Home छात्रवृत्ति स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 – सालाना 1,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता
Swami Dayanand Merit India Scholarships

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 – सालाना 1,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता

by Sadhana Soni

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप 2024-25, स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन (SDEF) द्वारा इंजीनियरिंग, चिकित्सा और वास्तुकला (Architecture) जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत योग्य और मेधावी छात्रों को प्रदान किया जा रहा एक अवसर है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे असाधारण रूप से प्रतिभाशाली छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कर सशक्त बनाना है। सरकारी या निजी संस्थानों में नामांकित सभी भारतीय छात्र स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप 2024-25 हेतु आवेदन कर अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

चयनित स्कॉलर्स को उनकी शैक्षणिक यात्रा में सहायता के लिए सालाना 1,00,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 संक्षिप्त विवरण

स्कॉलरशिप का नाम स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25
किसके द्वारा स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन (SDEF)
किसके लिए इंजीनियरिंग, चिकित्सा और वास्तुकला जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत मेधावी छात्रों हेतु 
लाभ 1,00,000 रुपए तक की राशि प्रति वर्ष 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024
आवेदन कैसे करें?  Buddy4study के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन
शैक्षणिक सत्र 2024-25 

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 –  अंतिम तिथि

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 (SDEF) का लाभ लेने के लिए छात्रों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक  विद्यार्थी  अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।  

(नोट – ऊपर दी गई आवेदन की अंतिम तिथि अस्थाई है। इसे स्कॉलरशिप प्रदाता के निर्णय के आधार पर बदला भी जा सकता है।)

मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2024: ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि!

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 पात्रता 

Swami Dayanand Merit India Scholarships 2024-25 के लिए पात्रता मानदंड निम्नलिखित हैं। 

  • आवेदक, भारत में सरकारी या निजी संस्थानों में इंजीनियरिंग, मेडिकल या आर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में नामांकित प्रथम या द्वितीय वर्ष का छात्र होना चाहिए।
  • प्रथम वर्ष में अध्ययनरत आवेदकों को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 80% अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत आवेदकों द्वारा प्रथम वर्ष में न्यूनतम 8.0 सीजीपीए (CGPA) प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • केवल भारतीय छात्र आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 15 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की JEE/NEET ऑल इंडिया रैंक (AIR) 30,000 से कम होनी चाहिए।
  • 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एक वर्ष से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए।

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 –  लाभ

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 (Swami Dayanand Merit India Scholarships 2024-25) के अंतर्गत चयनित छात्रों को ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे। 

ऑल इंडिया रैंक (AIR) छात्रवृत्ति राशि
5,000 से कम AIR वाले छात्रों के लिए 1 लाख रुपये प्रति वर्ष
5,000 से 15,000 के बीच AIR वाले छात्रों के लिए 75,000 रुपये प्रति वर्ष
15,000 से 30,000 के बीच AIR वाले छात्रों के लिए 50,000 रुपये प्रति वर्ष

गार्गी पुरस्कार 2024-25, मेधावी छात्राओं के लिए 5,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप

नोट:

  • छात्रवृत्ति, लाभार्थी के डिग्री कार्यक्रम की पूरी अवधि के खर्चों को कवर करती है।
  • छात्रवृत्ति निधि को केवल शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए प्रदान किया जाता है, जिसमें ट्यूशन शुल्क, छात्रावास शुल्क, भोजन, इंटरनेट, उपकरण (जैसे लैपटॉप), किताबें, स्टेशनरी, ऑनलाइन शिक्षण संसाधन आदि शामिल हैं।

अतिरिक्त लाभ:

छात्रवृत्ति के साथ मिलने वाले अतिरिक्त लाभ इस प्रकार हैं।

  • छात्रवृत्ति प्रदाता या उनकी टीम से मेंटरशिप
  • इंटर्नशिप के अवसर
  • मूल्य-आधारित त्रैमासिक वेबिनार जिनका उद्देश्य स्कॉलर्स के समग्र व्यक्तित्व को निखारना और उनके करियर और व्यक्तिगत विकास का समर्थन करना है।
  • भविष्य की तैयारी और तत्परता पर केंद्रित शिक्षण और विकास सत्र।

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 आवश्यक दस्तावेज

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 (Swami Dayanand Merit India Scholarships 2024-25)  हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

  • बैंक पासबुक
  • नवीनतम फोटो 
  • सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र। (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी आदि)
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की अंकसूची/प्रमाणपत्र
  • सभी सेमेस्टर/टर्म-वार अंकों के लिए शैक्षणिक अंकसूची 
  • सीट आवंटन पत्र
  • शुल्क रसीदों की प्रति
  • शिक्षा ऋण की प्रति (यदि कोई हो)
  • पारिवारिक आय प्रमाण

स्कॉलरशिप फॉर्म 2024-25, आवेदन को रिजेक्ट होने से कैसे बचाएं?

