बहुत से विद्यार्थी पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद भी पैसों की कमी के कारण अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। राजस्थान की राज्य सरकार विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा में सहायता करने के लिए कई योजनाओं को चला रही है। ऐसी ही एक योजना जो राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है, इसका नाम “राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस” है।
यदि आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं और अपनी उच्च शिक्षा के लिए सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपकी सहायता कर सकता है। Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence के लिए आवेदन करने की क्रमवार प्रक्रिया के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विवरण जैसे-चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, अनिवार्य योग्यता आदि जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम | राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस |
किसके लिए? | राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए |
किसके द्वारा?- | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना लागू होने की तिथि | अक्टूबर |
सीटों की संख्या | 500 प्रति वर्ष |
शैक्षिक वर्ष | 2025 |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | hte.rajasthan.gov.in |
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – उद्देश्य
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence योजना को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का प्रमुख उद्देश्य उन जरूरतमंद विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो इस योजना के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं व ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च प्रोग्राम स्तर पर निर्धारित विषयों में विदेश में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – विवरण
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की याद में राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की घोषणा की गई थी। Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence योजना के तहत राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – योग्यता शर्तें
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence स्कॉलरशिप के लिए आवेदक को निम्नलिखित योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा।
- आवेदक राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 को 35 वर्ष से कम हो।
- आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / बोर्ड से प्राप्त 12वीं / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदक के पास जनाधार नंबर होना चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए (प्राथमिकता पाने के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – लाभ
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence स्कॉलरशिप के तहत दिए जाने वाले लाभ, विद्यार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय पर निर्धारित किये गए हैं। आर्थिक स्थिति के आधार पर विद्यार्थियों को 3 सेक्शन E1 ,E2 और E3 में बांटा गया है।
- E1: जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है, उन्हें अधिकतम 50 लाख रुपए तक की ट्यूशन फीस और बेंच फीस, 12 लाख रुपये रहने का खर्च व पोर्टल पर आवेदन के बाद अपना कोर्स शुरू करने वाले उम्मीदवारों को 3 लाख रुपये की एकमुश्त राशि (रहने के अन्य खर्चों के भुगतान के लिए) दी जाएगी ।
- E2: जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 से 25 लाख रुपए तक है, उन्हें अधिकतम 50 लाख रुपए तक की ट्यूशन फीस और बेंच फीस व 6 लाख रुपये रहने का खर्च दिया जाएगा।
- E3: जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 25 लाख रुपए से अधिक है, उन्हें अधिकतम 50 लाख रुपए तक की ट्यूशन फीस और बेंच फीस प्राप्त होगी। रहने का कोई खर्च नहीं दिया जाएगा।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – जरूरी दस्तावेज
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के समय लगने वाले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित हैं।
- पिछली पास की गई परीक्षा की अंकसूची
- आयु का प्रमाण
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- आय प्रमाण पत्र
- यूनिवर्सिटी एडमिशन प्रूफ
- पासपोर्ट
- बैंक डिटेल
- आधार कार्ड, आदि
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – अंतिम तिथि
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence के लिए वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में आवेदन करने की अंतिम तिथि जनवरी में है।
नोट – ऊपर दी गई स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि अस्थाई है। यह स्कॉलरशिप स्कीम के निर्णायकों द्वारा बदली भी जा सकती है।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – आवेदन प्रक्रिया
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज से मेन्यू बार में दिए गए “ऑनलाइन स्कॉलरशिप” ऑप्शन पर जाएं।
- “राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना” लिंक पर क्लिक करके गाइडलाइन्स को ध्यान से पढ़ें।
- अब “अप्लाई नाउ” बटन पर क्लिक करें, रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- “सिटीजन” विकल्प का चयन करें और जन आधार, भामाशाह, फेसबुक, गूगल विकल्पों में से एक चुनें।
- अपने चयन के अनुसार स्क्रीन पर पूछे गए विवरण दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- अब पोर्टल पर लॉगिन करें और “राजीव गांधी स्कॉलरशिप” के लिए एप्लीकेशन लिंक देखें।
- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें, स्क्रीन पर एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- आवेदन पत्र में पूछे गए विवरण भरें।
- सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को मांगे गए साइज व फॉर्मेट में अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार जांच लें।
- अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा करें।
- भविष्य के लिए भरे हुए आवेदन का प्रिंट ले लें।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – लॉगिन प्रक्रिया
निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकते हैं।
- स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- पोर्टल के होम पेज के मेन्यू बार में दिए गए “ऑनलाइन स्कॉलरशिप” विकल्प पर जाएं।
- अब वहां मौजूद लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एसएसओ लॉगिन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एसएसओ लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब लॉगिन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस तरह सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence 2025 – संपर्क विवरण
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क कर सकते हैं।
- प्रोफेसर शैला महान, संयुक्त निदेशक, अकादमिक (आरजीएस) – 9829655554
- प्रो.यामिनी चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी – 9414238325
- सुश्री अनीशा सिंह – 8000719361
- लैंडलाइन नंबर – 0141-2941493
ईमेल आईडी – rgs.cce.info@gmail.com
नोट – उम्मीदवार ऑफिस टाइम पर सोमवार-शुक्रवार (सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
राजस्थान राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार जिनकी आयु वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की 1 जुलाई को 35 वर्ष से अधिक नहीं है, वे सभी राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में कौन-कौन से कोर्स के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं?
राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के तहत पोस्ट डॉक्टोरल (अधिकतम अवधि 1.5 वर्ष), पीएच.डी. (अधिकतम अवधि 3 वर्ष), पोस्ट ग्रेजुएशन (अधिकतम अवधि 2 वर्ष), ग्रेजुएशन (अधिकतम अवधि 4 वर्ष) के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त की जा सकती है।
प्रश्न – मैं राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2025 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ ?
राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार HTE राजस्थान पोर्टल hte.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न – राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence के लिए आवेदन की अंतिम तिथि जनवरी है। इसके बाद जनवरी से मार्च तक पोर्टल बंद रहेगा। यह अगले वित्तीय वर्ष के लिए अप्रैल को खुलेगा।
यह भी पढ़ें – ई-कल्याण स्कॉलरशिप स्टेटस
1 comment
इस स्कोलरशीप को राजस्थान वाले छात्र के अलावा और कोई राज्य के छात्र भर सकता है।
Comments are closed.