सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 एक विशेष योजना है जिसका उद्देश्य उन योग्य छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। सीबीएसई एसजीसी योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर उचित मुकाम हासिल कर सकें। यह योजना बेटियों की शिक्षा हेतु माता-पिता के प्रयासों को मान्यता देकर मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करती है। एक साथ जन्म लेने वाली सभी संतानें अपने माता-पिता की एकल बालिका संतान मानी जाएंगी। किसी विशेष वर्ष के लिए छात्रवृत्तियों की संख्या परिवर्तनशील हो सकती है और उन सभी “एकल बालिका छात्राओं” को प्रदान की जाएगी, जिन्होंने उस वर्ष सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना मेधावी एकल बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान करती है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। जिन छात्राओं ने सीबीएसई से संबद्ध दसवीं कक्षा की परीक्षा 70% या इससे अधिक अंकों के साथ वर्ष 2024 में उत्तीर्ण की है और ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की स्कूली शिक्षा जारी रख रही हैं, वे आवेदन कर इस स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम | सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 |
प्रदाता | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड |
किसके लिए | 10वीं कक्षा उत्तीर्ण मेधावी एकल बालिकाओं हेतु |
लाभ | 12,000 रुपए प्रतिवर्ष |
आवेदन की अंतिम तिथि* | 23 दिसंबर 2024 |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.cbse.gov.in/ |
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना – राजस्थान की मेधावी छात्राओं के लिए अवसर!
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – पात्रता मानदंड
एकल बालिकाओं के लिए सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति योजना सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में मेरिट सूची के आधार पर दी जाएगी। पात्रता मानदंड निम्नानुसार हैं।
- यह छात्रवृत्ति केवल भारतीय नागरिकों को प्रदान की जाएगी।
- सभी एकल छात्राएँ, जिन्होंने सीबीएसई से संबद्ध कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे आवेदन की पात्र हैं।
- छात्राओं को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जारी रखनी होगी।
- शैक्षणिक वर्ष के दौरान कक्षा 10वीं की ट्यूशन फीस 2,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक छात्रा अपने माता-पिता की एकमात्र संतान होनी चाहिए।
- अगले दो वर्षों में, स्कूल ट्यूशन फीस 3,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- छात्रा की पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
(नोट: बोर्ड के एनआरआई आवेदक भी इसके लिए पात्र हैं। एनआरआई के लिए ट्यूशन फीस अधिकतम 6,000 रुपये प्रति माह निर्धारित है।)
इस योजना (CBSE Single Girl Child Scholarship 2024-25) के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करते समय छात्र उस स्कूल या अन्य संगठन द्वारा दी जाने वाली अन्य रियायतों का भी लाभ उठा सकता है जिसमें वह अध्ययन कर रहा है।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – अंतिम तिथि
इच्छुक पात्र छात्राओं को इस छात्रवृत्ति योजना के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। CBSE Single Girl Child Scholarship 2024-25 के आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है।
महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (MGEMS)
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – अवधि और नवीनीकरण शर्तें
- प्रदान की गई छात्रवृत्ति का नवीनीकरण एक वर्ष की अवधि के लिए अर्थात ग्यारहवीं कक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर किया जाएगा।
- नवीनीकरण इस बात पर भी निर्भर करेगा कि छात्रा उस परीक्षा (Class 11 ) में कुल मिलाकर 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करे जो अगली कक्षा में उसकी पदोन्नति के लिए अनिवार्य है।
- छात्रवृत्ति का नवीनीकरण/जारी रखना, ऐसे मामलों में बोर्ड की पूर्व स्वीकृति के अधीन होगा, जब कोई छात्र अपनी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही अपना चुना हुआ कोर्स छोड़ देता है या फिर वह स्कूल या पढ़ाई का कोर्स बदल लेता है। छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए अच्छे आचरण और नियमित उपस्थिति अनिवार्य है। बोर्ड का निर्णय ऐसे सभी मामलों में अंतिम और बाध्य होगा। एक बार रद्द की गई छात्रवृत्ति किसी भी परिस्थिति में नवीनीकृत नहीं की जाएगी।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – लाभ
छात्रवृत्ति दर एवं भुगतान का तरीका
पहले छात्रवृत्ति 500 रुपये प्रति माह की दर से दो वर्षों के लिए दी जाती थी। अब छात्रवृत्ति की दर बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह कर दी गई है जिससे चयनित छात्राओं को प्रतिवर्ष बारह हजार रुपये (12,000 रुपये) प्राप्त होंगे। छात्रवृत्ति का भुगतान ईसीएस/एनईएफटी के माध्यम से किया जाएगा।
