Home छात्रवृत्ति वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – डिप्लोमा/आईटीआई कोर्स के लिए 20,000 रुपए की निश्चित सहायता राशि
वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – डिप्लोमा/आईटीआई कोर्स के लिए 20,000 रुपए की निश्चित सहायता राशि

by Sadhana Soni

कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद डिप्लोमा/आईटीआई के कई ऐसे पाठ्यक्रम (कोर्स) हैं, जिनमें प्रवेश लेकर छात्र अच्छा प्रशिक्षण तथा विभिन्न नौकरी के अवसर पा सकते हैं। मौजूदा माहौल में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के पास अपने भविष्य के लिए बेहतर योजना बनाकर सफलता हासिल की जा सकती है। आर्थिक रूप से वित्तीय सहायता की इच्छा रखने वाले छात्रों के पास अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई अवसर हैं। वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा की गई एक पहल है। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद डिप्लोमा/आईटीआई पाठ्यक्रम (कोर्स) कर रहे हैं। 

इससे छात्र अपने परिवार को सबल और आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हो सकेंगे। इस स्कॉलरशिप के तहत, आईटीआई/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के किसी भी वर्ष में पढ़ रहे छात्रों को उनके शैक्षणिक व्यय हेतु 20,000 रुपए की निश्चित वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – संक्षिप्त विवरण

ब्यौरा विवरण
स्कॉलरशिप का नाम वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप
किसके द्वारा वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड द्वारा
किसके लिए 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद डिप्लोमा अथवा आईटीआई कोर्स कर रहे छात्रों के लिए 
लाभ 20,000 रुपए की निश्चित वित्तीय सहायता 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023
आवेदन ऑनलाइन आवेदन Buddy4study के माध्यम से
शैक्षणिक सत्र 2023-24

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – अंतिम तिथि

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप (Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship) का लाभ लेने के लिए छात्रों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। इच्छुक योग्य विद्यार्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ ले सकते हैं।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – पात्रता मानदंड

Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

  • कक्षा 10वीं या 12वीं के बाद डिप्लोमा/आईटीआई पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में पढ़ने वाले छात्र आवेदन के पात्र हैं।
  • आवेदक ने कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त किये हों।
  • आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 6,00,000 रुपए या इससे कम होनी चाहिए।
  • हिमाचल प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड और बडी4स्टडी कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – लाभ

इस स्कॉलरशिप (Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship) के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को 20,000 रुपए की सहायता राशि प्राप्त होगी।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – प्रमुख दस्तावेज

Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship के लिए आवेदन करते समय आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है। 

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • कक्षा 10वीं और/या 12वीं अथवा पिछले वर्ष की अंकसूची 
  • सरकार द्वारा जारी पते का प्रमाण (आधार कार्ड)
  • वैध और नवीनतम पारिवारिक आय प्रमाण (आईटीआर फॉर्म-16/एसडीएम/डीएम/तहसीलदार या सक्षम सरकारी प्राधिकारी से प्राप्त आय प्रमाण पत्र/वेतन पर्ची)
  • वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2023-24 का प्रवेश (एडमिशन) प्रमाण (शैक्षणिक शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र/संस्थान आईडी कार्ड/बोनाफाइड प्रमाणपत्र)
  • आवेदक या माता-पिता का बैंक खाता विवरण

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप – आवेदन प्रक्रिया

स्कॉलरशिप के लिए योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

1. सबसे पहले वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप के ऑफिशियल स्कॉलरशिप पेज की इस लिंक को क्लिक करें। 

2. एक नया पेज खुलेगा जहाँ स्कॉलरशिप की सारी जानकारी होगी।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप

3. सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें और स्कॉलरशिप के बगल में दिए गए ‘अप्लाई नाउ’ (Apply Now) बटन पर क्लिक करें। 

4. अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही लॉगिन पॉप-अप होगा।

5. ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पेज’ पर जाने के लिए रजिस्टर्ड आईडी का उपयोग करके बडी4स्टडी में लॉगिन करें। यदि रजिस्टर्ड नहीं है, तो कृपया ईमेल/मोबाइल/गूगल आईडी का उपयोग कर रजिस्टर करें। 

6. इस प्रकार सफलता पूर्वक लॉगिन होने पर ओके (OK) का बटन दबाएं।

7. अब आपके सामने एप्लीकेशन इंस्ट्रक्शन (Instructions) पेज खुल जाएगा। दायीं ओर दिए गए ‘स्टार्ट एप्लिकेशन’ (START APPLICATION) बटन पर क्लिक करें।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप

8. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको स्कॉलरशिप आवेदन के लिए अपनी योग्यता चेक (Check) करनी होगी।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप

9. स्कॉलरशिप योग्यता सम्बन्धी सन्देश के कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करना होगा।

10. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप

11. स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरें।

12. सभी सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करें।

13. ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें और ‘प्रिव्यू’ बटन पर क्लिक करके देखें कि क्या भरे गए सभी विवरण सही ढंग से दिख रहे हैं या नहीं।

14. यदि प्रिव्यू में सभी विवरण सही हैं, तो आवेदन को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

15. इस प्रकार आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

चयन प्रक्रिया

‘वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप’ के लिए स्कॉलर्स (Scholars) का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता और आर्थिक पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं, जिसका विवरण नीचे दिया गया है। 

  • पात्रता मानदंडों के आधार पर उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार
  • स्कॉलर्स का अंतिम चयन

संपर्क विवरण  

स्कॉलरशिप से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

ईमेल – shakunoswal@buddy4study.com

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship के लिए यदि मेरा चयन होता है तो मुझे स्कॉलरशिप राशि कैसे प्राप्त होगी?

चयन उपरान्त छात्रवृत्ति राशि डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर मोड के माध्यम से सीधे छात्रों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।

प्रश्न – क्या मुझे Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship मेरी पढ़ाई के आगामी वर्षों के लिए मिलेगी?

Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship के अंतर्गत, यह एक बार मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि है और यह केवल 1 वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी।

प्रश्न – Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship की अंतिम तिथि क्या है ?

Vardhman Foundation Shakun Oswal Scholarship की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 है।

प्रश्न – वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप हेतु कितने प्रतिशत होना जरूरी हैं?

वर्धमान फाउंडेशन शकुन ओसवाल स्कॉलरशिप के लिए आवेदक के कक्षा 10वीं अथवा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है।

प्रश्न – वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड के बारे में जानकारी प्रदान करें।  

वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा कपड़ा निर्माता कंपनी है जो कपड़ा उद्योग में एक प्रमुख स्थान रखता है। इसका भारत के कपड़ा परिदृश्य के परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान है। यह भारत के कपड़ा क्षेत्र के आधुनिकीकरण के समर्थन में एक रणनीतिक भूमिका निभाता है और अभूतपूर्व प्रौद्योगिकियों का नवाचार करने और उनसे परिचित कराना जारी रखता है। इसके अलावा, अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में और जरूरतमंद समुदायों पर स्थायी प्रभाव डालने के उद्देश्य से, वर्धमान ने अपने कार्यान्वयन भागीदार के रूप में बडी4स्टडी के सहयोग से इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) 2023 – REGISTRATION, LOGIN AND APPLICATION STATUS

You may also like