चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, श्रमिकों के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों को उनके खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वित्तीय सहायता और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। यह योजना श्रमिकों के बच्चों को खेलों में उच्च शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करती है।
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत संस्थानों एवं औद्योगिक कारखानों में कार्यरत श्रमिको के ऐसे पुत्र/ पुत्रियों जिनका चयन जिला राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हुआ है, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – संक्षिप्त विवरण
विवरण | जानकारी |
योजना का नाम | चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना |
लक्ष्य | श्रमिकों के बच्चों को खेलों में चयन के आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के श्रमिक के बच्चों को जो जिला, राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चयनित हुए हैं |
लाभ | ₹25,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की राशि |
अंतिम तिथि | सदैव जारी |
आवेदन शुल्क | निःशुल्क आवेदन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.skpuplabour.in |
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना का प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित है –
- खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना – योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों के बच्चों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है।
- आर्थिक सहायता – खिलाड़ियों को उनके खेल क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- खेलों में अधिक अवसर – युवा खिलाड़ियों को जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए वित्तीय सहायता देना।
- क्रीड़ा के क्षेत्र में सहयोग – श्रमिकों के बच्चों को उनकी मेहनत और संघर्ष के लिए सम्मान देना और उन्हें सफलता की ओर प्रेरित करना।
स्वामी दयानन्द इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-2026
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – पात्रता शर्तें
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित हैं, जो इस प्रकार हैं –
- श्रमिक का पंजीकरण – श्रमिक कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत पंजीकृत अधिष्ठान में कार्यरत होना अनिवार्य है।
- श्रमिक का मासिक वेतन – श्रमिक का मासिक वेतन ₹24,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- कम से कम 6 माह की सेवा – श्रमिक को कम से कम 6 महीने लगातार कार्यरत होना आवश्यक है।
- आवेदन का लाभ – श्रमिक के दो बच्चों तक इस योजना का लाभ दिया जा सकता है।
- खिलाड़ी का चयन – खेलों में चयन 23 मार्च 2021 के बाद होना आवश्यक है।
- महिला श्रमिक – महिला श्रमिक को भी योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है, यदि वह खिलाड़ी हों।
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – प्रमुख दस्तावेज
आवेदन प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखना अनिवार्य है।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की सत्यापित छायाप्रति।
- लाभार्थी का बैंक पासबुक (आईएफएससी कोड सहित)।
- आश्रित के संबंध में राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर आदि।
- लाभार्थी के माता-पिता का आधार कार्ड।
- खेलों में चयन का प्रमाण पत्र।
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – लाभ
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत विभिन्न स्तरों पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
स्तर | राशि (₹) | भुगतान के तरीके |
जिला स्तर | 25,000 | एकमुश्त एकबार |
राज्य स्तर | 50,000 | एकमुश्त एकबार |
राष्ट्रीय स्तर | 75,000 | एकमुश्त एकबार |
अंतर्राष्ट्रीय स्तर | 1,00,000 | एकमुश्त एकबार |
Margdarshan Mentorship Program by CNH – ITC: बी.टेक के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत छात्रों हेतु अवसर!
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – आवेदन प्रक्रिया
चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:
स्टेप 1 – सर्वप्रथम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.skpuplabour.in पर जाएं।
स्टेप 2 – “श्रमिक आवेदन” पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – यदि नए यूजर हैं तो “न्यू यूजर रजिस्टर करें” पर क्लिक करें तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर सबमिट करें।
स्टेप 4 – वांछित यूजर आईडी तथा पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर प्रेषित कर दिया जायेगा, इसकी सहायता से लॉग इन करें।
स्टेप 5 – अपने लिए उपयुक्त योजना का चुनाव कर, दिए गए फॉर्म को भरें तथा फोटो अपलोड कर सबमिट करें।
स्टेप 6 – सबमिट करने के पश्चात योजना आवेदन की प्रति प्रिंट कर लें।
स्टेप 7 – तत्पश्चात योजना आवेदन की प्रति शिक्षण संस्थान तथा कारखाना/संस्थान से सत्यापित कराएँ।
स्टेप 8 – पुनः पूर्व में दिए गए यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन कर “योजना के आवेदन का विवरण” पर क्लिक कर योजना आवेदन की सत्यापित प्रति की स्कैन कॉपी तथा वांछित अभिलेख अपलोड कर सेव करें।
स्टेप 9 – योजना आवेदन का सफलता पूर्वक सत्यापन के पश्चात योजना की लाभ राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। जिसकी सूचना SMS (एस.एम.एस) द्वारा लाभार्थी के मोबाइल पर दी जाएगी।
स्टेप 10 – “आवेदन की स्थिति” पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है।
CCSKPY – FAQs
प्रश्न – चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना क्या है?
उत्तर – चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना (CCSKPY) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2022 में शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य निर्माण श्रमिकों के बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
प्रश्न – CCSKPY योजना का लाभ कौन ले सकता है?
उत्तर – इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा जिनका चयन जिला, राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हुआ हो।
प्रश्न – चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत कौन से श्रमिक पात्र होंगे?
उत्तर – श्रमिकों को कारखाना अधिनियम, 1948 के तहत पंजीकृत संस्थान/कारखाने में कार्यरत होना चाहिए और उनका मासिक वेतन ₹24,000 से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा, वे कम से कम 6 महीने से लगातार सेवारत हों।
प्रश्न – कौन-कौन से खेलों में चयन होने पर चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर – इस योजना का लाभ केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगा जिनका चयन जिला, राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेलों में हुआ हो। चयन की तिथि 23 मार्च 2021 या इसके बाद की होनी चाहिए।
प्रश्न – क्या महिला श्रमिकों के बच्चों को भी यह योजना का लाभ मिलेगा?
उत्तर – हाँ, यदि महिला श्रमिक के बच्चे का चयन खेलों में हुआ है, तो उन्हें भी यह योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही महिला श्रमिक खिलाड़ी होने पर स्वयं भी इस योजना का लाभ ले सकती है।
प्रश्न – चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
उत्तर – आवेदन के लिए श्रमिक को श्रम विभाग के पोर्टल www.skpuplabour.in पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा। इसके बाद, सत्यापित दस्तावेज़ों के साथ आवेदन को संबंधित कारखाने/प्रतिष्ठान से सत्यापित कराना होगा।
प्रश्न – क्या चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के आवेदन के लिए कोई शुल्क है?
उत्तर – नहीं, इस योजना के लिए आवेदन पूरी तरह से निःशुल्क है।
प्रश्न – CCSKPY के तहत एक परिवार के कितने बच्चों को योजना का लाभ मिल सकता है?
उत्तर – इस योजना के तहत एक श्रमिक के दो बच्चों को लाभ मिल सकता है, बशर्ते दोनों बच्चों का खेल चयन मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा किया गया हो।
Satya Scholarship Program 2025 – 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 100% शैक्षिक शुल्क!