फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप फॉर टेक्निकल कोर्सेज 2025, फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (FFE) [सार्वजनिक रूप से समर्थित गैर-लाभकारी संगठन] द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर बैकग्राउंड वाले इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी व लॉ के मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए दिया जाने वाला एक अवसर है। Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उनके कोर्स के लिए प्रति वर्ष 40,000 रुपये की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी। स्कॉलरशिप के साथ-साथ, विद्यार्थियों को कौशल विकास और मेंटरशिप प्रोग्राम में शामिल होने का लाभ भी प्राप्त होगा, जिससे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – संक्षिप्त विवरण
स्कॉलरशिप का नाम | फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप फॉर टेक्निकल कोर्सेज 2025 |
किसके द्वारा | फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (एफ एफ ई) |
किसके लिए | इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी व लॉ के विद्यार्थियों के लिए |
उद्देश्य | वित्तीय सहायता सहित अन्य लाभ प्रदान करना |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://ffe.org/ |
अंतिम तिथि | दिसंबर |
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – उद्देश्य
फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा दी रही Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 का उद्देश्य ऐसे होनहार विद्यार्थियों की मदद करना है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी व लॉ के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण पढ़ाई जारी रख पाने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से सम्बंधित विद्यार्थी Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 की आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता, अंतिम तिथि व लाभ सहित अन्य जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – विवरण
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के माध्यम से एमबीबीएस और बीटेक सहित अन्य निर्दिष्ट व्यावसायिक कोर्स करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके तहत हाल ही में 12वीं कक्षा पास करने वाले मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनके ग्रेजुएशन कोर्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन अगस्त से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि दिसंबर माह में है।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – पात्रता मानदंड
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
शैक्षिक योग्यता मानदंड
- आवेदक ने वर्ष 2025 में बीई/बी.टेक, एमबीबीएस, 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.टेक, बीफार्मा और 5-वर्षीय लॉ प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में नामांकन कराया हो।
- आवेदक ने इंटरमीडिएट / हायर सेकेंडरी / प्री-यूनिवर्सिटी / आईएससी / सीबीएसई या अन्य समकक्ष बोर्ड योग्यता परीक्षा (वर्ष 2019 से पहले नहीं) कम से कम 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ पास की हो।
- राज्य/राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की सामान्य/ओपन मेरिट रैंक के आधार पर या राज्य में आयोजित काउंसलिंग के माध्यम से व्यावसायिक डिग्री में प्रवेश लिया हो।
- पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर 3 लाख रुपए से अधिक न हो।
- व्यावसायिक डिग्री पाठ्यक्रमों/संस्थानों में प्रवेश राज्य या राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में दी गई मेरिट रैंक के आधार पर, या राज्य स्तर पर आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया पर आधारित होगा।
नोट: डिप्लोमा प्राप्त विद्यार्थियों को बी.ई., बी.टेक कोर्स में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। बी.आर्क, बीडीएस के विद्यार्थी Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए पात्र नहीं हैं।
आय सम्बन्धी मानदंड
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए आवेदन करने से पहले लाभार्थी को निम्नलिखित आय मानदंड का पालन करना होगा।
- Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए सकल आय प्रति वर्ष 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। साथ ही, अधिकारी परिवार के सदस्य (माता-पिता, भाई-बहन) की शिक्षा और व्यवसाय के साथ-साथ उनके रहने की स्थिति पर भी विचार करेंगे।
- किसी भी कर (टैक्स) की कटौती से पहले की आय सकल आय कहलाती है।
- आवेदक जो परिवार के पहले ऐसे बच्चे हैं जो स्नातक (ग्रेजुएशन) कर रहे हैं उन्हें उन आवेदकों पर प्राथमिकता दी जाएगी जो स्नातक स्तर की पढ़ाई करने वाले परिवार के दूसरे या तीसरे बच्चे हैं।
कर्मचारी के मामले में
- नौकरी कर्मियों को सैलरी स्लिप जमा करना अनिवार्य है।
- व्यक्ति को वेतन पर्ची में आवश्यक कटौती के साथ मूल वेतन और अन्य भत्तों का विवरण देना चाहिए।
- व्यक्ति के नियोक्ता को व्यक्ति द्वारा दावा की गई आय को सत्यापित करना चाहिए।
सेवानिवृत्त या पेंशनभोगी के मामले में
- व्यक्ति को परिवार के सकल वेतन पेंशन को दर्शाने वाले प्राधिकरण/अधिकृत बैंक से पेंशन विवरण प्रस्तुत करना होगा।
- पेंशन विवरण में किए गए कटौतियों के साथ भत्ते शामिल होने चाहिए।
- पेंशनभोगियों को आधिकारिक स्थिति/पदनाम, सेवानिवृत्ति के समय वेतन और जिस कंपनी में उन्होंने काम किया है, के लिए दस्तावेज भी दिखाने होंगे।
