दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम, बिड़लासॉफ्ट द्वारा की गई एक पहल है। इसका उद्देश्य सामान्य/व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनकी शैक्षणिक यात्रा को सफल बनाना है। दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) के अंतर्गत, दिल्ली एनसीआर एवं पुणे आवासित (डोमिसाईल्ड) तथा पूरे भारत के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा प्रमुख अनुमोदित संस्थान अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और कॉलेज में अध्ययनरत छात्राएं सालाना 25,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
पाठ्यक्रम के आधार पर दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) को दो भागों में विभाजित किया गया है।
- दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर जनरल ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स
- दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर प्रोफेशनल ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – संक्षिप्त विवरण
ब्यौरा | विवरण | |
स्कॉलरशिप का नाम | दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम | |
प्रदाता | बिड़लासॉफ्ट | |
लाभार्थी | सामान्य अथवा व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम में नामांकित छात्राओं हेतु | |
लाभ | सालाना 25,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता | |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 मार्च 2024 | |
आवेदन कैसे करें? | ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से | |
शैक्षणिक सत्र | 2023-24 |
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – अंतिम तिथि
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2024 है। सभी पात्र छात्राएं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
नोट:- ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन्स ईसीएसएस प्रोग्राम 2023-24, अपने शैक्षिक सपनों को पूरा करने की ओर एक कदम
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – पात्रता मानदंड
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदडों को पूरा करना अनिवार्य है।
Disha Scholarship Program For जनरल ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स
- शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में किसी मान्यता प्राप्त/संबद्ध कॉलेज/विश्वविद्यालय में सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।
- छात्रा को दिल्ली एनसीआर अथवा पुणे आवासित (डोमिसाईल्ड) होना चाहिए।
- शीर्ष एनआईआरएफ कॉलेजों या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में नामांकित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- आवेदक द्वारा पिछले शैक्षणिक वर्ष में दिल्ली एनसीआर अथवा पुणे, महाराष्ट्र से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 65% अंक या समकक्ष सीजीपीए (CGPA) प्राप्त किया हो।
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 5 लाख रुपये से अधिक न हो।
- आवेदक की आयु 17 से 29 वर्ष के बीच हो।
- बडी4स्टडी, सम्हिता-सीजीएफ और बिरलासॉफ्ट से संबद्ध कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।
Disha Scholarship Program For प्रोफेशनल ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स
- शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में किसी मान्यता प्राप्त/संबद्ध कॉलेज/विश्वविद्यालय में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में नामांकित छात्राएं आवेदन की पात्र हैं।
- छात्रा दिल्ली एनसीआर अथवा पुणे आवासित (डोमिसाईल्ड) होना चाहिए।
- शीर्ष एनआईआरएफ कॉलेजों या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में नामांकित उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- आवेदक द्वारा पिछले शैक्षणिक वर्ष में दिल्ली एनसीआर अथवा पुणे, महाराष्ट्र से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 65% अंक या समकक्ष सीजीपीए प्राप्त किया हो।
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 5 लाख रुपये से अधिक न हो।
- आवेदक की आयु 17 से 29 वर्ष के बीच हो।
- बडी4स्टडी, सम्हिता-सीजीएफ और बिरलासॉफ्ट से संबद्ध कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।
नोट:-
- दिल्ली एनसीआर और पुणे (महाराष्ट्र) स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- निर्दिष्ट पात्रता मानदंड इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए तैयार किए गए हैं, और छात्रवृत्ति प्रदाता की आवश्यकताओं के आधार पर संभावित संशोधनों के अधीन हैं।
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – लाभ
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) के तहत चयनित छात्राओं को मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।
- दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर जनरल ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स – 25,000 रुपए तक की राशि तीन वर्ष तक
- दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर प्रोफेशनल ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स – 25,000 रुपए तक की राशि चार वर्ष तक
नोट:- छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य केवल छात्रा की सालाना शैक्षणिक शुल्क को कवर करना है।
टेक्निप एनर्जीज इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – छात्राओं हेतु 30,000 रुपए की स्कॉलरशिप
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – आवश्यक दस्तावेज
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- आय प्रमाण (फॉर्म 16ए/सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
- प्रवेश का वास्तविक प्रमाण (कॉलेज आईडी कार्ड आदि)
- वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की शुल्क रसीद
- आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक/पासबुक कॉपी)
- पिछली कक्षा की अंकसूची अथवा ग्रेड कार्ड
- कॉलेज में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा या सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षा का स्कोरकार्ड/परिणाम
- आवासीय प्रमाण पत्र (डोमिसाईल सर्टिफिकेट)
- उम्मीदवार के रोजगार का प्रमाण (नियुक्ति पत्र/पिछले महीने की वेतन पर्ची) – यदि लागू हो
- छात्र अंडरटेकिंग/स्व-घोषणा पत्र – बडी4स्टडी अथवा सरकारी पहल/निजी फंडर्स के माध्यम से किसी अन्य छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन नहीं किया गया हो अथवा वर्तमान लाभार्थी न हो।
- प्रिंसिपल/डीन द्वारा सत्यापित वास्तविक पत्र – जिससे कॉलेज में छात्रा के नामांकन की पुष्टि हो
- अंडरटेकिंग/गैप एफिडेविट यदि शैक्षणिक सत्र में अंतराल (गैप) हुआ हो
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम – बीडीएस छात्रों के भविष्य को मुस्कुराहट देने की पहल
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम – आवेदन प्रक्रिया
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए पात्र छात्राएं नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
- सबसे पहले ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता जांचनी (Verify) होगी।
- स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
संपर्क विवरण
स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन – 338) – सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक
ईमेल – dishascholarship@buddy4study.com
टीएसडीपीएल सिल्वर जुबली स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023-24 – आवेदन करें!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – मैं बी.टेक पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र हूं। क्या मैं दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन कर सकता हूँ?
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम केवल छात्राओं के लिए है, जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में किसी मान्यता प्राप्त/संबद्ध कॉलेज/विश्वविद्यालय में सामान्य अथवा व्यावसायिक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है।
प्रश्न – मैं दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत किस प्रकार आवेदन कर सकता हूं?
इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन केवल बडी4स्टडी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है।
प्रश्न – दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत लाभ पाने हेतु पारिवारिक आय मानदंड क्या है?
दिशा स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Disha Scholarship Program) के तहत पात्र होने के लिए आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को सम्मिलित कर 5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
प्रश्न – क्या इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम हेतु कोई विशिष्ट आयु मानदंड निर्धारित है?
पात्रता मानदंडों को पूरा करने हेतु आवेदक की आयु 17 से 29 वर्ष के बीच होना चाहिए।
प्रश्न – मैं स्नातक स्तर पर अध्ययनरत उत्तराखंड की एक छात्रा हूँ, क्या मैं दिशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हूँ?
नहीं, यह स्कॉलरशिप केवल दिल्ली एनसीआर व पुणे आवासित (डोमिसाईल्ड) छात्राओं के लिए है।
यह भी पढ़ें – नर्चर नर्चरिंग माइंड्स विथ चेस प्रोग्राम 2023-24