Home छात्रवृत्ति राजस्थान मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम 2023 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व लाभ
Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम 2023 : ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व लाभ

by Sadhana Soni

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana 2023) के तहत राज्य के कमजोर आर्थिक वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु राजस्थान सरकार द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। इस योजना की शुरुआत राजस्थान के होनहार व जरूरतमंद बच्चों के लिए की गई है। 

उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अनुसार जो विद्यार्थी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की हायर सेकेंडरी की मैरिट लिस्ट में प्रथम एक लाख विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त करेंगे  उन्हें राज्य सरकार द्वारा 5000 रूपये (500 रूपये प्रतिमाह) की सालाना स्कॉलरशिप प्राप्त होगी। मेधावी दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए स्कॉलरशिप की राशि 1000 रूपए प्रतिमाह तय की गई है।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 – उद्देश्य (Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana)

Table of Contents

ऐसे अनेकों विद्यार्थी होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पढाई में होशियार होते हुए भी आगे की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इस बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022 के ज़रिये राजस्थान के गरीब विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त के लिए राज्य सरकार द्वारा 5000 रुपए की धनराशि प्रतिवर्ष छात्रवृति के रूप में दी जाने की घोषणा की गई है। Rajasthan Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana योजना निम्न आय वर्ग के विद्यार्थियों को आर्थिक मदद प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इससे विद्यार्थी आत्म निर्भर बनेंगे व अच्छी नौकरी प्राप्त कर सशक्त समाज का निर्माण कर सकेंगे।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 – संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
विभाग राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग  
लाभ 5000 रुपए प्रतिवर्ष
लाभार्थी राजस्थान के विद्यार्थी
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
योजना का प्रकार राज्य सरकार की योजना
ऑफिशिअल वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 – विवरण

राजस्थान राज्य के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से न्यूनतम 60 % अंको के साथ 12वी कक्षा की परीक्षा पास की हो वे Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana 2022 का लाभ ले पाएंगे। आवेदन कर रहे विधार्थियो की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के अनुसार 12वी कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षण संस्थान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 5 वर्षों तक इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकेंगे, यदि विधार्थी 5 वर्षो से पहले ही अपनी पढाई अधूरी छोड़ देता है तो वह आगे इसका लाभ नहीं ले पाएगा। सभी योग्य विद्यार्थी राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना  2023 – आवेदन तिथि 

किसी भी स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखना चाहिए। Ucch Shiksha Scholarship Yojana  के अनुसार सभी सरकारी, प्राइवेट कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इस योजना हेतु वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक किए जा सकते हैं, इसके पश्चात पोर्टल बंद हो जाएगा। 

विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व उन्हें विभाग की वेबसाइट पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ लेना चाहिए और यदि किसी कॉलेज के पोर्टल पर राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना डिस्प्ले नहीं हो रही है तो वह अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वह सभी कॉलेज जिन्होंने अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन अपडेट नहीं किया है उन्हें समय सीमा के पहले ही रजिस्ट्रेशन अपडेशन कर लेना चाहिए। अंतिम तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन अपडेशन करना संभव नहीं होगा।

नोट – ऊपर बताई गई अंतिम तिथि अस्थाई है, यह हर वर्ष प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदली जा सकती है। 

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना  2023 – मुख्य तथ्य

  • इस योजना का लाभ केवल वे विद्यार्थी ले सकते हैं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची (मैरिट सूची) में प्रथम एक लाख विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया हो।
  • विद्यार्थियों की पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विद्यार्थियों का बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। 
  • इस योजना के अंतर्गत निम्न आय परिवारों के चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह 500 रूपये प्रतिमाह (1 साल में केवल 10 महीने) अर्थात अधिकतम 5000 रूपये प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे।
  • पहले से ही किसी अन्य योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप प्राप्त कर रहे विद्यार्थी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1000 रूपये (1 साल में केवल 10 महीने) अर्थात अधिकतम 10,000 रुपए प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे।  इसका लाभ लेने के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित छायाप्रति देनी होगी जिसमें आवेदक की दिव्यांगता का प्रतिशत 40 से कम नहीं होना चाहिए।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 –  एलिजिबिलिटी (पात्रता)

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किये हों व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की मैरिट लिस्ट में प्रथम एक लाख विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त किया हो। 
  • आवेदक का किसी राष्ट्रीय बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक न हो।
  • आवेदक भारत सरकार की किसी अन्य योजना का लाभ न ले रहा हो।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 – दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • 10वीं तथा 12वीं की अंकसूची
  • भामाशाह कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

राजस्थान के जो भी विद्यार्थी Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है वो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

  • सर्वप्रथम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट में जाने पर हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान का पेज खुलेगा इस पेज पर आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करें।

Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana

  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा |यदि आप SSO पर पहली बार पंजीकरण कर रहे है तो Register बटन पर क्लिक करें, यदि आप SSO पर पहले से ही पंजीकृत है तो Login पर क्लिक करें।

Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana

  • रजिस्टर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको भामाशाह आईडी, आधार कार्ड ,फेसबुक अकॉउंट ,गूगल अकॉउंट आदि में से किसी एक को चुनना होगा और चुने हुए विकल्प का आईडी नंबर दर्ज कर ‘आगे जाये‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana

  • अब आपको उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म दिखाई देगा, आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,आधार कार्ड नंबर ,मोबाइल नंबर आदि भरना होगा। आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।  इस तरह आप आवेदन कर पाएंगे।

लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। 
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको यूजर नेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को एप्लीकेशन फॉर्म भरकर और उसके साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर सबमिट करना होगा।
  • ध्यान रखिए कि यह आवेदन फॉर्म आपको अंतिम दिनांक से पहले ही सबमिट करना होगा।

ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा। 
  • होम पेज पर आपको आवेदन पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आवेदन पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदन पत्र आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। 

छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए एसएसओ प्रोफाइल अपडेट करें

यदि आप राजस्थान Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपनी छात्रवृत्ति प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बाद अपडेट करना अनिवार्य है। अपडेट करते समय विद्यार्थियों को अपना जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, जनाधार आईडी, आधार नंबर आदि जैसी जानकारियां दर्ज करनी होगी। यदि विद्यार्थी द्वारा एसएसओ प्रोफाइल अपडेट नहीं की गई तो विद्यार्थी का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत एसएसओ आईडी प्रोफाइल एवं छात्रवृत्ति प्रोफाइल एक ही बार बनानी होगी। जिसके माध्यम से विद्यार्थी द्वारा आने वाले वर्षों में छात्रवृत्ति एवं सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाली अन्य योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

एसएसओ प्रोफाइल अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Mukhya Mantri Uchh Shiksha Yojana

  • इसके पश्चात आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल कर आएगी।
  • आपको इस प्रोफाइल में सभी जानकारी जैसे कि जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, जन आधार आईडी, आधार नंबर आदि अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप एसएसओ प्रोफाइल अपडेट कर पाएंगे।

छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रक्रिया

  • विद्यार्थी द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का फॉर्म संस्था प्रधान को जमा किया जाएगा।
  • संस्था प्रधान ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में विद्यार्थियों द्वारा दर्ज की गई जानकारी तथा दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र को जिले के नोडल अधिकारी को निर्धारित समय सीमा में फॉरवर्ड किया जाएगा।
  • यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई कमी पाई जाती है तो इस स्थिति में आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विद्यार्थी की होगी।

सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको सर्कुलर के सेक्शन में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्कुलर की सूची में से अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप सर्कुलर डाउनलोड कर पाएंगे।

आय घोषणा पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • इसके पश्चात आपको इनकम सर्टिफिकेट फॉर्मेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने आय घोषणा पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा।
  • आप को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करेंगे आय का घोषणा पत्र आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

एफिडेविट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको एफिडेविट रिकॉर्डिंग नॉन अवेलिंग अदर स्कॉलरशिप के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में एफिडेविट खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आप को डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • एफिडेविट आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको फीडबैक के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फीडबैक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फीडबैक फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दे पाएंगे।

महाविद्यालयों के लिए दिशा निर्देश

  • वह नए महाविद्यालय जो सत्र 2020-21 में खुले हैं उनको पंजीकरण एवं महाविद्यालय में संचालित कोर्स की मैपिंग करना अनिवार्य है।
  • सत्र 2019-20 के वह महाविद्यालय जिन्होंने अपने द्वारा संचालित कोर्स का पंजीकरण नहीं करवाया है वह इस वर्ष आवश्यक रूप से पंजीकरण करवाएं।
  • पंजीकरण करवाए बिना छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
  • वर्तमान सत्र में महाविद्यालय में संचालित कोर्स एवं एफीलिएशन से संबंधित विश्वविद्यालय में आवश्यक रूप से अनुमोदन करवाना अनिवार्य है।

संपर्क जानकारी 

आप राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। या फिर आप ईमेल भी कर सकते हैं। राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग का कांटेक्ट नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।

Contact Number- 01412706106

Email Id- dce.egov@gmail.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना क्या है ?

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का उद्देश्य निम्न आय वर्ग के होनहार विधार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करना है।

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक किए जा सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट के लिए विद्यार्थियों को ऑफिशिअल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in  से समय-समय पर जानकारी लेने की सलाह दी जाती है 

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में कितनी धनराशि प्राप्त होगी ?

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना में प्रत्येक छात्र को 5000 रुपए प्रति वर्ष (500 रुपए प्रति माह केवल 10 महीनों के लिए) किन्तु दिव्यांग विद्यार्थियों को 10000 रुपए प्रति वर्ष (1000 रुपए प्रति माह केवल 10  महीनों के लिए) दी जाएगी।

You may also like