कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड की एक पहल है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ऐसे छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जो योग्य और मेधावी हैं परन्तु अपने शैक्षिक सपनों को पूरा करने हेतु संसाधनों की कमी का सामना कर रहे है।
इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, मान्यता प्राप्त संस्थानों में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) (किसी भी वर्ष) या मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 75,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम आवश्यकता के आधार पर लाभार्थियों हेतु वित्तीय सहायता के साथ-साथ, परामर्श तथा कॅरिअर मार्गदर्शन पर भी केंद्रित है।
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप को शैक्षिक स्तर के आधार पर दो भागों में बांटा गया है।
- कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप फॉर बीडीएस स्टूडेंट्स
- कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप फॉर एमडीएस स्टूडेंट्स
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – संक्षिप्त विवरण
ब्यौरा | विवरण | |
स्कॉलरशिप का नाम | कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 | |
प्रदाता | कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड | |
लाभार्थी | बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस)(किसी भी वर्ष) या मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों हेतु | |
लाभ | 75,000 रुपए की छात्रवृत्ति राशि | |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 नवंबर 2024 | |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से | |
शैक्षणिक सत्र | 2024-25 |
भारतीय छात्रों के लिए फिल्म और थिएटर अध्ययन छात्रवृत्ति
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – अंतिम तिथि
इस स्कॉलरशिप हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है। सभी पात्र विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।
नोट:- ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – पात्रता मानदंड
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024-25) हेतु आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदडों को पूरा करना अनिवार्य है।
बीडीएस छात्रों हेतु
- ऐसे छात्र जो वर्तमान में बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में नामांकित हैं, वे आवेदन के पात्र हैं।
- आवेदक ने न्यूनतम 65% अंकों के साथ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- बीडीएस के दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को आवेदन करने के लिए अपने अंतिम सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए।
- आवेदक छात्र को किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी (प्राइवेट) संस्थान में नामांकित होना चाहिए।
- वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- केवल भारतीय छात्र आवेदन के पात्र हैं।
- बडी4स्टडी और कोलगेट इंडिया के कर्मचारियों के बच्चे पात्र नहीं हैं।
एमडीएस छात्रों हेतु
- वर्तमान में एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स में नामांकित सभी भारतीय छात्र आवेदन के पात्र हैं।
- आवेदकों को न्यूनतम 65% अंकों के साथ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
- आवेदकों द्वारा बीडीएस में प्राप्त कुल स्कोर 60% से अधिक होना चाहिए।
- छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी कॉलेज या संस्थान में नामांकित होना चाहिए।
- आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- बडी4स्टडी और कोलगेट इंडिया के कर्मचारियों के बच्चे पात्र नहीं हैं।
नोट: महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सैनिक स्कूल एडमिशन – जानें क्या है पूरी प्रक्रिया।
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – लाभ
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024-25) के तहत चयनित छात्रों को 75,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
नोट:- छात्रवृत्ति राशि पूरी तरह से शैक्षणिक खर्च हेतु प्रदान की जाती है, जिसमें ट्यूशन फीस (शैक्षिक शुल्क), छात्रावास (हॉस्टल) शुल्क, भोजन, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, पाठ्यपुस्तकें, स्टेशनरी और ऑनलाइन शिक्षण सामग्री जैसी वस्तुएं शामिल हैं।
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024-25) के अंतर्गत आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- फोटो पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण-पत्र (फॉर्म 16ए/सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र/बीपीएल प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची, आदि)
- प्रवेश (एडमिशन) का वास्तविक प्रमाण (कॉलेज आईडी कार्ड आदि)
- वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की शुल्क रसीद
- आवेदक का बैंक खाता विवरण (रद्द चेक/पासबुक कॉपी)
- पिछली कक्षा की अंकसूची या ग्रेड कार्ड
- विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
संस्कृत स्कॉलरशिप 2023 – अधिकतम 35,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया
स्कालरशिप प्रोग्राम के तहत पात्र विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
- सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें।
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।
- ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें।
- इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।
- अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता जांचनी (Verify) होगी।
- स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा।
- स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
- सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
- ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
- यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 – संपर्क विवरण
स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।
फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सटेंशन-125) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक)
ईमेल – keepindiasmiling@buddy4study.com
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न – मैं बीडीएस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत तृतीय वर्ष का छात्र हूं। क्या मैं कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूँ?
हाँ, कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25 उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जो वर्तमान में बीडीएस पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में नामांकित हैं।
प्रश्न – मैं कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र केवल बडी4स्टडी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रश्न – कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप कार्यक्रम हेतु पात्र होने के लिए पारिवारिक आय मानदंड क्या है?
इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम हेतु आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
प्रश्न – मैं एमडीएस के प्रथम वर्ष का विद्यार्थी हूं, क्या मैं आवेदन कर सकता हूं?
हाँ, यह छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए भी है जो वर्तमान में एमडीएस पाठ्यक्रम में नामांकित हैं।
प्रश्न – क्या दंत स्वच्छता पाठ्यक्रम (डेंटल हाइजीन कोर्स) करने वाले छात्र कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप हेतु आवेदन कर सकते हैं, या यह केवल बीडीएस छात्रों के लिए है?
यह छात्रवृत्ति विशेष रूप से बीडीएस और एमडीएस छात्रों के लिए शुरू की गई है। दंत स्वच्छता पाठ्यक्रम के छात्र इसके पात्र नहीं हैं।
प्रश्न – इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के साथ कौन-कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे?
आवश्यक दस्तावेज़ों में आम तौर पर पहचान प्रमाण, शैक्षणिक प्रमाण और आवेदन दिशा-निर्देशों में उल्लिखित अन्य विशिष्ट दस्तावेज शामिल हैं। विस्तृत सूची के लिए इस लेख में दिए गए आवश्यक दस्तावेज अनुभाग को ध्यान से पढ़ें।
प्रश्न – क्या अंशकालिक बीडीएस छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं?
नहीं, अंशकालिक बीडीएस छात्र कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप (Colgate Keep India Smiling Scholarship 2024-25) के लिए पात्र नहीं हैं।
प्रश्न – मैं कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप राशि का उपयोग कहां कर सकता हूं?
छात्रवृत्ति निधि पूरी तरह से शैक्षणिक खर्च हेतु प्रदान की जाती है, जिसमें शैक्षणिक शुल्क, छात्रावास शुल्क, भोजन, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप, किताबें, स्टेशनरी और ऑनलाइन शिक्षण सामग्री जैसी वस्तुएं शामिल हैं।
प्रश्न – क्या यह छात्रवृत्ति विदेश में डेंटल पाठ्यक्रम कर रहे छात्रों के लिए भी है?
नहीं, यह छात्रवृत्ति केवल भारतीय छात्रों के लिए है।
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के बारे में
कोलगेट-पामोलिव एक स्वास्थ्य-संरक्षण एवं समृद्धि को लक्षित, नवोन्मेषी (इनोवेशन) विकास संस्था है जो सभी व्यक्तियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की कल्पना करती है। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड देश में ओरल केयर के क्षेत्र नेतृत्व प्रदान करता है, तथा एक समावेशी कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपने शेयरधारकों के हित का विकास करने हेतु प्रतिबद्ध है। यह कंपनी भारतीय बाजार में ओरल केयर और व्यक्तिगत देखभाल पर प्राथमिक फोकस के साथ, स्थिरता और सामुदायिक कल्याण के संवर्धन में अपने नेतृत्व और अभिनव प्रयासों के लिए पहचानी जाती है।
अपनी वर्तमान उपलब्धियों में, कंपनी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने, अपनी विनिर्माण सुविधाओं में पानी और ऊर्जा का संरक्षण करने और कोलगेट ब्राइट स्माइल्स, ब्राइट फ्यूचर्स कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। 1970 के दशक के मध्य में अपनी शुरुआत के बाद से, इस कार्यक्रम ने 171 मिलियन से अधिक बच्चों के जीवन को प्रभावित किया है।
कोलगेट के वैश्विक व्यवसाय के बारे में अधिक जानकारी और यह लोगों के भविष्य को मुस्कुराहट देने हेतु किस तरह से कार्यरत है, यह जानने के लिए www.colgatepalmolive.co.in वेबसाइट पर जाएँ।
यह भी पढ़ें – ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट – थर्ड जेंडर के लिए एक पहचान