Home छात्रवृत्ति कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – कृषि क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के अवसर

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – कृषि क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के अवसर

by Sadhana Soni

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम, कोर्टेवा एग्रीसाइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य कृषि विज्ञान से सम्बंधित क्षेत्रों में स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन), डॉक्टरेट या स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रही मेधावी छात्राओं के साथ-साथ STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) विषयों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं और 12 वीं की छात्राओं को उनकी शैक्षिक प्रगति हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, कीट विज्ञान, प्रजनन आदि जैसे क्षेत्रों में सरकारी कॉलेजों में स्नातकोत्तर, पीएचडी या स्नातक कार्यक्रमों के किसी भी वर्ष की छात्राओं को क्रमशः 50,000 रुपये और 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी, और उनके शैक्षणिक खर्चों को पूरा किया जाएगा। मान्यता प्राप्त बोर्ड से सरकारी और निजी स्कूलों में STEM विषयों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
प्रदाता कॉर्टेवा एग्रीसाइंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
लाभार्थी कृषि क्षेत्र में स्नातकोत्तर, पीएचडी या स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्राओं सहित कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राएं
लाभ 50,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता
आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 (अंडरग्रेजुएट (पूर्व स्नातक) एवं स्कूल स्तरीय छात्रों के लिए 15 अक्टूबर 2024)
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2024-25

एस बी आई एफ आशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स 2024

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अंतिम तिथि

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Corteva Agriscience Scholarship Program) के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 है। सभी पात्र छात्राएं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं। 

नोट – अंडरग्रेजुएट (पूर्व स्नातक) एवं स्कूल स्तरीय छात्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 15 अक्टूबर 2024 कर दी गई है।

नोट:– ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – पात्रता मानदंड

शैक्षिक स्तर के आधार पर स्कॉलरशिप को तीन भागों में बांटा गया है।

  1. कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स 2024-25
  2. कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स 2024-25
  3. कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर स्कूल स्टूडेंट्स 2024-25

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 (Corteva Agriscience Scholarship Program) हेतु छात्राओं को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

पोस्ट ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) स्तरीय छात्रों हेतु

  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, कीट विज्ञान, प्रजनन आदि जैसे विषयों में स्नातकोत्तर (एमबीए /एम.एससी./एम.टेक.) या पीएचडी पाठ्यक्रमों के किसी भी वर्ष में अध्यनरत छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।
  • छात्रा सरकारी कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • सभी भारतीय छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

अंडरग्रेजुएट (पूर्व स्नातक) स्तरीय छात्रों हेतु

  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि-संबंधी पाठ्यक्रमों में स्नातक के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत छात्राएँ आवेदन की पात्र हैं।
  • छात्रा सरकारी कॉलेजों में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • कोर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा निर्दिष्ट चुनिंदा स्थानों के छात्र आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

स्कूल स्तरीय छात्रों हेतु

  • STEM विषयों के साथ सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।
  • छात्रा मान्यता प्राप्त बोर्ड (सीबीएसई , आईसीएसई और राज्य बोर्ड) के अंतर्गत अध्ययन कर रही हो।
  • कॉर्टेवा एग्रीसाइंस द्वारा निर्दिष्ट चुनिंदा स्थानों की छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।

कुछ सामान्य मानदंड जो सभी स्तर की छात्राओं के लिए अनिवार्य हैं, वे इस प्रकार हैं।

  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6,00,000 रुपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • कोर्टेवा एग्रीसाइंस और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

प्रगति स्कॉलरशिप 2024-25 – बालिकाओं के लिए एआईसीटीई की योजना

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – लाभ

इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

शैक्षिक स्तर (कक्षा)   छात्रव्रृत्ति राशि
स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) 50,000 रुपये की निश्चित छात्रवृत्ति
पूर्व स्नातक (अंडरग्रेजुएट) 25,000 रुपये की निश्चित छात्रवृत्ति
स्कूल 10,000 रुपये की निश्चित छात्रवृत्ति

