home छात्रवृत्ति एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप – कैसे ले सकते हैं इसका लाभ
MBA Scholarship in India

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप – कैसे ले सकते हैं इसका लाभ

by Bhawana

एमबीए कर रहे भारतीय विद्यार्थियों के लिए ऐसी कई स्कॉलरशिप हैं जिनकी मदद से वे देश में या देश के बाहर प्रबंधन पाठ्यक्रम (जिसमें एमबीए और पीजीडीएम पाठ्यक्रम शामिल हैं) कर सकते हैं। यह भारत में दो वर्षों का पाठ्यक्रम है और आज के दौर में यह पढ़ाई बहुत महंगी है। वर्तमान में भारत में एमबीए की डिग्री सबसे प्रतिष्ठित करिअर विकल्पों में से एक है। विद्यार्थियों को प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई के साथ-साथ इंट्रेंस एग्जाम में भी अच्छा स्कोर करना होता है। उसके बाद, ग्रुप डिस्कशन और व्यक्तिगत साक्षात्कार भी पास करना होता है। यदि विद्यार्थी का चयन हो जाता है, तो उसे अपने सेमेस्टर फीस के लिए बड़ी मात्रा में धन की आवश्यकता होती है यदि जानेमाने कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ना है तो यह राशि और भी बड़ी हो सकती है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की इस समस्या को दूर करने के लिए इस लेख के माध्यम से विद्यार्थियों को यह जानकारी मिल जाएगी की भारत में एमबीए के लिए वह कौन सी स्कॉलरशिप हैं, जिनका वे लाभ ले सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – एमबीए क्या है?

Table of Contents

एमबीए का पूरा नाम मास्टर इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन है। इसे ग्रेजुएशन करने के बाद ही किया जा सकता है। यह दो वर्षीय मैनेजमेंट प्रोग्राम है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह थ्योरी, परिभाषा, और मोटे-मोटे पाठ्यपुस्तकों को याद करने के बारे में नहीं है, बल्कि व्यावहारिक कौशल में सुधार के बारे में है।

एमबीए में स्पेशलाइजेशन करने के लिए आप दिए गए निम्नलिखित विकल्प चुन सकते है। जरूरी नहीं की आप केवल एक में ही स्पेशलाइजेशन करें, आप चाहें तो किन्हीं दो में भी स्पेशलाइजेशन कर सकतें हैं जिन्हें आम भाषा में डूअल स्पेशलाइजेशन कहते हैं।

  1. एमबीए इन फाइनेंस 
  2. एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 
  3. एमबीए इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी)
  4. एमबीए इन लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में
  5. एमबीए इन मार्केटिंग मैनेजमेंट
  6. एमबीए इन बिजनेस मैनेजमेंट
  7. एमबीए इन रूरल मैनेजमेंट
  8. एमबीए इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट 
  9. एमबीए इन ऑपरेशन्स मैनेजमेंट 
  10. एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – कहाँ अध्ययन कर सकते हैं?

एमबीए प्रोग्राम करवाने वाले ज्यादातर स्कूल बड़े शहरों में हैं। हालांकि वर्तमान में, घर से ऑनलाइन अध्ययन करने का अवसर भी संभव है।आप, देश के किसी भी कोने से डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर सकते है।
Scholarship Registration, Get Scholarship Update

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 एमबीए करने के लिए योग्यता क्या है?

एमबीए की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास करना होगा जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस, 11-12वीं में कॉमर्स सब्जेक्ट को चुनने से आपको आगे काफी फायदा मिलेगा। मैनेजेरियल अनुभव और लीडरशिप क्वालिटी वाले आवेदक एमबीए की पढ़ाई कर सकतें हैं।

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 एमबीए क्यों आवश्यक है?

एमबीए हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है, किसी भी पेशेवर, यहां तक कि गृहिणियों के लिए भी जरूरी है, सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह किसी भी तरह के कारोबार को चलाने के गुर सिखाने वाला प्रोग्राम है। अच्छा प्रबंधन हर क्षेत्र की मांग है। विद्यार्थी इसकी मदद से सही निर्णय लेना, संसाधनों का कुशलता से प्रबंधन करना और लोगों से बातचीत की कला आदि सीखते हैं।

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 एमबीए करने के लिए कौनकौन से परीक्षा दे सकते है?

