Home छात्रवृत्ति Bright Minds Scholarship – बी.टेक. व एमबीए के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय सहायता 
ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप 2023-24

Bright Minds Scholarship – बी.टेक. व एमबीए के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय सहायता 

by Sadhana Soni

“ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप ” सनस्टोन की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों का सहयोग करना है जिन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान विभिन्न स्तरों में विशेष लगन और उत्कृष्टता प्रदर्शित की है। 

इस योग्यता-आधारित स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, चुनिंदा संस्थानों में बी.टेक. या एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को उनके कॉलेज की फीस के लिए 100% तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

Bright Minds Scholarship – संक्षिप्त विवरण

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप 
किसके द्वारा? सनस्टोन द्वारा
किसके लिए? चुनिंदा संस्थानों में बी.टेक. या एम.बी.ए. प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए
लाभ कॉलेज की फीस के लिए 100% तक स्कॉलरशिप
आवेदन करने की अंतिम तिथि* अगस्त
आवेदन Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
शैक्षणिक सत्र 2025

Bright Minds Scholarship – अंतिम तिथि 

Bright Minds Scholarship  के लिए आवेदन करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अंतिम तिथि अगस्त से पहले आवेदन करना होगा। 

नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

Bright Minds Scholarship – योग्यता मानदंड 

Bright Minds Scholarship  का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। 

  • सनस्टोन द्वारा संचालित कॉलेजों में एम.बी.ए. और बी.टेक. प्रोग्राम के लिए नामांकन कर रहे विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं।
  • इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी सनस्टोन के माध्यम से निम्नलिखित कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। 
  • श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ – (बी.टेक. के लिए)
  • जीडी गोयनका विश्वविद्यालय, गुड़गांव – (एम.बी.ए. और बी.टेक. के लिए)
  • अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी, पुणे – (एमबीए के लिए)
  • बी.टेक. प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में 80% से अधिक अंक या जेईई (मेन) स्कोर में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को सीएमएटी/कैट परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।

Bright Minds Scholarship – लाभ

Bright Minds Scholarship  के लिए चयनित विद्यार्थियों को परसेंटेज के आधार पर निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

एम.बी.. बी.टेक.
योग्यता मानदंड 100% स्कॉलरशिप 50% स्कॉलरशिप 25% स्कॉलरशिप 100% स्कॉलरशिप 50% स्कॉलरशिप 25% स्कॉलरशिप
क्लास 12 परसेंटेज N/A N/A N/A >95% 85%-95% >80%-84%
सी ए टी/सी एम ए टी परसेंटाइल >90.1% >80.1-90 >75.1-80 N/A N/A N/A
जे ई ई  परसेंटाइल N/A N/A N/A 95+ 85-95 75-85

नोट – बी.टेक. के लिए:- योग्यता कक्षा 12वीं के प्रतिशत या तो जेईई के प्रतिशत के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

Bright Minds Scholarship – आवश्यक दस्तावेज़

Bright Minds Scholarship  के लिए शुरुआत में, आवेदन के समय किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती है।

Bright Minds Scholarship – आवेदन प्रक्रिया 

Bright Minds Scholarship  के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

1. सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।

2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

3. सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें। 

4. अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।

5. ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।

7. इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।

8. अब आपको ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म पेज पर निर्देशित किया जाएगा।

9. ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें।

10. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करे। 

11. आवेदन सबमिट करें।

Bright Minds Scholarship – संपर्क विवरण  

Bright Minds Scholarship से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।  

ईमेल – scholarships@sunstone.in

Bright Minds Scholarship – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

Bright Minds Scholarship  के लिए स्कॉलर्स का चयन निर्धारित योग्यता मानदंडों व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

प्रश्न – क्या बी.टेक के अलावा अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थी ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां, निर्धारित चुनिंदा संस्थानों में एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी भी ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – कौन से कैंपस ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं?

पुणे में अजिंक्य डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय, गुड़गांव में जीडी गोयनका विश्वविद्यालय और लखनऊ में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में एमबीए और बीटेक में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं। इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी लेख में ऊपर दी गई है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें – Bright Minds Scholarship  Educating Youngsters, Securing Tomorrow

यह भी पढ़ें – पीएम यसस्वी योजना  – 1 लाख 25 हज़ार रुपए तक की स्कॉलरशिप, आवेदन करें!

You may also like