नोट: छात्रवृत्ति राशि का उपयोग केवल शैक्षणिक व्यय के लिए किया जा सकता है, जिसमें ट्यूशन फीस, छात्रावास शुल्क, भोजन, यात्रा, पुस्तकें, स्टेशनरी, शोध कार्य आदि शामिल हैं।

छात्रों को यह वचन देना होगा कि छात्रवृत्ति राशि का उपयोग केवल प्रायोजित पाठ्यक्रम के लिए किया जाएगा, किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं।

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज

Corteva Agriscience Scholarship Program 2024-25 के तहत आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष का वास्तविक प्रवेश प्रमाण पत्र (प्रवेश पत्र/संस्था पहचान पत्र)
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक का फोटो

नोट: छात्रों को अपने बैंक खाते में धनराशि जमा होने के बाद ट्यूशन फीस की रसीदें देनी होंगी।

ओकनॉर्थ एसटीईएम स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, हरियाणा और उत्तराखंड की छात्राओं हेतु वित्तीय सहायता

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step 1 – सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 

Step 2 – एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

Step 3 – सभी विवरण को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 

Step 4 – अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।

Step 5 – ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। आवेदक यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 

Step 6 – इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।

Step 7 – अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।

Step 8 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता की जांच करनी होगी।

Step 9 – स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 10 – स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

Step 11 – स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।

Step 12 – सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।

Step 13 – ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।

Step 14 – यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

Step 15 – इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संपर्क विवरण  

Corteva Agriscience Scholarship Program 2024-25 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-334) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक 

ईमेल – corteva.agriscience@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम हेतु चयन प्रक्रिया क्या है?

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Corteva Agriscience Scholarship Program) के अंतर्गत स्कॉलर्स का चयन निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। यह एक बहुचरणीय प्रक्रिया है, जो इस प्रकार है:

  • पात्रता मानदंडों के आधार पर आवेदनों की प्रारंभिक चयन (शॉर्टलिस्टिंग)। 
  • दस्तावेज़ सत्यापन। 
  • दस्तावेज़ सत्यापन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार। 
  • अंतिम चयन और स्कॉलरशिप प्रदान करना, कोर्टेवा एग्रीसाइंस के निर्णय पर आधारित है। 

प्रश्न – क्या मुझे यह स्कॉलरशिप आगामी वर्षों की पढ़ाई के लिए मिलेगी?

नहीं, यह एक बार दी जाने वाली स्कॉलरशिप है। 

प्रश्न – क्या पूरे भारत की छात्राएं इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, पूरे भारत की छात्राएं कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन की पात्र हैं। 

प्रश्न – इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित होने पर मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

स्कॉलरशिप राशि वार्षिक आधार पर चयनित स्कॉलर के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

प्रश्न – कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की अंतिम तिथि क्या है?

कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 (अंडरग्रेजुएट (पूर्व स्नातक) एवं स्कूल स्तरीय छात्रों के लिए 15 अक्टूबर 2024) है।

प्रश्न – क्या कोर्टेवा एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए लड़के भी आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम केवल लड़कियों के लिए निर्धारित है।

प्रश्न – कोर्टेवा एग्रीसाइंस के बारे में बताएं?

कोर्टेवा, एक वैश्विक कृषि कंपनी है जो दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण कृषि चुनौतियों के लिए लाभप्रद समाधान प्रदान करने हेतु उद्योग-अग्रणी नवाचार, उच्च ग्राहक सेवा और परिचालन निष्पादन को समावेश करती है। यह कंपनी कृषि क्षेत्र में जाने-माने कुछ ब्रांड और विकास को गति देने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग तथा किसानों के लिए उत्पादकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। 

खाद्य प्रणाली में हितधारकों के साथ काम करते हुए यह कंपनी उत्पादकों और उपभोगियों के जीवन को समृद्ध बनाने के अपने वादे को पूरा करती है। आगामी पीढ़ियों के लिए प्रगति सुनिश्चित करने हेतु कोर्टेवा ने इस स्कॉलरशिप कार्यक्रम को अपनी सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) पहल के अंतर्गत पेश किया है।

यह भी पढ़ें – यूजीसी (UGC) स्कॉलरशिप, फैलोशिप 2024 

You may also like