Home छात्रवृत्ति Aspire Leaders Program 2026 – सीमित आय वाले युवाओं के लिए वैश्विक नेतृत्व का अवसर!
एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 - लाभ, पात्रता व आवेदन प्रक्रिया

Aspire Leaders Program 2026 – सीमित आय वाले युवाओं के लिए वैश्विक नेतृत्व का अवसर!

by Sadhana Soni

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026, एस्पायर इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित एक पूर्णतः वित्तपोषित, 9-सप्ताह अवधि का एक ऑनलाइन नेतृत्व कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपनी योग्यता पहचानने, व्यावसायिक कौशल निखारने और प्रभावी नेतृत्व के लिए तैयार करने में सहायता करना है। प्रतिभागियों को प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत मास्टरक्लास, विविध अंतरराष्ट्रीय समूह के साथ संवादात्मक सत्र, तथा मेंटरशिप और वित्तीय सहयोग जैसी समृद्ध सीखने की गतिविधियों का अनुभव कराया जाएगा। इस समग्र एवं सहभागितापूर्ण प्रक्रिया के माध्यम से युवा प्रतिभाएँ वह आत्मविश्वास और संसाधन प्राप्त करती हैं, जिनकी मदद से वे अपने समुदायों में सार्थक परिवर्तन ला सकें।

Aspire Leaders Program 2026 – संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 
किसके द्वारा एस्पायर इंस्टीट्यूट द्वारा
किसके लिए सीमित आय वाले परिवारों से आने वाले छात्रों या सभी प्रथमपीढ़ी के शिक्षार्थियों के लिए
लाभ व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास, प्रमाणपत्र और मेंटरशिप के अवसर
आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2026
आवेदन कैसे करें? ऑनलाइन आवेदन Buddy4Study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2025 

Aspire Leaders Program 2026 – अंतिम तिथि

Aspire Leaders Program 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2026 है। इच्छुक एवं योग्य आवेदक अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना, मध्यप्रदेश – 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को प्रति वर्ष 3,000 की प्रोत्साहन राशि!

Aspire Leaders Program 2026 – पात्रता

 एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • यह कार्यक्रम सीमित आय वाले परिवारों से आने वाले छात्रों या सभी प्रथमपीढ़ी के शिक्षार्थियों के लिए उपलब्ध है।
  • आवेदक की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • वे प्रतिभागी जो वर्तमान में किसी भी अनुशासन/विषय क्षेत्र में किसी कॉलेज कार्यक्रम में नामांकित या उसे पूरा कर चुके हैं, आवेदन के पात्र हैं।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना – झारखंड सरकार की पहल!

Aspire Leaders Program 2026 – लाभ

चयनित छात्रों को Aspire Leaders Program 2026 के तहत निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

1. व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास

यह कार्यक्रम प्रतिभागियों में प्रमुख नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें विशेष रूप से निम्न क्षमताओं पर जोर दिया जाता है 

  • समालोचनात्मक (क्रिटिकल) सोच और समस्यासमाधान की क्षमता
  • रणनीतिक संवाद और प्रभावी सहयोग
  • जटिल परिस्थितियों में मार्गदर्शन करने तथा विवेकपूर्ण एवं नैतिक निर्णय लेने की क्षमता
  • सहानुभूति, उद्देश्यपूर्णता और ईमानदारी के साथ नेतृत्व करना

2. वैश्विक नेटवर्क निर्माण

प्रतिभागियों को दुनिया भर से आए समान सोच वाले, समान पृष्ठभूमि और आकांक्षाओं वाले छात्रों के विविध समूह से जुड़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के तहत –

  • एक सहयोगी समुदाय तैयार होता है, जहाँ प्रतिभागी अपनी चुनौतियाँ, अनुभव और सफलताएँ साझा कर सकते हैं।
  • सहपाठीसेसहपाठी (पीयरटूपीयर) संवाद के माध्यम से सामूहिक रूप से सीखने का अवसर मिलता है।
  • ऐसे दीर्घकालिक व्यावसायिक और व्यक्तिगत संबंध बनने की संभावना रहती है, जो पूरे करियर में मूल्यवान साबित हो सकते हैं।

3. रेज़्यूमे और पोर्टफोलियो निर्माण

कार्यक्रम प्रतिभागियों को ऐसे उपकरण और तकनीकें प्रदान करता है, जो उन्हें नौकरी के उद्देश्य से अलग पहचान बनाने में मदद करती हैं। इसमें शामिल है –

  • ऐसे उपयोगी कौशल विकसित करना, जिन्हें नियोक्ता (Employer) विशेष रूप से महत्त्व देते हैं।
  • व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करना, जो उनके पेशेवर पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाता है।

4. हार्वर्ड अध्ययन मॉड्यूल तक निःशुल्क पहुँच

प्रतिभागियों को हार्वर्ड के करियररेडी अध्ययन मॉड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों तक विशेष निःशुल्क पहुँच प्रदान की जाएगी, जिससे उनके व्यावसायिक विकास में अतिरिक्त उन्नति मिलती है।

