Home छात्रवृत्ति सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम, प्रतिवर्ष 1 लाख 5 हज़ार रुपए की वित्तीय सहायता
सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम, प्रतिवर्ष 1 लाख 5 हज़ार रुपए की वित्तीय सहायता

by Sadhana Soni

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, बडी4स्टडी (बी4एस) और इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के सहयोग से सेंसोडाइन के निर्माता हेलोन इंडिया की एक सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) पहल है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में जरूरतमंद और मेधावी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत, 50 योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जो सरकारी कॉलेजों या सरकारी वित्त पोषित कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के पहले वर्ष में पढ़ रहे हैं। प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को उनके 4 वर्षीय बीडीएस कोर्स के पढ़ाई और रहने के खर्च के लिए प्रति वर्ष 1,05,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – विवरण

Table of Contents

12वीं कक्षा पास मेधावी व जरुरतमंद भारतीय विद्यार्थी जो सरकारी कॉलेजों या सरकारी वित्त पोषित कॉलेजों में बीडीएस कोर्स के पहले वर्ष में हैं, वे सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए 50 योग्य विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को उनके 4 वर्षीय डेंटल कोर्स के दौरान ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, भोजन, इंटरनेट, मोबाइल, लैपटॉप, किताबें, स्टेशनरी, ऑनलाइन लर्निंग आदि के खर्च के लिए हर साल 1 लाख 5 हज़ार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप की संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है।

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 -25
प्रदाता  हेलोन इंडिया 
उद्देश्य बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
किसके लिए  बीडीएस प्रथम वर्ष में पढ़ रहे भारतीय विद्यार्थियों के लिए
पुरस्कार विवरण प्रतिवर्ष 1,05,000 रुपए की वित्तीय सहायता
आवेदन का तरीका ऑनलाइन 
आवेदन की अंतिम तिथि* 30 नवंबर 2024

*ऊपर दी गई आवेदन की समय सीमा अस्थायी है और स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के अनुसार बदल सकती है।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – अंतिम तिथि

स्कॉलरशिप आवेदन के लिए उम्मीदवारों को समय सीमा का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है। किसी भी स्कॉलरशिप आवेदन की समय सीमा समाप्त होने से पहले उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेना चाहिए। सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन पोर्टल खुला है। इसके लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले विद्यार्थी 30 नवंबर 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – योग्यता मानदंड 

आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को प्रदाता द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना आवश्यक है। ये शर्तें आमतौर पर आपकी वर्तमान शैक्षणिक व पारिवारिक योग्यताओं से जुड़ी हैं। इस स्कॉलरशिप हेतु योग्य होने के लिए, पात्रता मानदंड निम्नलिखित है।

  • केवल सरकारी या सरकार द्वारा वित्त पोषित कॉलेजों से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) प्रोग्राम में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत सभी भारतीय विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदकों ने 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 8,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • हेलोन, आईडीए, गिव इंडिया और बडी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे या परिवार के सदस्य इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – लाभ

प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को 4 साल के बीडीएस कोर्स के लिए प्रति वर्ष 1,05,000 रुपए प्राप्त होंगे।

नोट: स्कॉलरशिप राशि का उपयोग केवल शैक्षणिक खर्चों जैसे ट्यूशन फीस हॉस्टल फीस, भोजन, इंटरनेट, मोबाइल, लैपटॉप, किताबें, स्टेशनरी, ऑनलाइन लर्निंग आदि के खर्च के लिए किया जा सकता है।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवश्यक दस्तावेज़

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय, विद्यार्थियों को अपने आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। ये दस्तावेज़ आमतौर पर  शैक्षणिक योग्यता, पहचान प्रमाण, आय प्रमाण और बैंक खाते के विवरण से संबंधित होते हैं। सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवश्यक प्रमुख दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • पिछली कक्षा / सेमेस्टर की मार्कशीट
  • सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण (आधार/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पैन कार्ड)
  • वर्तमान वर्ष का वास्तविक प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद / प्रवेश पत्र / संस्थान आईडी कार्ड )
  • पारिवारिक आय प्रमाण (सरकार द्वारा जारी दस्तावेज जैसे – टैक्स रिटर्न, स्थानीय प्रशासन से आय प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र)
  • आवेदक या माता-पिता के बैंक खाते का विवरण
  • आवेदक का फोटो

