अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), एक वैधानिक निकाय है, जो भारत में तकनीकी शिक्षा हेतु प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से संबंधित सर्वेक्षण करने और देश में विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। AICTE द्वारा सरस्वती स्कॉलरशिप (SARSWATI SCHOLARSHIP) स्कीम की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाली बालिकाओं की शैक्षिक उन्नति हेतु सहायता प्रदान करना है। शिक्षा एक ऐसा साधन है जिसकी मदद से महिलाएं विकास प्रक्रिया में पूर्ण रूप से भाग लेकर आवश्यक ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास के साथ स्वयं को सशक्त बना सकती हैं। SARSWATI SCHOLARSHIP युवा महिलाओं को अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने और “तकनीकी शिक्षा के माध्यम से उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।
एआईसीटीई सरस्वती स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में बीबीए/बीसीए/बीएमएस करने के लिए प्रति वर्ष कुल 3110 स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। यदि गणना के अनुसार प्रति राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में स्कॉलरशिप की संख्या 10 से कम है, तो ऐसे राज्य/संघ राज्य क्षेत्र को न्यूनतम 10 स्कॉलरशिप आवंटित की जाती हैं।
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – संक्षिप्त विवरण
लेख का विषय | SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 |
स्कॉलरशिप प्रदाता | एआईसीटीई |
शैक्षिक वर्ष | 2025 |
किसके लिए | तकनीकी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्राओं हेतु |
अंतिम तिथि | मार्च 2025 |
लाभ | प्रतिवर्ष 25,000 रुपए |
स्कॉलरशिप आवेदन हेतु लिंक | https://sarswati.aicte.gov.in/ |
स्कॉलरशिप प्रोसेस 2025 – स्कॉलरशिप क्या है? कैसे ले सकते हैं इसका लाभ?
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – पात्रता मानदंड
निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करने वाली छात्राएं सरस्वती स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक छात्रा ने डिग्री स्तरीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया हो।
- जारी वित्तीय वर्ष के दौरान छात्रा की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- वार्षिक आय दर्शाने के लिए राज्य/संघ राज्य सरकार द्वारा जारी वैध आय प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
(नोट – प्रति परिवार अधिकतम दो बालिकाएँ पात्र हैं।)
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – लाभ
- सरस्वती स्कॉलरशिप के अंतर्गत चयनित छात्रा को अध्ययन के प्रत्येक वर्ष के लिए 25,000 रुपए प्रति वर्ष, अधिकतम 3 वर्ष के लिए प्रदान किये जाएंगे। इस स्कॉलरशिप राशि का उपयोग कॉलेज शुल्क के भुगतान, कंप्यूटर, स्टेशनरी, पुस्तकें, उपकरण, सॉफ्टवेयर आदि के लिए किया जा सकता है।
- छात्रावास शुल्क और चिकित्सा शुल्क आदि के बदले कोई अन्य अतिरिक्त अनुदान नहीं दिया जाएगा।
- लाभ प्राप्त करते समय छात्रा को कोई दस्तावेज, प्रमाण संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – आवेदन प्रक्रिया
- पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले सभी उम्मीदवार एआईसीटीई सरस्वती स्कॉलरशिप पोर्टल/राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) पोर्टल पर जाकर वहां दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- जिस संस्थान में उम्मीदवार पढ़ रहा है, वहां से ऑनलाइन आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।
- इसके बाद एआईसीटीई द्वारा इन आवेदनों को दूसरे स्तर की जांच के रूप में सत्यापित किया जाएगा।
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – चयन मानदंड
उम्मीदवार का चयन केवल एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से तकनीकी डिग्री कोर्स (बीबीए/बीसीए/बीएमएस) में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा, यानी प्रथम वर्ष में 10 + 2/समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर।
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – नवीनीकरण प्रक्रिया
- आवेदक को एआईसीटीई सरस्वती स्कॉलरशिप पोर्टल/नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से नवीनीकरण फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर जमा करना होगा। यह नवीनीकरण फॉर्म संस्थान प्रधान द्वारा विधिवत प्रमाणित पदोन्नति प्रमाण पत्र (संस्था के लेटरहेड पर) के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर जमा करके अगले वर्ष के अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप का नवीनीकरण किया जा सकता है।
- अगली कक्षा/स्तर पर प्रोन्नत होने में असफल रहने वाले छात्रों की स्कॉलरशिप बंद कर दी जाएगी।