5. लाइव इंटरैक्टिव मास्टरक्लास

हार्वर्ड विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वस्तरीय संस्थानों के प्रख्यात संकाय सदस्य वर्चुअल सत्रों का संचालन करेंगे। इन सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को उच्च गुणवत्ता युक्त अकादमिक ज्ञान और विशेषज्ञों से सीधा संपर्क प्राप्त होगा।

6. प्रमाणपत्र

दोनों मॉड्यूल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रतिभागियों को हार्वर्ड फैकल्टी द्वारा हस्ताक्षरित समापन प्रमाणपत्र (Certificate of Completion) प्रदान किया जाएगा।

7. अनुदान और मेंटरशिप के अवसर

प्रतिभागी अपने समुदाय या क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालने की क्षमता वाली पहल को शुरू करने के लिए सीड फंडिंग (Seed Funding), अकादमिक ग्रांट और अधिकतम 1,00,000 तक की छात्रवृत्ति राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस फंडिंग के लिए पात्रता निम्नलिखित है –

  • अपनी प्रस्तावित पहल का विस्तृत प्रोजेक्ट प्रपोज़ल जमा करना होगा, और
  • एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम के सभी चरण सफलतापूर्वक पूर्ण करने होंगे।

Aspire Leaders Program 2026 – आवश्यक दस्तावेज

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 के लिए आवेदन के समय कोई दस्तावेज़ संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।

चेतन चौहान श्रमिक क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना – श्रमिकों के बच्चों को खेल हेतु वित्तीय प्रोत्साहन!

Aspire Leaders Program 2026 – आवेदन प्रक्रिया

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करें, योग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

महतारी दुलार योजना 2025-26 : छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना!

Aspire Leaders Program 2026 – संपर्क विवरण

एस्पायर लीडर्स प्रोग्राम 2026 से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।  

ईमेल – vandita.indiaprograms@aspireleaders.org

Aspire Leaders Program 2026 – FAQs

प्रश्न 1 – Aspire Leaders Program 2026 क्या है?

Aspire Leaders Program एक पूर्णतः वित्तपोषित, 9सप्ताह का ऑनलाइन लीडरशिप प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने, व्यावसायिक क्षमताओं को मजबूत करने और प्रभावशाली नेतृत्वकारी बनने में मदद करना है।

प्रश्न 2 – Aspire Leaders Program के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

यह कार्यक्रम 18-29 वर्ष आयु के उन छात्रों के लिए उपलब्ध है, जो सीमित आय वाले परिवारों से आते हैं या प्रथमपीढ़ी के शिक्षार्थी हैं, और वर्तमान में किसी भी विषय/अनुशासन में किसी कॉलेज कार्यक्रम में नामांकित हैं या उसे पूर्ण कर चुके हैं।

प्रश्न 3 – ‘FirstGeneration Learner का क्या अर्थ है?

FirstGeneration Learner वह व्यक्ति होता है जो अपने परिवार में पहली बार उच्च शिक्षा (कॉलेज/विश्वविद्यालय स्तर) प्राप्त कर रहा हो।

प्रश्न 4 – क्या मास्टर्स या स्नातकोत्तर पढ़ाई पूरी कर चुके उम्मीदवार Aspire Leaders Program 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, जिन्होंने मास्टर्स या कोई अन्य स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है, वे भी Aspire Leaders Program 2026 के लिए आवेदन के पात्र हैं।

प्रश्न 5 – Aspire Leaders Program में किस प्रकार के नेटवर्किंग अवसर मिलेंगे?

प्रतिभागियों को दुनिया भर से आए विविध पृष्ठभूमि वाले सहपाठियों के साथ जुड़ने, अनुभव साझा करने, सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक रूप से सीखने और लंबे समय तक उपयोगी रहने वाले व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत संबंध बनाने के अवसर मिलेंगे।

प्रश्न 6 – एस्पायर इंस्टीट्यूट का क्या विस्तृत परिचय है?  

एस्पायर इंस्टीट्यूट एक स्वतंत्र, गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2017 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के अंतर्गत एक कार्यक्रम के रूप में हुई थी। इसकी स्थापना हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के दो प्रख्यात प्रोफ़ेसरों, डॉ. तरुण खन्ना और डॉ. करीम लखानी द्वारा की गई। वर्ष 2022 में यह संस्थान हार्वर्ड से अलग होकर स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित हुआ, जिसका उद्देश्य है कि हर युवा अपनी पूर्ण क्षमता तक पहुँचे और अपने नेतृत्व तथा प्रतिभा के माध्यम से सशक्त और समृद्ध समुदायों के निर्माण में योगदान दे। यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना (CM Pratigya Yojna) – बिहार सरकार की एक सार्थक पहल!

You may also like

Leave a Comment