एमबीए करने के लिए कैट (सीएटी) एग्जाम दे सकते हैं ये इंडिया के सबसे बेस्ट और टॉप लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, इसके अलावा आप जैट (एक्सएटी), सीमैट (सीएमएटी), मैट(एमएटी) , जीमैट (जीएमएटी) जैसे एंट्रेंस एग्जाम है जिसे पास कर के आप एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते है या फिर कुछ कॉलेज ऐसे भी है जो बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन देते है, ऐसे कॉलेज अपनी खुद की परीक्षा और इंटरव्यू करवाते हैं।

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 भारत में एमबीए करने के लिए सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज

इस सूची में आप भारत में एमबीए करने के लिए सर्वश्रेष्ठ एमबीए कॉलेज देख सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं।

क्रमांक कॉलेज का नाम शहर का नाम
1 आईआईएमबी – भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर
2 आईआईएमए – भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद
3 आईआईएमसी – भारतीय प्रबंधन संस्थान  कलकत्ता
4 आईआईएमआई – भारतीय प्रबंधन संस्थान  इंदौर
5 आईआईएमएल – भारतीय प्रबंधन संस्थान  लखनऊ
6 एक्सएलआरआई-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर
7 आईआईएमके – भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझीकोड
8 डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईआईटी दिल्ली – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
9 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे मुंबई
10 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की रुड़की
11 प्रबंधन विकास संस्थान गुड़गांव
12 भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर
13 फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 एमबीए करने के लिए कोई स्कॉलरशिप भी मिल सकती है?

एमबीए करने के लिए एडमिशन के समय अपनी पारिवारिक आर्थिक स्थिति का सही विवरण और उससे सम्बंधित सभी दस्तावेज होने पर स्कॉलरशिप मिल सकती है। कभी कभी आपको अलग से उस विशेष स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना होगा। यह प्रक्रिया स्कॉलरशिप प्रदाता पर निर्भर करती है।

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 – सूची

एमबीए करने के लिए आपको कौन कौन सी स्कॉलरशिप मिल सकती है, स्कॉलरशिप राशि कितनी होगी और कितने समय के लिए मिलेगी जानने के लिए नीचे की सूची पढ़े।

सं क्र स्कॉलरशिप का नाम स्कॉलरशिप राशि समयसीमा
1 आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एमबीए स्कॉलरशिप एक लाख रुपये प्रति वर्ष 2 वर्षों के लिए जून से अगस्त तक
2 एमपॉवर एम बी ए स्कॉलरशिप 2022 10,000 यू एस डी तक जुलाई
3 एरिक्सन एम्पॉवरिंग गर्ल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2022 75000 रुपए प्रतिवर्ष 7 नवंबर 2022
4 पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड प्रोत्साहन स्कॉलरशिप 2,00,000 रुपये दिसंबर से जनवरी तक
5 फेयर एंड लवली कैरियर फाउंडेशन स्कॉलरशिप 25,000 से 50,000 रुपये एकमुश्त अक्टूबर से दिसंबर तक

इसके अलावा भी कई कॉलेज एडमिशन के समय स्कॉलरशिप देते हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं।

  1. मैनेजमेंट डिवेलपमेंट इनसेंट (एमडीआई), गुड़गांव
  2. इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट (आईआरएमए), आनंद
  3. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी), हैदराबाद
  4. एसआरएम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई
  5. एमडीआई गुड़गांव
  6. एमिटी बिजनेस स्कूल 

एमबीए के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप 2022 –  अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू )

प्रश्न: क्या मुझे एमबीए के लिए प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता है?

उत्तर: सभी एमबीए संस्थानों में से अधिकांश संस्थान एमबीए प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को स्वीकार करते हैं। इसलिए, यदि आप एक प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज से एमबीए करना चाहते हैं, तो प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है।

प्रश्न: एमबीए कोर्स की अवधि क्या है?

उत्तर: एमबीए कोर्स दो साल का होता है, जो चार सेमेस्टर में पूरा किया जाता है। इस कोर्स की अवधि में पहले वर्ष के बाद समर इंटर्नशिप भी शामिल है।”

प्रश्न: कौन सा एमबीए कोर्स सबसे अच्छा होता है?

उत्तर: सभी एमबीए पाठ्यक्रम या स्पेशलाइजेशन विद्यार्थियों के लिए अच्छा क्षेत्र है। हालांकि, सबसे सही पाठ्यक्रम उम्मीदवार और उनकी रुचि पर निर्भर करता है। भारत के कुछ सबसे अच्छे एमबीए पाठ्यक्रम है सेल्स एंड मार्केटिंग में एमबीए, ऑपरेशन में एमबीए, एचआर में एमबीए, फाइनेंस में एमबीए और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में एमबीए।

 सपंर्क विवरण

अधिक जानकारी के लिए आप बडी4स्टडी पर ईमेल कर संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल info@buddy4study.com

अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

You may also like

1 comment

Shivam Awasya August 10, 2022 - 7:54 pm

क्या MBA सरकारी कॉलेज में schoolership मिलती है

और कोन कोन से एमबीए कॉलेज schoolership देते हैं

Comments are closed.