Home छात्रवृत्ति मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 12,000 रुपये तक की राशि
मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 12,000 रुपये तक की राशि

by Sadhana Soni

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024, वाल्वोलीन कमिंस की एक सीएसआर पहल है। यह स्कॉलरशिप कमर्शियल (व्यावसायिक रूप से सेवारत) ड्राइवर्स (एलएमवी/हल्के वाहन, एचएमवी/भारी वाहन), मैकेनिक के बच्चे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले बच्चों को शैक्षिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू की गई है। 

Muskaan Scholarship Program 2024 का उद्देश्य भारत के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 12,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति राशि देकर उनके शैक्षणिक खर्चों को पूरा करने में सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा, चयनित छात्रों को शैक्षिक यात्रा में आ रही चुनौतियों पर काबू पाने, लक्ष्य निर्धारित करने और शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मेंटरशिप सहायता भी प्राप्त होगी। मेंटरशिप के माध्यम से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, जिससे उन्हें अपनी क्षमताओं को पहचानने में मदद मिलेगी।

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024
किसके द्वारा वाल्वोलीन कमिंस 
किसके लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों हेतु
लाभ 12,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति राशि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25 

साइंस स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप – सूची, फायदे, समय सीमा

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024अंतिम तिथि

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 का लाभ लेने के लिए छात्रों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। 

(नोट: ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024पात्रता 

इस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

भारत के दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों (असम, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मेघालय, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल) से आने वाले 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।

यह छात्रवृत्ति निम्नलिखित पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए उपलब्ध है:

  • व्यावसायिक ड्राइवर (एलएमवी/एचएमवी) के बच्चे।
  • मैकेनिक के बच्चे।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के छात्र।
  • पात्र होने के लिए आवेदकों को अपनी पिछली कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • कुल पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • वाल्वोलीन कमिंस और सेवा प्रदाता के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

विकलांग विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप  – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड व लाभ

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 –  लाभ

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 के लिए चयनित विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

  • 12,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति (वास्तविक व्यय के आधार पर)
  • मेंटरशिप सहायता

नोट:

  • छात्रवृत्ति राशि केवल शैक्षणिक व्ययों के लिए है, जिसमें ट्यूशन फीस, पुस्तकें, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी शामिल है।
  • छात्रों के शैक्षणिक व्यय के आधार पर छात्रवृत्ति राशि भिन्न हो सकती है।
  • प्राप्तकर्ताओं को छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष वितरित की जाएगी।
  • यदि कोई छात्र मासिक, त्रैमासिक या अर्ध-वार्षिक शुल्क रसीदें जमा करता है, तो पूरे वर्ष के लिए शुल्क का अनुमान लगाया जाएगा और छात्रवृत्ति राशि उसी के अनुसार वितरित की जाएगी।
  • वाल्वोलीन कमिंस यह तय करेगा कि मौजूदा छात्रों के लिए अगले वर्ष के लिए छात्रवृत्ति को नवीनीकृत किया जाए या नहीं, यह धन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

उत्तराखंड स्कॉलरशिपअंतिम तिथि, योग्यता मानदंड और लाभ

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024  –  दस्तावेज

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024  हेतु  आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • पहचान का प्रमाण (आधार कार्ड)
  • जारी वर्ष का प्रवेश प्रमाण (फीस रसीद/प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र/बोनाफाइड प्रमाण पत्र)
  • पिछली कक्षा की हस्ताक्षरित और सील लगी मूल अंकसूची 

माता-पिता के पेशे को साबित करने के लिए दस्तावेज़ (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • माता-पिता का व्यावसायिक ड्राइविंग लाइसेंस (केवल ड्राइवरों के लिए)
  • श्रमिक कार्ड
  • नियोक्ता से पुष्टि या प्राधिकरण द्वारा विधिवत सत्यापित स्व-घोषणा पत्र।

पारिवारिक आय प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):

  • ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण
  • एसडीएम/डीएम/सीओ/तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण
  • पिछले तीन महीनों की सैलरी स्लिप या आयकर रिटर्न (आईटीआर)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • फोटो

नोट:

  • ऐसे मामलों में जहां छात्र या उनके परिवार संस्थान को भुगतान नहीं कर सकते हैं और शुल्क रसीदें प्रदान नहीं कर सकते हैं, वे छात्रवृत्ति राशि अग्रिम (एडवांस) प्राप्त करने के लिए संस्थान द्वारा जारी शुल्क पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें बाद में ऑनलाइन स्कॉलर ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से अंतिम रसीदें जमा करनी होंगी।
  • छात्र और उनके माता-पिता पुष्टि करते हैं कि प्रदान किए गए दस्तावेज़ और आवेदन पत्र में भरे गए विवरण सही हैं।

उत्तराखंड स्कॉलरशिपअंतिम तिथि, योग्यता मानदंड और लाभ

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी प्लेटफार्म पर लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर स्टार्ट एप्लीकेशन पर जाएं।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 – संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

फोन नंबर –  011-430-92248 (एक्सटेंशन- 346) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक

ईमेल – muskaanscholarship@buddy4study.com

मूल निवासी प्रमाण पत्र – क्या है? कैसे बनवाएं, आवेदन प्रक्रिया व शुल्क

मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 –  FAQs

प्रश्न – मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर भारत के दक्षिणी, पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र आवेदन के पात्र हैं। इसके अतिरिक्त, व्यावसायिक ड्राइवर (एलएमवी/एचएमवी), मैकेनिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के बच्चे अपनी शिक्षा में निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। 

प्रश्न – मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम के माध्यम से कितनी सहायता राशि प्राप्त होगी ?

उत्तर Muskaan Scholarship Program 2024 के माध्यम से पात्र छात्रों को 12,000 रुपये तक की सहायता राशि प्राप्त होगी है। इस वित्तीय सहायता का उद्देश्य ट्यूशन फीस, किताबें और स्टेशनरी सहित विभिन्न शैक्षणिक खर्चों को कवर करना है, जिससे छात्रों और उनके परिवारों का वित्तीय बोझ कम हो सके।

प्रश्न – Muskaan Scholarship Program 2024 की मेंटरशिप से छात्रों को कैसे लाभ मिलता है?

उत्तर मुस्कान स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 के तहत चयनित छात्रों को चुनौतियों का सामना करने, लक्ष्य निर्धारित करने और अकादमिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मेंटरशिप सहायता दी जाती है। यह मेंटरशिप पहल छात्रों में आत्मविश्वास पैदा करने, उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने और अपनी शैक्षिक यात्रा में सफल होने के लिए सशक्त बनाने हेतु निर्मित की गई है।

प्रश्न – Muskaan Scholarship Program 2024 के लिए शैक्षणिक प्रदर्शन और पारिवारिक आय के संबंध में पात्रता मानदंड क्या हैं?

उत्तर आवेदकों को अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए। सभी स्रोतों से कुल संयुक्त पारिवारिक आय प्रति वर्ष 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रश्न – क्या यह स्कॉलरशिप केवल लड़कियों के लिए है?

उत्तर नहीं, इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र एवं छात्राएं सभी आवेदन कर सकते हैं

जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं – आवेदन प्रक्रिया, शुल्क

You may also like