बी.एड. स्कॉलरशिप 2025, अब शिक्षक बनने का सपना होगा साकार
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – नियम और शर्तें
सरस्वती स्कॉलरशिप के लिए निर्धारित नियम और शर्तें निम्नलिखित है।
- योग्यता प्राप्त करने के वर्ष में और डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के सत्र के बीच दो वर्ष से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए।
- भारत सरकार के एआईसीटीई सरस्वती स्कॉलरशिप पोर्टल/नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से वर्ष में एक बार आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
- यदि कोई छात्रा आरक्षित श्रेणी से है और स्कॉलरशिप की सामान्य श्रेणी की मेरिट सूची में भी योग्य है, तो उसे सामान्य श्रेणी में गिना जाएगा।
- अपूर्ण आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा।
- स्कॉलरशिप के लिए केवल सत्यापित ऑनलाइन आवेदन पर विचार किया जाएगा।
- यदि कोई उम्मीदवार बाद के वर्ष में अनुत्तीर्ण/पढ़ाई छोड़ देता है, तो वह आगे की स्कॉलरशिप के लिए अपात्र हो जाएगा।
- स्कॉलरशिप इस शर्त के अधीन है कि छात्र को संस्थान में अध्ययन के दौरान किसी अन्य स्रोत से स्कॉलरशिप/कोई भी लाभ, वेतन, वजीफा आदि के रूप में कोई वित्तीय सहायता प्राप्त न हो रही हो। किसी अन्य स्रोत से कोई वित्तीय सहायता प्राप्त होने की स्थिति में, स्कॉलरशिप बंद कर दी जाएगी और छात्रवृत्ति की पूरी राशि एआईसीटीई को नई दिल्ली में “सदस्य सचिव, एआईसीटीई” के पक्ष में तैयार डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) द्वारा वापस करनी होगी।
- Cumulative Grade Point Average (सीजीपीए) को प्रतिशत में परिवर्तित करने के लिए, गुणन कारक 9.5 होगा यानी सीजीपीए को प्रतिशत में परिवर्तित करने के लिए (सीजीपीए*9.5) उपयुक्त प्रतिशत देगा।
- यदि अंकसूची में सीजीपीए और कुल अंक दोनों दिए गए हैं, तो प्रतिशत निर्धारित करने के लिए कुल अंकों पर विचार किया जाएगा।
- यदि मार्कशीट में ए1, ए2, बी1, बी2 आदि ग्रेड दिए गए हैं, तो पहले ग्रेड को सीजीपीए में बदला जाएगा और फिर औसत सीजीपीए की गणना की जाएगी।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की अनंतिम सूची एआईसीटीई वेब पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। यदि उम्मीदवार के पास छात्रवृत्ति की मेरिट सूची के बारे में कोई प्रश्न है, तो वे एक महीने के भीतर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
- अमान्य/गलत खाता संख्या के कारण स्कॉलरशिप का भुगतान न होने से संबंधित प्रश्नों पर AICTE वेबसाइट पर मेरिट सूची प्रकाशित होने की तिथि से छह महीने तक ही विचार किया जाएगा।
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधार संख्या अनिवार्य है। उम्मीदवार के आधार नंबर के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे।
महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन के लिए दिशा-निर्देश
योजना का विवरण
AICTE– SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)!
प्रश्न – सरस्वती स्कॉलरशिप योजना क्या है?
उत्तर – SARSWATI SCHOLARSHIP SCHEME 2025 एआईसीटीई की योजना है, इसके अंतर्गत एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान में बीबीए/बीसीए/बीएमएस की पढ़ाई कर रही छात्राओं को प्रतिवर्ष 25,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
भारतीय स्कॉलरशिप राशि 2025, कौन सी स्कॉलरशिप से मिल सकती है कितनी राशि
प्रश्न – सरस्वती स्कॉलरशिप का भुगतान कैसे किया जाता है ?
उत्तर – चयन के बाद, पुरस्कार विजेता को वार्षिक आधार पर डीबीटी मोड के माध्यम से स्कॉलरशिप का भुगतान किया जाएगा।
प्रश्न – सरस्वती स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें?
उत्तर – सरस्वती स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी तकनीकी प्रश्न के लिए sarswati@aicte-india.org पर ईमेल कर सकते हैं।
प्रश्न – सरस्वती स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों की योग्यता समकक्ष होने पर चयन किस आधार पर होगा ?
उत्तर – समकक्ष योग्यता की स्थिति में 10वीं की परीक्षा में उच्च प्रतिशत वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। 10वीं की परीक्षा में भी समकक्षता की स्थिति होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रश्न – सरस्वती स्कॉलरशिप के लिए क्या कोई आरक्षण निर्धारित है ?
उत्तर – हाँ, भारत सरकार के मानदंडों के अनुसार उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
प्रश्न – सरस्वती स्कॉलरशिप 2025 के आवेदन हेतु कौन-कौन से दस्तावेज होना अनिवार्य है?
उत्तर – आवेदक के पास आधार कार्ड, पिछली कक्षा की अंकसूची, बैंक खाता संख्या, कक्षा 10 की अंकसूची, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें – स्कॉलरशिप फॉर्म 2025, आवेदन को रिजेक्ट होने से कैसे बचाएं?