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 आवेदन प्रक्रिया

इस स्कॉलरशिप  (Swami Dayanand Merit India Scholarships 2024-25) के लिए योग्य विद्यार्थी नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 
  • एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।
  • सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के नीचे दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बड्डी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं हैतो कृपया ईमेल/मोबाइल नंबर/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 
  • अब आपको स्कॉलरशिप पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए अप्लाई नाउ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें व खुलने वाले पेज पर उपलब्ध स्टार्ट एप्लीकेशन बटन को क्लिक करें।
  • स्कॉलरशिप हेतु अपनी योग्यता की जांच करेंयोग्य होने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।
  • नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।
  • यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैंतो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 –  संपर्क विवरण

स्कॉलरशिप (Swami Dayanand Merit India Scholarships 2024-25)  से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं। 

फोन नंबर – (+91) -120-4146823 (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक)

ईमेलscholarships@swamidayanand.org 

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 FAQs

प्रश्न – स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप एक व्यापक और प्रतिस्पर्धी चयन प्रक्रिया के माध्यम से उत्कृष्ट छात्रों की पहचान करके उनका चयन करता है। ‘स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप 2024-25’ की बहु-चरणीय चयन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • पात्रता मानदंड के आधार पर आवेदकों की प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग
  • टेलीफोनिक/वीडियो साक्षात्कार
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • अंत में स्कॉलर चयन

प्रश्न – चयनित स्कॉलर्स को छात्रवृत्ति राशि कैसे मिलेगी?

छात्रवृत्ति राशि प्रतिवर्ष सीधे स्कॉलर को या उनके संबंधित शैक्षणिक संस्थान को वितरित की जाएगी। 

स्कॉलरशिप डॉक्यूमेंट लिस्ट 2024-25 – महत्वपूर्ण बिंदु, अनिवार्य दस्तावेज

क्या स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप अध्ययन के अगले वर्षों के लिए नवीनीकरण योग्य है

हाँ, यह छात्रवृत्ति अध्ययन के अगले वर्षों के लिए नवीनीकरण योग्य है।

स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप के तहत नवीनीकरण के क्या मानदंड है?

स्कॉलर्स निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर आगामी वर्षों में छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए पात्र होंगे:

  • नियमित शैक्षणिक सत्रों में बिना अंतराल निरंतर नामांकन। 
  • छात्र के विरुद्ध कोई अनुशासन से जुड़ा कोई शिकायत न हो।
  • 8 GPA या उससे अधिक का शैक्षणिक प्रदर्शन लगातार बनाए रखना होगा।
  • शिक्षण शुल्क, छात्रावास और मेस शुल्क, पुस्तकें, शिक्षा से संबंधित इंटरनेट शुल्क और अन्य प्रत्यक्ष शैक्षणिक खर्चों सहित शैक्षणिक वर्ष के दौरान किए गए स्वीकृत खर्चों की रसीदें प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • नवीनीकरण से सम्बंधित अंतिम निर्णय छात्रवृत्ति प्रदाता द्वारा किया जाएगा, जो फंड की उपलब्धता के अधीन होगा। 

छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए कौन से दस्तावेज़ कहाँ अपलोड करने होंगे? 

छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए स्कॉलर्स को ऑनलाइन स्कॉलर ट्रैकिंग सिस्टम पर निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे: 

  • नए शैक्षणिक वर्ष के लिए शुल्क रसीदें
  • अगले वर्ष में प्रगति की पुष्टि का प्रमाण। 
  • पिछले वर्ष की परीक्षाओं के सफल समापन और अच्छी शैक्षणिक स्थिति को प्रदर्शित करने वाली शैक्षणिक ग्रेड रिपोर्ट। 

नवीनीकरण हेतु आवेदन करने के लिए, स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा करने के लिए “अप्लाई फॉर रिन्यूअल” बटन पर क्लिक करें।

मैं वर्तमान में बी.टेक प्रोग्राम के दूसरे वर्ष में हूँ, क्या मैं स्वामी दयानंद मेरिट इंडिया स्कॉलरशिप्स के लिए आवेदन करने के योग्य हूँ?

हाँ, आप इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते आप अन्य सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हों।

SDEF का क्या परिचय है?

स्वामी दयानंद एजुकेशन फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 2015 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में कॉलेज के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के एक महान मिशन के साथ की गई थी। अपनी स्थापना के बाद से, फाउंडेशन सभी योग्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कॉलेज शिक्षा प्राप्त करने और उस तक पहुँच प्राप्त करने योग्य बनाने के लिए समर्पित है, चाहे उनकी वित्तीय परिस्थितियाँ कुछ भी हों।

यह भी पढ़ें – लेबर कॉपी स्कॉलरशिप योजना, हरियाणा – श्रमिक वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहन!

You may also like