- यदि माता-पिता / अभिभावक हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत सेवानिवृत्त हुए हैं तो उन्हें सेवानिवृत्ति लेने का कारण व सेवानिवृत्ति पर प्राप्त एकमुश्त लाभ की संख्या का खुलासा किया जाना चाहिए।
व्यवसाय या स्वरोजगार के मामले में
- व्यवसायी का आय प्रमाण पत्र सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया होना चाहिए, या उसे आयकर रिटर्न जमा करना होगा।
- उम्मीदवार को व्यवसाय की प्रकृति और आकार भी प्रदान करना होगा।
कृषि, किसान या कृषक
- ऐसे मामलों में किसी मान्यता प्राप्त प्राधिकारी से आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी
- प्रस्तुत विवरण में भूमि के आकार, खेती की प्रकृति, भूमि पर उगाई जाने वाली फसलों आदि का विवरण भी प्रदान किया जाना चाहिए।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – लाभ
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के तहत चयनित उम्मीदवारों को स्नातक होने तक प्रति वर्ष 40,000 रुपए की स्कॉलरशिप राशि प्राप्त होगी। इसके अलावा स्कॉलरशिप प्रदाताओं और पूर्व विद्यार्थियों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से प्रशिक्षण, सलाह व मार्गदर्शन प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – आवश्यक दस्तावेज़
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन के समय अपलोड करना आवश्यक है।
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- कॉलेज से बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- रैंक प्रमाण पत्र
- सीट अलॉटमेंट के लिए काउन्सलिंग लेटर
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र या वेतन पर्ची (3 महीने के लिए) या आईटी रिटर्न फॉर्म
- ट्यूशन/हॉस्टल/मैस शुल्क भुगतान रसीदें
- कॉलेज से अनुमानित खर्च का विवरण
- बैंक पासबुक कॉपी
- ई-आधार या मूल आधार कार्ड की स्कैन कॉपी
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – चयन प्रक्रिया
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए आवेदक का चयन निम्नलिखित चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा।
- उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता और वित्तीय आवश्यकता के आधार पर किया जाता है।
- इसके बाद उम्मीदवारों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 – आवेदन प्रक्रिया
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को नीचे दी गई सरल प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले, फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- अब मेन्यू बार में मौजूद प्रोग्राम्स बटन पर क्लिक करें व ड्राप डाउन लिस्ट में से स्कॉलरशिप्स नाम के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- अप्लाई नाउ विकल्प पर क्लिक करें।
- नया पेज खुल जाएगा।
- मांगी गई जानकारी भरें।
- अब अप्लाई पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- विवरण को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरकर सबमिट करें।
- आपको भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखने के लिए विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना चाहिए।
नवीनीकरण आवेदन
- सबसे पहले, फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- अब मेन्यू बार में मौजूद प्रोग्राम्स बटन पर क्लिक करें व ड्राप डाउन लिस्ट में से स्कॉलरशिप्स नाम के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- अब अप्लाई रिन्यूअल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुल जाएगा।
- एक्सेस प्राप्त करने के लिए लॉगिन विवरण दर्ज करें।
- लॉग इन करने के बाद, नवीनीकरण विवरण दर्ज करें।
- अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें।
सम्पर्क विवरण
पता: फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस (इंडिया), नंबर 840, 5वां मेन, इंदिरानगर फर्स्ट स्टेज, बेंगलुरु-560 038, कर्नाटक, भारत।
संपर्क नंबर: +91 (080) 2520-1925
ईमेल आईडी: india_support@ffe.org , scholarships@ffe.org , enquiry@ffe.org
महत्वपूर्ण लिंक
एफ एफ ई की ऑफिशियल वेबसाइट हेतु – यहाँ क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म हेतु – यहाँ क्लिक करें।
रिन्यूअल फॉर्म हेतु – यहाँ क्लिक करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को किन कोर्स को करना चाहिए?
बीई/बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक, एमबीबीएस, बीफार्मा या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स करने वाले विद्यार्थी Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का चयन कैसे किया जाता है ?
Foundation for Excellence Scholarship (FFE) 2025 के लिए विद्यार्थियों का चयन उनके शैक्षणिक प्रदर्शन और पारिवारिक आय के आधार पर फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा किया जाएगा ।
चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं – ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदक की शैक्षणिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद चयन मानदंड के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों स्कॉलरशिप राशि कब मिलेगी?
स्कॉलरशिप राशि का भुगतान फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस द्वारा एक किश्त में मार्च के पहले किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – एल आई सी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप 2025