Home छात्रवृत्ति दशरथ मांझी कौशल विकास योजना – महादलित युवक-युवतियों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण
दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना – महादलित युवक-युवतियों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

by Sadhana Soni

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना ‘माउण्टेन मैन’ और करिश्माई शख्स दशरथ मांझी को समर्पित है, जिनकी कठोर 22 वर्षों के निरंतर परिश्रम एवं अपार हौसला के सामने पहाड़ भी नतमस्तक हो गया। दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में महादलित वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न कोर्स/ट्रेडों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

यह विकास योजना बिहार महादलित विकास मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत एक लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए 14 से 18 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है। 

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  संक्षिप्त विवरण

Table of Contents

योजना का नाम दशरथ मांझी कौशल विकास योजना
किसके द्वारा   बिहार महादलित विकास मिशन
विभाग    अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग 
किसके लिए 14 से 18 वर्ष के महादलित युवकयुवतियों के लिए
लाभ   निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://bmvm.bihar.gov.in/

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महादलित युवक-युवतियों को रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु सक्षम बनाना है।

नोट:- बिहार की 22 अनुसूचित जातियां महादलित वर्ग की श्रेणी में शामिल है, जो इस प्रकार है:

                                                                                         महादलित श्रेणी
बंतार दबगर धारी
भोगता धोबी धारही
बौरी डोम घासी
भुईया धनगड  हलालखोर
चमार पासवान या दुसाध हरि
मोची कंजर मेहतर
चौपाल कुररियार भंगी और लालबेगी

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  – योग्यता मानदंड  

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। 

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • 5वीं, 8वीं व 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। 
  • केवल महादलित वर्ग के युवक-युवतियां इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  – विभिन्न कोर्स/प्रशिक्षण हेतु निर्धारित योग्यता 

इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवार रोजगारपरक व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे – ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर स्टाइलिंग लेवल-1, इंटीग्रेटेड कोर्स इन हेयर स्किन एंड मेकअप, लेदर एंड रेक्सिन गुड्समेकर, इंडस्ट्रियल सेविंग मशीन ऑपरेटर, प्लंबिंग, आर्टिस्ट, असिस्टेंट कैमरा मैन, डेंटल हाईजीन असिस्टेंट आदि में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों (कोर्स/ट्रेड) के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न हैं।

कोर्स/प्रशिक्षण न्यूनतम आयु सीमा शैक्षिक योग्यता जिलों की संख्या
ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर स्टाइलिंग लेवल-1 14 वर्ष 10वीं कक्षा पास 38
इंटीग्रेटेड कोर्स इन हेयर स्किन एंड मेकअप 14 वर्ष 8वीं कक्षा पास 38
लेदर एंड रेक्सिन गुड्समेकर 14 वर्ष 5वीं कक्षा पास 10
इंडस्ट्रियल सेविंग मशीन ऑपरेटर 14 वर्ष 8वीं कक्षा पास 27
प्लंबिंग 18 वर्ष 5वीं कक्षा पास 16
आर्टिस्ट  18 वर्ष 10वीं कक्षा पास 28
असिस्टेंट कैमरा मैन  18 वर्ष 10वीं कक्षा पास 38
डेंटल हाईजीन असिस्टेंट 14 वर्ष 10वीं कक्षा पास 2

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  – लाभ

इस योजना के अंतर्गत चयनित युवकयुवतियों को विभिन्न कोर्स/ट्रेडों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा 100 रुपए की छात्रवृत्ति प्रति प्रशिक्षण दिवस प्रदान की जाएगी। संस्था के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पाठ्यसामग्री/टूल किट उपलब्ध करवाया जाएगा।

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  – आवश्यक दस्तावेज 

इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है। 

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण (अंकसूची)
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • पहचान प्रमाण पत्र

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना 2023  – आवेदन प्रक्रिया

इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार www.mahadalitmission.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन के बाद वेब-जनित (वेबसाइट से) आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें। आवेदन प्रिंट आउट के साथ शैक्षिक दस्तावेज व अन्य प्रमाण पत्रों के साथ उम्मीदवार का एक फोटो व बैंक विवरण संलग्न कर जिला कल्याण अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी के कार्यालय जाकर जमा कर दें।

महत्वपूर्ण लिंक 

आवेदन हेतु लिंक 

ऑफिशियल वेबसाइट

संपर्क विवरण 

बिहार महादलित विकास मिशन 

पांचवीं मंजिल, भूमि विकास बैंक, बुद्ध मार्ग, पटना। 

फोन नंबर – (0612) 2215082, 2230038 

ईमेल – bmvy.hq@bmvy.org

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – दशरथ मांझी कौशल विकास योजना क्या है?

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojna महादलित वर्ग के उत्थान के उद्देश्य से बिहार महादलित विकास मिशन के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है। इसके अंतर्गत राज्य के जिलों में महादलित वर्ग के युवक-युवतियों को विभिन्न कोर्स/ट्रेडों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 

प्रश्न – महादलित वर्ग में कौन-कौन आते (शामिल) हैं?

बिहार की 22 अनुसूचित जातियां महादलित वर्ग के श्रेणी में शामिल है, जो इस प्रकार है: बंतार, बौरी, भोगता, भुईया, चमार, मोची, चौपाल, दबगर, धोबी, डोम, धनगड, (पासवान) दुसाध, कंजर, कुररियार, धारी, धारही, घासी, हलालखोर, हरि, मेहतर, भंगी और लालबेगी आते हैं।

प्रश्न – दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojna के लिए 14 से 18 वर्ष के सभी युवक-युवतियां जो बिहार के मूल निवासी हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न – क्या दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लिए लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojna के लिए लड़कियां भी आवेदन कर सकती हैं। 

प्रश्न – दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojna के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार www.mahadalitmission.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न – दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत किस क्षेत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता है?

इस योजना के माध्यम से ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर स्टाइलिंग लेवल-1, इंटीग्रेटेड कोर्स इन हेयर स्किन एंड मेकअप, लेदर एंड रेक्सिन गुड्समेकर, इंडस्ट्रियल सेविंग मशीन ऑपरेटर, प्लंबिंग, आर्टिस्ट, असिस्टेंट कैमरा मैन, डेंटल हाईजीन असिस्टेंट आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें – बीपीएल श्रेणी के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप 2023 – शिक्षा के पथ में समृद्धि की दिशा

You may also like