नोट: छात्रों को दूसरे वर्ष से लेकर, बाद के वर्षों में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने की शैक्षणिक ग्रेड रिपोर्ट और अपने कॉलेज से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – आवेदन प्रक्रिया

यदि आप प्रदाता द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप इस स्कॉलरशिप के लिए Buddy4Study पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम हेतु आवेदन करने के लिए जिन महत्वपूर्ण चरणों का पालन करना चाहिए, वे निम्नलिखित हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के ‘अप्लाई नाउ’ बटन पर क्लिक करें।
  • अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप खुलेगा।
  • ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉग इन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल / मोबाइल/ गूगल आईडी का उपयोग करके रजिस्टर करें।
  • इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके का बटन दबाएं।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन पेज खुल जाएगा। दाहिनी ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक करनी होगी।
  • अब स्कॉलरशिप के लिए योग्य होने सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
    यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – चयन मानदंड

केवल पात्रता मानदंडों को पूरा करना स्कॉलरशिप के लिए आपके चयन की गारंटी नहीं देता है। विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में योग्यता प्राप्त करने की भी आवश्यकता होती है। सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चयन में निम्नलिखित चरण शामिल हैं – 

चरण 1– आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्रदान की गई उनकी शैक्षणिक योग्यता (60%) और वार्षिक पारिवारिक आय (8,00,000 रुपये से कम) के आधार पर आवेदकों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग।

चरण 2- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन।

चरण 3– आईडीए और बडी4स्टडी द्वारा टेलीफोनिक साक्षात्कार के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन।

चरण 4– चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची उनकी योग्यता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर बडी4स्टडी और आईडीए द्वारा तैयार की जाएगी।

सेंसोडाइन आईडीए शाइनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 – संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप के संबंध में किसी भी प्रश्न या समस्या के मामले में, उम्मीदवार दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल लिख सकते हैं।

फोन नंबर – 011-430-92248 (एक्सट-301) (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक)

ईमेल – sensodyneidaschorlarship@buddy4study.com

इस स्कॉलरशिप की जानकारी अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – यदि मैं चयनित होता हूँ, तो मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

स्कॉलरशिप राशि सीधे (वार्षिक आधार पर) विद्यार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

प्रश्न – क्या यह छात्रवृत्ति बाद के वर्षों के अध्ययन के लिए प्रदान की जाएगी?

हाँ, निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर, विद्यार्थी को आगामी वर्षों में उनके स्कॉलरशिप नवीनीकरण के लिए विचार किया जा सकता है:

कोई ड्रॉपआउट (नियमित शैक्षणिक सत्र से), अनुशासनात्मक मुद्दे नहीं होना चाहिए। हर साल कम से कम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इन सब के अलावा कुछ दस्तावेजों जैसे – बाद के वर्षों में शिक्षा की निरंतरता का प्रमाण (उत्तीर्ण अंतिम परीक्षा की शैक्षणिक ग्रेड रिपोर्ट), चरित्र प्रमाण पत्र, नए शैक्षणिक वर्ष के लिए ट्यूशन फीस रसीद को ऑनलाइन स्कॉलर ट्रैकिंग सिस्टम में अपलोड करना होगा। 

नोट: मौजूदा विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप नवीनीकरण का अंतिम निर्णय राशि की उपलब्धता के आधार पर प्रायोजक के पास होगा।

प्रश्न – मैं अपने एमबीबीएस कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में हूं। क्या मैं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकता हूं?

नहीं, यह स्कॉलरशिप केवल प्रथम वर्ष के बीडीएस छात्रों के लिए है।

You may also like

3 comments

Neetima Leyangi July 28, 2022 - 5:04 pm

I’m 2nd tera BDS student and I scored more 60% in my 12th board but I wasn’t able to score more 60% in my first year of BDS am I’m eligible for this scholarship?

Parashuram yallappa ardale August 29, 2023 - 11:03 am

Scolership

Pranshu Prakash August 29, 2023 - 12:24 pm

Best education and purpose for scholarship

Comments are closed.