भारत को जानें (Know India) क्विज 2024-25
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज
- शपथ-पत्र – बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप के अनुसार प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट/एसडीएम/कार्यकारी मजिस्ट्रेट/नोटरी द्वारा विधिवत सत्यापित मूल शपथ-पत्र (Affidavit)। (शपथ-पत्र की फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी)।
- वचनपत्र (Undertaking) – उस स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित होना चाहिए जहां से छात्र बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्यारहवीं कक्षा में अध्ययन कर रहा है।
- बैंक खाते का विवरण – आवेदकों को अपना बैंक का नाम, खाता संख्या, आरटीजीएस/एनईएफटी /आईएफएससी कोड (11 अंक) अल्फ़ान्यूमेरिक और बैंक का पता लिखना चाहिए।
- हस्ताक्षर – सभी आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर होने चाहिए। हस्ताक्षर रहित आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- सत्यापन – सभी आवेदनों को उस विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर/मोहर सहित प्रमाणित किया जाना चाहिए जहाँ छात्र पढ़ रहा है। यदि आवेदन सत्यापित नहीं हैं तो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- पिछली कक्षा की अंकसूची
पीएचडी के लिए WISE फेलोशिप (WISE-PhD)
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – नवीनीकरण शर्तें
(एकल बालिका छात्रवृत्ति-नवीनीकरण) सीबीएसई एसजीसी योजना ऑनलाइन फॉर्म F-2 भरने की पात्रता आवेदक द्वारा निम्नलिखित नवीनीकरण शर्तें पूरी करना अनिवार्य है ।
- छात्रा ने पिछले वर्ष सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति प्राप्त की हो।
- आवेदक पिछले वर्ष कक्षा 11वीं में सीबीएसई की छात्रा होना चाहिए और 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त करके कक्षा 12 में प्रवेश किया हो।
- शैक्षणिक वर्ष के दौरान कक्षा 10वीं के लिए ट्यूशन फीस 2,500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगले 02 वर्षों में ट्यूशन फीस 3,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोट:
- अपूर्ण आवेदन को तुरंत अस्वीकार कर दिया जाएगा।
- अस्वीकृति की स्थिति में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा, चाहे इसका कारण कुछ भी हो।
- अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले CBSE Merit Scholarship Scheme for Single Girl Child स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/cbsenew/scholar.html पर जाएं।
- अब खुलने वाले पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
- अब वेबसाइट पर आगे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन पूरा करें।
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – महत्वपूर्ण लिंक
सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 – FAQs
प्रश्न – CBSE SGC छात्रवृत्ति योजना क्या है?
उत्तर – CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना ऐसी मेधावी छात्राओं के लिए है, जिन्होंने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और वे अपने माता पिता की एकलौती संतान हैं।
प्रश्न – स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड के तहत कितनी राशि मिलती है?
उत्तर – इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं को प्रति माह 1000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
प्रश्न – सीबीएसई मेरिट स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड 2024-25 के आवेदन कब शुरू होंगे?
उत्तर – CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 22 नवंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं।
प्रश्न – CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर – CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 है।
प्रश्न – क्या एक साथ जन्मी दो बालिकाएं CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का लाभ ले सकती हैं?
उत्तर – हाँ, दोनों ही बालिकाएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।
प्रश्न – सीबीएसई सिंगल चाइल्ड नवीनीकरण फॉर्म को किस पते पर भेजना होगा।
उत्तर – ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट दस्तावेजों के साथ एक लिफाफे में डालकर, जिसके ऊपर “एसजीसी एक्स (नवीनीकरण-2024) के लिए सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन” लिखा हो, “सहायक सचिव (छात्रवृत्ति), सीबीएसई, शिक्षा केंद्र, 2 सामुदायिक केंद्र, प्रीत विहार, दिल्ली 110 092″ को भेजा जाना चाहिए।
(नोट: आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने में किसी भी तकनीकी कठिनाई के मामले में ईमेल आईडी scholarship.cbse@nic.in पर संपर्क करें।)
यह भी पढ़ें – PM-USPY (SSSJKL) – प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना