Home छात्रवृत्ति लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना, हरियाणा – श्रमिक वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहन!
Labour Copy Scholarship Yojana

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना, हरियाणा – श्रमिक वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहन!

by Sadhana Soni

 लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना हरियाणा सरकार की पहल है, जिसके अंतर्गत हरियाणा राज्य अधिवासित (मूल निवासी) श्रमिक वर्ग के बच्चों को शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। Labour Copy Scholarship Yojana को श्रमिक वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। लेबर कॉपी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत शिक्षा के माध्यम से श्रमिकों के बच्चे भी सशक्त बनकर समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे।

योजना का नाम  लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25
प्रदाता श्रम कल्याण बोर्ड, हरियाणा
लाभार्थी पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चों हेतु
लाभ प्रति वर्ष 20,000 रुपए तक की राशि व अन्य लाभ
आवेदन की अंतिम तिथि* शैक्षिक परिणामों की घोषणा के उपरान्त
शैक्षणिक सत्र  2024-25
आधिकारिक वेबसाइट https://hrylabour.gov.in/ 

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 – उद्देश्य 

Labour Copy Scholarship Yojana को शुरू करने के पीछे हरियाणा राज्य सरकार का उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक एवं स्नातकोत्तर आदि स्तर पर अध्ययनरत छात्रों को उनके शैक्षिक स्तर के आधार पर 8,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के पूर्ण शैक्षणिक व्यय की प्रतिपूर्ति भी हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा की जाएगी।

एआईसीटीई स्वनाथ स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व अंतिम तिथि

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 – लाभ

श्रमिकों के बच्चों के लिए Labour Copy Scholarship Yojana के तहत मिलने वाले लाभ निम्नलिखित हैं।

सं.क्र. कक्षा  छात्रवृत्ति सहायता
1 प्राथमिक शिक्षा (1 से 8वीं कक्षा)  8000 रूपए प्रति वर्ष             
2 माध्यमिक शिक्षा (9 से 12 वी कक्षा)/आई.टी.आई. कोर्स  10,000 रूपए प्रति वर्ष            
3 उच्चतर शिक्षा (1 से स्नातक डिग्री के अन्तिम वर्ष तक) 15,000 रूपए प्रति वर्ष
4 स्नातकोत्तर (कक्षा 1 से मास्टर डिग्री के अन्तिम वर्ष तक)   20,000 रूपए प्रति वर्ष
5 सभी सरकारी/प्राईवेट संस्थाओे/कालेजों/विश्वविद्यालयों इत्यादि में व्यावसायिक/तकनीकी कोर्स, डिग्री/डिप्लोमा अर्थात चिकित्सा, इंजीनियरिंग, प्रबन्धन, एम.सी.ए, कानून, फैशन डिजाईनिंग, इत्यादि  हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड सरकारी संस्थाओं में पढने वाले छात्रो के सभी शैक्षिक खर्चे अर्थात प्रवेश फीस, टयूशन शुल्क, परीक्षा शुल्क इत्यादि वहन करेगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड, उस स्ट्रीम में उच्चतम फीस संरचना वाले राजकीय सरकारी संस्थाओं के शैक्षिक खर्चो के बराबर, प्राईवेट संस्थाओं में अध्ययन करने वाले छात्रों के सभी शैक्षिक खर्चे भी वहन करेगा। 
6 होस्टल सुविधाएं   सभी सरकारी/प्राईवेट संस्थाओं में अध्ययन करने हेतु रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के आश्रित बच्चों का अधिकतम एक लाख 20 हजार रुपए प्रतिवर्ष तक का वास्तविक छात्रावास (होस्टल) खर्च बोर्ड द्वारा वहन किया जाएगा।

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 – वित्तीय सहायता हेतु नियम व शर्तें

1. दाखिला प्राप्त करने के लिए किए खर्च के अतिरिक्त ऊपर दिए गए क्रम संख्या 5 से 6 के लिए विद्यार्थियों को संस्थान/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के मुखिया को सीधे भुगतान करनी होंगी, जो भुगतान की मूल रसीद को प्रस्तुत करने पर प्रतिपूर्ति की जाएगी।

  1. विद्यार्थी यदि पाठ्यक्रम के अगले वर्ष में प्रोन्नत होने में असफल रहता है तो वह आगामी वर्ष में लाभ का पात्र नहीं होगा।
  2. आवेदक को वचन/स्वतः घोषणा पत्र देना होगा जिसमें यह उल्लेखित हो कि उसे हरियाणा सरकार के अन्य विभाग/बोर्ड/निगम से यह लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
  3. प्राईवेट संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र उप-श्रम आयुक्त, सहायक श्रम आयुक्त, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डी.ई.ई.ओ, डी.ई.ओ, बी.ई.ई.ओ, बी.ई.ओ, में से किसी एक अधिकारी द्वारा सत्यापित होने चाहिए।

सक्षम स्कॉलरशिप स्कीम 2024-25 – विकलांगता से पीड़ित छात्रों के लिए एआईसीटीई की योजना

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 – शैक्षिक उत्कृष्टता के आधार पर प्राप्त लाभ

Labour Copy Scholarship Scheme के तहत 10वीं कक्षा में शैक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले निर्माण श्रमिकों के मेधावी बच्चों को जमा राशि के रूप में छात्रवृत्ति (ईनाम राशि) निम्न अनुसार प्रदान की जाएगी।   

सं.क्र. 10वीं कक्षा में प्राप्त अंक   ईनाम राशि
1 90 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक लाने पर  ₹51,000
2 80 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक लाने पर  ₹41,000
3 70 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक लाने पर     ₹31,000
4 60 प्रतिशत तथा उससे अधिक अंक लाने पर  ₹21,000

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 – पात्रता शर्तें 

Labour Copy Scholarship Yojana के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित योग्यता शर्तें पूरी करना अनिवार्य है।

  • आवेदक हरियाणा राज्य का अधिवासी होना चाहिए। 
  • केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे ही आवेदन के पात्र हैं। 
  • आवेदक किसी अन्य योजना के तहत सामान लाभ प्राप्त न कर रहा हो। 
  • किसी कक्षा की परीक्षा दोबारा देने वाले छात्र आवेदन के पात्र नहीं हैं।

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 –  आवश्यक दस्तावेज

Labour Copy Scholarship Scheme 2024-25 आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है। 

  • अधिवासी प्रमाण पत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट)
  • आधार कार्ड
  • श्रमिक पहचान पत्र (ई-श्रम कार्ड)
  • स्कूल या कॉलेज का प्रवेश प्रमाण 
  • पिछली कक्षा की अंकसूची 
  • आय का प्रमाण 
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

प्रगति स्कॉलरशिप 2024-25 – बालिकाओं के लिए एआईसीटीई की योजना

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 –  आवेदन प्रक्रिया 

Labour Copy Scholarship Yojana हेतु उम्मीदवार, हरियाणा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बनाये गए हेल्प डेस्क (HBOCWW Board – 0172-2575300) या अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 –  संपर्क विवरण          

पता –  श्रम विभाग, हरियाणा, 30 बेज़ बिल्डिंग, सेक्टर 17, चंडीगढ़ – 160 017

  • टोल फ्री नंबर: 1800-180-2129 (श्रमिक सहायता सेवा, सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक – सोमवार से शनिवार)
  • SARAL Helpline: 0172-3968400, Website : https://saralharyana.gov.in

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 –  महत्वपूर्ण लिंक

  1. ऑफिशियल वेबसाइट 
  2. योजना का विवरण
  3. घोषणा पत्र का प्रारूप

FAEA स्कॉलरशिप – शैक्षिक सपनों को पूरा करने हेतु एक सार्थक पहल

लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना 2024-25 –  FAQs)!

प्रश्न – भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत कौन-कौन से श्रमिक आते हैं?

भवन एवं निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत भवन तथा निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक शामिल हैं। बिल्डिंग निर्माण, बढ़ई, रोलर चलाने वाले श्रमिक, प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन, चौकीदार, पत्थर काटने व तोड़ने, पीसने वाले श्रमिक भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत आते हैं।

प्रश्न – भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकरण के लिए पात्रता क्या है?

  • श्रमिक की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
  • निर्माण श्रमिक के रूप में पिछले 1 वर्ष में 90 दिन कार्य करना अनिवार्य है। 
  • किसी अन्य कल्याणकारी बोर्ड का सदस्य न हो। 

प्रश्न – श्रमिक हरियाणा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं को प्राप्त करने के लिए कहाँ आवेदन करें?

श्रमिक योजना का आवेदन, हरियाणा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा बनाये गए हेल्प डेस्क या अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न – श्रमिकों के पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है?

आवेदक को श्रमिक कल्याण बोर्ड की वेबसाइट www.hrylabour.gov.in (केवल हरियाणा के लिए) पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन, यूजर आईडी और आधार कार्ड से वर्क स्लिप सर्च करके सक्षम अधिकारी से सत्यापित करवानी होगी तथा अन्य सम्बंधित दस्तावेजों के साथ पंजीकरण की अर्जी हेल्प डेस्क या सरल केंद्र पर जाकर अपलोड करवाना होगा।

प्रश्न – श्रमिक बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं/पंजीकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कहां संपर्क करें?

श्रमिक अपनी किसी भी समस्या के लिए बोर्ड के टोल फ्री नंबर 18001802129, 01722575300 पर संपर्क कर सकते हैं या लिखित शिकायत, बोर्ड के ऑफिशियल ईमेल – hbocwwb@gmail.com“ पर भी भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें कन्या सुमंगला योजना 2024-25 – बालिकाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं समृद्धि हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की पहल

You may also like

Leave a Comment